Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

12 April Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs One liner hindi mcq

12 April Current Affairs in Hindi : Today Current Affairs in Hindi  SSC, RRB, UPSC, बैंकिंग परीक्षाओं के लिए आज के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें हमने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स तयार किया है।

12 April Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs One liner hindi mcq
12 April Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs One liner hindi mcq

Today Current Affairs in Hindi आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 15 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।

यहां पर आप का 12 April करंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और Test देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।

12 April Current Affairs Quiz in Hind | Daily Current Affairs In Hindi MCQs

0%
5

12 April Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में RBI ने ब्याज दरों में कितने प्रतिशत की कटौती करके वर्तमान में 6% कर दिया है?

Q. भारत में इलेक्ट्रॉनिक सामानों का घरेलू उत्पादन बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में कितने रुपये हो गया है?

Q. हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने किस राज्य में एक विश्व स्तरीय पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स स्थापित करने की घोषणा की है?

Q. प्रधानमंत्री कहाँ तबला, पेंटिंग, ठंडाई, तिरंगा बर्फी सहित विभिन्न स्थानीय वस्तुओं और उत्पादों को जीआई टैग प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे?

Q. हाल ही में भारत और किस देश के मध्य पर्यटन सहयोग पर संयुक्त कार्य समूह की चौथी बैठक आयोजित की गयी है?

Q. प्रतिवर्ष किस तारीख को भारत में "राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस" मनाया जाता है?

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण अभियान के तहत “भगीरथ ऐप” लॉन्च किया है?

Q. श्रम बल सर्वेक्षण के अनुसार, वर्ष 2024 में बेरोजगारी दर घटकर कितने प्रतिशत हो गई है?

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस देश से 26 राफेल-एम जेट खरीदने के लिए 63,000 करोड़ रुपये के सौदे को मंजूरी दी है?

Q. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़ा 2025 का थीम क्या है?

Your score is

The average score is 70%

0%

Premium Free Test – Click Here

1000+ Test Series – Click Here

All Subject Test Series – Click Here

Special Test Series Govt. Jobs – Click HERE 

Today Current Affairs in Hindi | 12 April Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में RBI ने ब्याज दरों में कितने प्रतिशत की कटौती करके वर्तमान में 6% कर दिया है?

A. 0.25%
B. 0.35%
C. 0.50%
D. 0.75%

Ans. A

Q. भारत में इलेक्ट्रॉनिक सामानों का घरेलू उत्पादन बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में कितने रुपये हो गया है?

A. 5.52 लाख करोड़
B. 7.52 लाख करोड़
C. 9.52 लाख करोड़
D. 11.52 लाख करोड़

Ans. C

Q. हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने किस राज्य में एक विश्व स्तरीय पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स स्थापित करने की घोषणा की है?

A.ओड़िशा
B.केरल
C.तमिलनाडु
D.कर्नाटक

Ans. A

Q. प्रधानमंत्री कहाँ तबला, पेंटिंग, ठंडाई, तिरंगा बर्फी सहित विभिन्न स्थानीय वस्तुओं और उत्पादों को जीआई टैग प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे?

A. अयोध्या
B. वाराणसी
C. उज्जैन
D. जबलपुर

Ans. B

Q. हाल ही में भारत और किस देश के मध्य पर्यटन सहयोग पर संयुक्त कार्य समूह की चौथी बैठक आयोजित की गयी है?

A. जापान
B. इजराइल
C. अमेरिका
D. ब्रिटेन

Ans. A

Q. प्रतिवर्ष किस तारीख को भारत में “राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस” मनाया जाता है?

A.09 अप्रैल
B.10 अप्रैल
C.11 अप्रैल
D.12 अप्रैल

Ans. C

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण अभियान के तहत “भगीरथ ऐप” लॉन्च किया है?

A.उत्तर प्रदेश
B.पंजाब
C.उत्तराखंड
D.बिहार

Ans. C

Q. श्रम बल सर्वेक्षण के अनुसार, वर्ष 2024 में बेरोजगारी दर घटकर कितने प्रतिशत हो गई है?

A.3.2%
B.4.9%
C.5.8%
D.6.5%

Ans. B

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस देश से 26 राफेल-एम जेट खरीदने के लिए 63,000 करोड़ रुपये के सौदे को मंजूरी दी है?

A.चीन
B.ब्रिटेन
C.फ्रांस
D.जापान

Ans. C

Q. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़ा 2025 का थीम क्या है?

A.”स्वच्छ एवं हरित भारत तथा अपशिष्ट से धन”
B.”सभी के लिए पौष्टिक आहार”
C.”स्वच्छ जल, सुंदर आंगन”
D. “शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन”

Ans. D

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया होगा आपने इस ऑनलाइन टेस्ट में ज्यादा से ज्यादा स्कोर क्या होगा अगर आपने ज्यादा स्कोर नहीं किया तो आप सभी दोबारा से टेस्ट जरूर दें इससे आप इन सभी प्रश्नों को याद भी कर पाएंगे और टेस्ट में अच्छा स्कोर भी कर पाएंगे इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Subham Kumar

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top