RRB NTPC Exam 2025 Practice SET 11 : आरआरबी एनटीपीसी की तैयारी कर रहे हो और अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए अगर आप प्रैक्टिस सेट की तलाश कर रहे हो तो अब आप सभी का तलाश खत्म हो चुकी है क्योंकि आज हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं आरआरबी एनटीपीसी के महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रेक्टिस सेट इसके अंदर दिए गए सभी प्रश्न Polity विषय के हैं।

रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा में कंपटीशन बहुत ही ज्यादा है परंतु अगर आप भी रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा की तैयारी बेहतर करना चाहते हो तो आप सभी को सही दिशा में तैयारी करनी होगी आप सभी को रोजाना प्रैक्टिस सेट करने होंगे आप सभी को रोजाना प्रैक्टिस सेट में जो भी प्रश्न गलत हो रहे हैं उन सभी प्रश्नों का को याद करना होगा और एक प्रैक्टिस सेट को दो से तीन बार करना चाहिए।
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RRB NTPC Exam 2025 Practice SET 11
Q. किस संशोधन में नीति निदेशक तत्वों को मौलिक अधिकारों पर वरीयता दी गई?
Ans. 42वां संशोधन
Q. 92वें संशोधन द्वारा 8वीं अनुसूची में कौन सी भाषा शामिल नहीं की गई?
Ans. कंकणी
Q. 96वां संशोधन का उद्देश्य क्या था?
Ans. “उड़िया” के स्थान पर “ओड़िया” शब्द का प्रयोग
Q. किस संविधान संशोधन द्वारा केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में OBC के लिए 27% आरक्षण की व्यवस्था की गई?
Ans. 93वां संविधान संशोधन
Q. संविधान का 99वां संशोधन किससे संबंधित है?
Ans. राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) की स्थापना
Q. वर्तमान में, संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएं सम्मिलित हैं?
Ans. 22
Q. संविधान के अनुच्छेद 348(1) के अनुसार उच्च न्यायालयों में किस भाषा का उपयोग होता है?
Ans. अंग्रेजी
Q. भारतीय संविधान के हिंदी को संघ की आधिकारिक भाषा का किस अनुच्छेद के तहत घोषित किया गया?
Ans. अनुच्छेद 343
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया है?
Ans. अनुच्छेद 343(1)
Q. संविधान लागू होने के बाद कितने वर्षों तक अंग्रेजी को सहायक भाषा माना गया?
Ans. 15 वर्ष
Q. अनुच्छेद 344(1) और 351 के अनुसार कितनी भाषाओं को मान्यता दी गई है?
Ans. 22
Q. हिंदी को राजभाषा घोषित करने के लिए किस स्वतंत्रता सेनानी को याद किया जाता है?
Ans. पुरुषोत्तम दास टंडन
Q. राजभाषा अधिनियम की धारा 3 के तहत अंग्रेजी के प्रयोग को किस वर्ष लागू किया गया?
Ans. 1965
Q. भारतीय संविधान के अनुसार कितनी भाषाओं को कार्यकारी भाषा का दर्जा प्राप्त है?
Ans. 22
Q. गोवा की राजकीय / कार्यकारी भाषा क्या है?
Ans. कोंकणी
Q. नागालैंड की राजकीय भाषा क्या है?
Ans. अंग्रेजी
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति होती है?
Ans. अनुच्छेद 76
Q. भारतीय संविधान में नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के किस हिस्से और राज्यों की आय एवं व्यय के लेखा परीक्षण की जिम्मेदारी सौपी गई है?
Ans. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
Q. भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा महान्यायवादी कौन थे?
Ans. मोतीलाल चिमनलाल सीतलवाड़
Q. केंद्र और राज्यों की विधायी सभाओं के लेखा परीक्षण का संवैधानिक अधिकार किसके पास होता है?
Ans. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
Q. भारत सरकार का पहला विधि अधिकारी कौन होता है?
Ans. अटॉर्नी जनरल
Q. संघ और केंद्र सरकार के खातों के संबंध में संवैधानिक शक्तियों और कर्तव्यों का प्रयोग नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा किया जाता है?
Ans. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
Q. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 76 नियुक्तियों में से किससे संबंधित है?
Ans. अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति
Q. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) का सामान्य कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
Ans. 6 वर्ष
Q. कम्युनिस्ट इंटरनेशनल के गठन हेतु स्थापित मंच में शामिल प्रथम भारतीय कौन थे?
Ans. मानवेन्द्र नाथ रॉय
Q. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल का दर्जा प्राप्त करने के लिए आम या विधानसभा चुनावों में किन्हीं-ही चार राज्यों में वैध मतों का कितना प्रतिशत प्राप्त करना आवश्यक है?
Ans. 6%
Q. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त करने हेतु कम से कम तीन अलग-अलग राज्यों में लोकसभा की कितनी प्रतिशत सीटें जीतना आवश्यक है?
Ans. 2%
Q. मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के संस्थापक कौन थे?
Ans. लालडेंगा
Q. आम आदमी पार्टी का गठन किस वर्ष में किया गया था?
Ans. 2012
RRB NTPC Exam 2025 Practice Set 11 PDF

अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।