4/5 - (4 votes)

RRB NTPC Exam 2025 General knowledge Test Questions and Answers : नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रेक्टिस सेट लेकर आए हैं अगर आप भी रेलवे एनटीपीसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आप सभी को बता दो उसमें सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है अगर आप सामान्य ज्ञान को सही तरीके से नहीं पढ़ोगे तो आप सभी परीक्षा में ज्यादा स्कोर नहीं कर पाओगे परीक्षा में अच्छे स्कूल करने के लिए आप सभी को सामान्य ज्ञान की और ज्यादा ध्यान देना चाहिए इसलिए आज हम सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों का प्रेक्टिस सेट लेकर आए हैं |

RRB NTPC Exam 2025 General knowledge Test Questions and Answers
RRB NTPC Exam 2025 General knowledge Test Questions and Answers

रेलवे एनटीपीसी परीक्षा में कंपटीशन बहुत ही ज्यादा है लेकिन अगर आप सभी ध्यानपूर्वक अपनी तैयारी बेहतर तरीके से करेंगे तो आप सभी परीक्षा में सफल जरूर होंगे इसलिए आज हम आप सभी के लिए यह प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं |

RRB NTPC Exam 2025 General knowledge Test Questions and Answers

0%
195

RRB NTPC Exam 2025 GK Questions Quiz

Q. 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नानासाहेब कि विद्रोहीसेना को पराजित करने वाले ब्रिटिश अधिकारियों में से एक कौन था

Q. मौर्य काल के दौरान किसी अधिकारी को आकराध्यक्ष के नाम से जाना जाता था

Q. मुंबई पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम द्वारा प्रतिवर्ष किस माह में एलिफेंटा महोत्सव का आयोजन किया जाता है

Q. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों का विकास कार्यक्रम वर्ष में आरंभ किया गया था

Q. भारतीय हस्तशिल्प पर ब्रिटिश नीतियों का प्रमुख प्रभाव क्या था

Q. चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं उस पथ का निरूपण करती हैं जिस पर

Q. शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में शामिल करने के लिए संविधान के किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया

Q. वृताकार पथ पर गतिमान कण के रैखिक वेग़ को स्थिर रखते हुए जैसे-जैसे वृताकार पथ की त्रिज्या घटती है अब केंद्रीय तरण

Q. भारत में कौन सी एजेंसी पंचवर्षीय योजनाएं तैयार करने के लिए जिम्मेदार हैं

Q. काराकोरम पर्वत माला किस क्षेत्र में स्थित है

Q. औद्योगिक क्षेत्र में उदारीकरण का एक प्रभाव क्या है

Q. 1991 में किस वित्त मंत्री ने सुधारो की एक श्रृंखला शुरू की जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था को मुक्त किया और देश को मजबूत विकास पथ पर आगे बढ़ाया

Q. जब कपास और रबड़ को एक साथ रगड़ा जाता है तो क्या परिणाम होगा

Q. मणिपुर संगाई महोत्सव जिसका नाम इस राज्य के राजकीय पशु संगाई के नाम पर रखा गया है की शुरुआत किस वर्ष से हुई थी

Q. भारतीय संविधान के अनुसार भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है

Q. कौन सा पर्वतीय दर्रा भारत को चीन से जोड़ता है

Q. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है

Q. प्राकृतिक चयन के सिद्धान्त का प्रतिपादक का नाम क्या है

Q. हिंदी दिवस कब मनाया जाता हैं

Q. 2011 की जनगणना के अनुसार किस शासित प्रदेश का लिंगानुपात सबसे अधिक है?

Q. ____के लिए रासायनिक सूत्र H2SO4 है।

Q. क्रिकेट विश्व कप 1983 के फाइनल मैच में निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक रन बनाए थे?

Q. 19 स्वतंत्रता के समय भारत की लगभग __ प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निर्भर थी।

Q. विटामिन C एक है।

Q. त्रिशूर पूरम उत्सव निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया जाता है

Q. भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग में मूल अधिकार सन्निहित हैं?

Q. भारत की पहली पंचवर्षी योजना__ में शुरू की गई थी?

Your score is

The average score is 48%

0%

100+ GK Practice SetClick Here
Reasoning Questions TestClick Here
Topic Wise English Mock TestClick Here
Math Questions TestClick HERE 

Railway RRB NTPC 2025 Graduate Level Practice SET-1 for CBT

RRB NTPC Exam 2025 General knowledge Test Questions and Answers

Q. 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नानासाहेब कि विद्रोहीसेना को पराजित करने वाले ब्रिटिश अधिकारियों में से एक कौन था

A. मेजर जनरल हैवलॉक
B. जॉन निकोलेशन
C. हेनरी लॉरेंस
D. जनरल हूं रोज

Ans A

Q. मौर्य काल के दौरान किसी अधिकारी को आकराध्यक्ष के नाम से जाना जाता था

A. कृषि के प्रभारी अधिकारी
B. लोहे के अधीक्षक
C. बाजार के अधीक्षक
D. खानों के अधीक्षक

Ans D

Q. मुंबई पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम द्वारा प्रतिवर्ष किस माह में एलिफेंटा महोत्सव का आयोजन किया जाता है

A. जनवरी
B. फरवरी
C. मार्च
D. अप्रैल

Ans B

Q. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों का विकास कार्यक्रम वर्ष में आरंभ किया गया था

A. 1980
B. 1982
C. 1985
D. 1990

Ans B

Q. भारतीय हस्तशिल्प पर ब्रिटिश नीतियों का प्रमुख प्रभाव क्या था

A. उन्नतीसील निर्यात बाजार
B. स्वदेशी उद्योगो को समर्थन
C. ब्रिटिश वस्तुओं से प्रतिस्पर्धा के कारण गिरावट
D. परंपरागत शिल्प का आधुनिकरण

Ans C

Q. चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं उस पथ का निरूपण करती हैं जिस पर

A. एक मुक्त प्रोटॉन गति करेगा
B. एक परिकल्पित मुक्त दक्षिण ध्रुवीय गति करेगा
C. एक परिकल्पित मुक्त उत्तर ध्रुव गति करेगा
D. एक मुक्त इलेक्ट्रॉन गति करेगा

Ans C

Q. शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में शामिल करने के लिए संविधान के किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया

A. अनुच्छेद 21
B. अनुच्छेद 19
C. अनुच्छेद 18
D. अनुच्छेद 30

Ans A

Q. वृताकार पथ पर गतिमान कण के रैखिक वेग़ को स्थिर रखते हुए जैसे-जैसे वृताकार पथ की त्रिज्या घटती है अब केंद्रीय तरण

A. बढ़ता जाता है
B. शुरू में घटता है और फिर बढ़ता है
C. घटता जाता है
D. परिवर्तित रहता है

Ans A

Q. भारत में कौन सी एजेंसी पंचवर्षीय योजनाएं तैयार करने के लिए जिम्मेदार हैं

A. राष्ट्रीय विकास परिषद
B. वित्त मंत्रालय
C. भारतीय रिजर्व बैंक
D. योजना आयोग

Ans D

Q. काराकोरम पर्वत माला किस क्षेत्र में स्थित है

A. उत्तरी भारत
B. दक्षिणी भारत
C. उत्तर पूर्वी भारत
D. पूर्वी भारत

Ans A

Q. औद्योगिक क्षेत्र में उदारीकरण का एक प्रभाव क्या है

A. सरकार का पूर्ण नियंत्रण
B. प्रतिस्पर्धा में वृद्धि
C. रोजगार के कम अवसर
D. आयत करो में वृद्धि

Ans B

Q. 1991 में किस वित्त मंत्री ने सुधारो की एक श्रृंखला शुरू की जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था को मुक्त किया और देश को मजबूत विकास पथ पर आगे बढ़ाया

A. यशवंत सिन्हा
B. मनमोहनसिंह
C. पी चिदंबरम
D. चंद्रशेखर

Ans B

Q. जब कपास और रबड़ को एक साथ रगड़ा जाता है तो क्या परिणाम होगा

A. रबर धनात्मक रूप से आवेशित होगा और कपास ऋण आत्मक रूप से आवेशित होगा
B. कपास और रबड़ ऋणात्मक रूप से आवेशित होंगे
C. कपास धनात्मक रूप से आवश्यक होता रबड़ ऋणात्मक रूप से आवेशित होगा
D. कपास और रबड़ धनात्मक रूप से आवेशित होंगे

Ans C

Q. मणिपुर संगाई महोत्सव जिसका नाम इस राज्य के राजकीय पशु संगाई के नाम पर रखा गया है की शुरुआत किस वर्ष से हुई थी

A. 2005
B. 2010
C. 2015
D. 2020

Ans B

Q. भारतीय संविधान के अनुसार भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है

A. सभी राज्यों की विधान परिषद
B. भारत की संसद
C. सभी राज्यों की विधानसभाएं
D. भारत का निर्वाचन आयोग

Ans D

Q. कौन सा पर्वतीय दर्रा भारत को चीन से जोड़ता है

A. नाथुला
B. रोहतांग दर्रा
C. थाल घाट
D. जोजी ला

Ans A

Q. कौन सा त्यौहार भगवान जगन्नाथ की पूजा के लिए समर्पित है

A. दीपावली
B. बसंत पंचमी
C. रथ यात्रा
D. कृष्ण लीला

इस सवाल का जवाब हमें कमेंट में बताएं

RRB NTPC Exam 2025 General knowledge Test Questions and Answers pdf download

RRB NTPC 2025 Mock Test SET-3 for pdf download
Railway RRB NTPC 2025 Graduate Level Practice SET-1 for pdf download

अगर आप भी सरकारी नौकरी से संबंधित विभिन्न प्रकार की पीडीएफ फ्री में डाउनलोड करना चाहते हो तुम्हारा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वॉइन करें- Click Here

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दिया गया है टेस्ट करना होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Subham Kumar

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now