Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Today’s Current Affairs in Hindi – 20 April 2025 | Daily Current Affairs One liner hindi mcq

20 April Current Affairs in Hindi : SSC, RRB, UPSC, बैंकिंग परीक्षाओं के लिए आज के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें हमने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स तयार किया है।

Today’s Current Affairs in Hindi - 20 April 2025 | Daily Current Affairs One liner hindi mcq
Today’s Current Affairs in Hindi – 20 April 2025 | Daily Current Affairs One liner hindi mcq

Today Current Affairs in Hindi आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 15 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।

यहां पर आप का 20 April करंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और Test देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।

20 April Current Affairs in Hindi

1. हाल ही में विश्व चागास रोग दिवस 14 अप्रैल को मनाया गया है

2. हाल ही में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय ने नई दिल्ली में फिल्म फॉरेंसिक पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया है

3. हाल ही में जापान देश की जनसंख्या में लगातार 14 वे साल गिरावट देखी गई है

4. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भुवनेश्वर में अत्यधिक अनुसंधान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है

5. हाल ही में पीएम मोदी ने हरियाणा में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी है

6. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित डॉ भीमराव अंबेडकर वन्य जीव अभ्यारण सागर जिले में स्थित है

7. हाल ही में T20 में 100 अर्धशतक पूरे करने वाले पहले भारतीय विराट कोहली बने हैं

8. हाल ही में SC वर्गीकरण अधिनियम लागू करने वाला पहला राज्य तेलंगाना बना है

9. हाल ही में लेजर निर्देशित हथियार प्रणाली का प्रशिक्षण करने वाला चौथा देश भारत बना है

10. हाल ही में जीन मार्स का निधन हुआ है वह अभिनेत्री थी

11. हाल ही में तेलंगाना राज्य सरकार ने भू भारती अधिनियम और भू भारती भूमि पोर्टल का शुभारंभ किया है

12. हाल ही में मोंटे कार्लो मास्टर्स 2025 टाइटल कार्लोस अल्कराज़ ने जीता है

13. हाल ही में सौरव गांगुली को आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति का पुनः अध्यक्ष नियुक्त किया गया

14. हाल ही में पी शिवकामी को वर्चोल दलित साहित्य पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है

15. हाल ही में हरियाणा राज्य सरकार ने पिछड़े बच्चों के लिए 100% स्कॉलरशिप का ऐलान किया है

20 अप्रैल 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज

0%
57

Current Affairs in Hindi - 20 April 2025

Q. हाल ही में विश्व चागास रोग दिवस कब मनाया गया है

Q. हाल ही में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय ने कहां फिल्म फॉरेंसिक पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया है

Q. हाल ही में किस देश की जनसंख्या में लगातार 14 वे साल गिरावट देखी गई है

Q. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहां अत्यधिक अनुसंधान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है

Q. हाल ही में पीएम मोदी ने किस राज्य में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी है

Q. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित डॉ भीमराव अंबेडकर वन्य जीव अभ्यारण किस जिले में स्थित है

Q. शादी में T20 में 100 अर्धशतक पूरे करने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं

Q. हाल ही में SC वर्गीकरण अधिनियम लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है

Q. हाल ही में लेजर निर्देशित हथियार प्रणाली का प्रशिक्षण करने वाला चौथा देश कौन बना है

Q. हाल ही में जीन मार्स का निधन हुआ है वह कौन थी

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भू भारती अधिनियम और भू भारती भूमि पोर्टल का शुभारंभ किया है

Q. हाल ही में मोंटे कार्लो मास्टर्स 2025 टाइटल किसने जीता है

Q. हाल ही में किस आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति का पुनः अध्यक्ष नियुक्त किया गया

Q. हाल ही में किस वर्चोल दलित साहित्य पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पिछड़े बच्चों के लिए 100% स्कॉलरशिप का ऐलान किया है

Your score is

The average score is 76%

0%

Premium Free Test – Click Here

1000+ Test Series – Click Here

All Subject Test Series – Click Here

Special Test Series Govt. Jobs – Click HERE 

20 April Current Affairs MCQs in Hindi

Q. हाल ही में विश्व चागास रोग दिवस कब मनाया गया है

A. 12 अप्रैल
B. 13 अप्रैल
C. 14 अप्रैल
D. 15 अप्रैल

Ans C

अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस 12 अप्रैल को मनाया जाता है
11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है

Q. हाल ही में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय ने कहां फिल्म फॉरेंसिक पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया है

A. नई दिल्ली
B. जयपुर
C. देहरादून
D. लखनऊ

Ans A

Q. हाल ही में किस देश की जनसंख्या में लगातार 14 वे साल गिरावट देखी गई है

A. चीन
B. अमेरिका
C. जापान
D. कतर

Ans C

Q. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहां अत्यधिक अनुसंधान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है

A. कोलकाता
B. भुवनेश्वर
C. कटक
D. शिमला

Ans B

Q. हाल ही में पीएम मोदी ने किस राज्य में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी है

A. असम
B. उत्तर प्रदेश
C. उत्तराखंड
D. हरियाणा

Ans D

Q. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित डॉ भीमराव अंबेडकर वन्य जीव अभ्यारण किस जिले में स्थित है

A. सागर
B. ग्वालियर
C. भोपाल
D. रीवा

Ans A

Q. शादी में T20 में 100 अर्धशतक पूरे करने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं

A. रोहित शर्मा
B. सुरेश रैना
C. विराट कोहली
D. महेंद्र सिंह धोनी

Ans C

Q. हाल ही में SC वर्गीकरण अधिनियम लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है

A. तेलंगाना
B. असम
C. नागालैंड
D. केरल

Ans A

Q. हाल ही में लेजर निर्देशित हथियार प्रणाली का प्रशिक्षण करने वाला चौथा देश कौन बना है

A. भारत
B. चीन
C. पाकिस्तान
D. मलेशिया

Ans A

Q. हाल ही में जीन मार्स का निधन हुआ है वह कौन थी

A. अभिनेत्री
B. राजनेता
C. पत्रकार
D. खिलाड़ी

Ans A

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भू भारती अधिनियम और भू भारती भूमि पोर्टल का शुभारंभ किया है

A. तेलंगाना
B. हरियाणा
C. असम
D. केरल

Ans A

Q. हाल ही में मोंटे कार्लो मास्टर्स 2025 टाइटल किसने जीता है

A. कार्लोस अल्कराज़
B. स्टीफेन डॉक
C. नोवाक जोकोविच
D. स्टीफनिस सियासीराज

Ans A

Q. हाल ही में किस आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति का पुनः अध्यक्ष नियुक्त किया गया

A. सचिन तेंदुलकर
B. कपिल देव
C. सुनील गावस्कर
D. सौरव गांगुली

Ans D

Q. हाल ही में किस वर्चोल दलित साहित्य पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है

A. पी श्रीरामुलु
B. पी शिवकामी
C. शिव रेड्डी
D. विनीत कुमार मिश्रा

Ans B

वर्ष 2024 का ज्ञानपीठ पुरस्कार विनोद कुमार शुक्ल को दिया जाएगा
दलाई लामा ने शांति और स्थिरता के लिए गोल्ड मरकरी पुरस्कार जीता

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पिछड़े बच्चों के लिए 100% स्कॉलरशिप का ऐलान किया है

A. हरियाणा
B. असम
C. मिजोरम
D. उत्तराखण्ड

Ans A

रोजाना सरकारी नौकरी से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स की जानकारी पाने के लिए Ghantajob.Com के साथ जुड़े रहे

Subham Kumar

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top