Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRB NTPC Under Graduate 2025 Practice Set 1 (Moderate Level)

RRB NTPC Under Graduate 2025 Practice Set 1: आरआरबी एनटीपीसी की तैयारी अगर आप भी कर रहे हो तो यह प्रैक्टिस सेट आप सभी की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आजकल परीक्षा में कंपटीशन बहुत ही ज्यादा है इसलिए आप सभी को और भी बेहतर तरीके से तैयारी करनी चाहिए आप सभी को RRB NTPC का पूरा सिलेबस अच्छे से करना चाहिए आज हम सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रेक्टिस सेट लेकर आए हैं.

प्रैक्टिस सेट को स्टार्ट करके आप सभी अपनी स्ट्रैंथ को और भी मजबूत कर सकते हो और परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त कर सकते हो.

RRB NTPC Under Graduate 2025 Practice Set 1 (Moderate Level)
RRB NTPC Under Graduate 2025 Practice Set 1 (Moderate Level)
0%
7

गवर्नर जनरल और वायसराय से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test

Q. भारत में पुलिस का जनक किसे माना जाता है ?

Q. बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था

Q. भारत में प्रशासनिक सेवा(सिविल सर्विसेज) का जनक माना जाता है

Q. भारत की आजादी के समय भारत का वायसराय कौन था

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वायसराय के कार्यकाल में हुआ था

Q. कलकत्ता, बंबई और मद्रास विश्वविद्यालयों की स्थापना 1875 ई • को किस वायसराय के कार्यकाल में हुआ था

Q. 1911 को भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली लाया गया। उस समय भारत का वायसराय कौन था

Q. जेम्स एंड्रू रामसे भारत के किस गवर्नर जनरल का असली नाम था ?

Q. भारत में पहली रेलवे की अवधि के दौरान रखी गई थीं?

Q. विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किसके शासन में लागू किया गया था ?

Q. किस गवर्नर जनरल ने दास प्रथा को समाप्त कर दिया था ?

Q. अपने शासन काल में किस वायसराय की हत्या हुई ?

Q. निम्न में से किसने बंगाल में दोहरी सरकार प्रणाली को समाप्त किया ?

Q. भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की ?

Q. महाभियोग के लिए किस गवर्नर जनरल पर मुकदमा चलाया गया ?

Q. तीसरा एंग्लो मराठा युद्ध किस्से संबंधित है ?

Q. 1802 की बेसिन की संधि पर हस्ताक्षर किसके बीच हुई थी ?

Q. 'श्रीरंगपट्टम की संधि' टीपू सुल्तान और निम्न के मध्य हुई थी -

Q. किसके प्रशासन के तहत 'भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण' का कार्य शुरू हुआ?

Q. निम्नलिखित में से कौन सा विश्वविद्यालय लॉर्ड डलहौजी द्वारा स्थापित नहीं किया गया था?

Q. 'बंगाल का विभाजन ' वर्ष 1905 में किसकी अध्यक्षता में हुआ था ?

Q. भारत के 'आखिरी ब्रिटिश वायसराय' कौन था?

Q. 'सती प्रथा' को किसके द्वारा समाप्त कर दिया गया था?

Q. 'सविनय अवज्ञा आंदोलन के शुभारंभ के दौरान भारत के गवर्नर-जनरल कौन थे?

Q. निम्न में से किसने 1911 में रास बिहारी बोस की अध्यक्षता वाली दिल्ली षड्यंत्र मामले में हत्या के प्रयास का लक्ष्य रखा था?

Your score is

The average score is 47%

0%

 Premium Free Test Click Here
 All Subject Test SeriesClick Here 

Answers to the RRB NTPC Under Graduate 2025 Practice Set 1

प्रश्न – भारत में पुलिस का जनक किसे माना जाता है ?

उत्तर – लॉर्ड कार्नवालीस

प्रश्न – बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था

उत्तर – वारेन हेस्टिंग्स

प्रश्न – भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?

उत्तर – विलियम बैंटिक

प्रश्न – “इंकलाब जिंदाबाद” का नारा किसने दिया?

उत्तर – भगत सिंह

प्रश्न – कांग्रेस के किस अधिवेशन में पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव रखा था

उत्तर – लाहौर

प्रश्न – भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी

उत्तर – 1985

प्रश्न – सविनय अवज्ञा आंदोलन कब प्रारम्भ हुआ था?

उत्तर – 1930

प्रश्न – रेबीज का टीका किसने बनाया?

उत्तर – लुई पाश्चर ने

प्रश्न – सबसे कम उम्र में राष्ट्रपति पद को सुशोभित करनेवाले व्यक्ति कौन थे?

उत्तर – नीलम संजीव रेड्डी

प्रश्न – सारनाथ में बुद्ध का प्रथन प्रवचन कहलाता है-

उत्तर – धर्मचक्रप्रवर्तन

प्रश्न – बौद्ध धर्म ने समाज के निम्न वर्गों पर महत्त्वपूर्ण प्रभाव डाला-

उत्तर – महिला और शुद्र

प्रश्न – बुद्ध के गृहत्याग का प्रतीक है-

उत्तर –  घोड़

प्रश्न – आकाश का रंग नीला किस प्रक्रिया के कारण होता है

उत्तर – प्रकाश का प्रकीर्णन

प्रश्न – न्यूयॉर्क किस नदी के तट पर स्थित है?

उत्तर – हडसन के तट पर

प्रश्न – भारत के किस राज्य में चन्दन का सर्वाधिक उत्पादन होता है?

उत्तर – कर्नाटक राज्य में

प्रश्न – चीन की मुद्रा कौनसी है ?

उत्तर – युआन

प्रश्न – रेडक्रॉस के संस्थापक कौन हैं ?

उत्तर – हेनरी डूनांट

प्रश्न – भारत में कर्मचारी राज्य बीमा योजना किस वर्ष प्रारंभ की गई थी

उत्तर – 1952

प्रश्न – गुजरात का जनक किसे माना जाता है

उत्तर – रवि शंकर महाराज

प्रश्न – भारत में पहला रेडियो प्रसारण कब हुआ?

उत्तर – 1923

प्रश्न – सिन्धु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य फसल क्या थी ?

उत्तर – गेहूं और जौ

प्रश्न – भारत में प्रशासनिक सेवा(सिविल सर्विसेज) का जनक माना जाता है

उत्तर – लार्ड कार्नवालिस

प्रश्न – भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया था ?

उत्तर – सर सीरिल रेडक्लिफ

प्रश्न – किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ ?

उत्तर – 1930 में

प्रश्न – सैडलर आयोग का संबंध किससे था ?

उत्तर – शिक्षा

RRB NTPC Under Graduate 2025 Practice Set 1

RRB NTPC Under Graduate 2025 Practice Set 1
RRB NTPC Under Graduate 2025 Practice Set 1

अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने टेस्ट में अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Subham Kumar

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top