4.3/5 - (3 votes)

Railway RRB Group D 2025 Indian Constitution Test Questions and Answers: भारतीय संविधान से संबंधित प्रश्न परीक्षा में पूछ लिए जाते हैं इसलिए आज हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण अनुच्छेद से संबंधित चुनिंदा प्रश्न लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आपके आने वाली परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है ध्यान पूर्वक इन सभी प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट देना इसमें भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद दिए गए हैं इस ऑनलाइन टेस्ट से आप सभी को अपने सामान्य ज्ञान के ज्ञान को इजाफा करने में काफी मदद मिलेगी |

Railway RRB Group D 2025 Indian Constitution Test Questions and Answers
Railway RRB Group D 2025 Indian Constitution Test Questions and Answers

भारतीय संविधान से संबंधित प्रश्न सिर्फ रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में ही नहीं बल्कि रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा अन्य सरकारी परीक्षा मैं अक्सर पूछ लिए जाते हैं इसलिए हमें भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों की जानकारी होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है इसलिए आज मैं आप सभी के लिए यह सभी प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट लेकर आया हूं इस ऑनलाइन टेस्ट का रिजल्ट आप सभी को टेस्ट खत्म होने के बाद और में मिलेगा इसलिए पूरा टेस्ट एंड तक जरूर दें और टेस्ट में अच्छा स्कोर करें |

Railway RRB Group D 2025 Indian Constitution Test Questions and Answers

0%
186

Railway RRB Group D 2025 महत्वपूर्ण अनुच्छेद Mock Test

Q. अनुच्छेद 1 किससे सम्बंधित है

Q. अनुच्छेद 2 किससे सम्बंधित है

Q. अनुच्छेद 12 किससे सम्बंधित है

Q. अनुच्छेद 13 किससे सम्बंधित है

Q. समानता का अधिकार किस अनुछेद कहाँ है

Q. अनुच्छेद 14 किससे सम्बंधित है

Q. अनुच्छेद 15 किससे सम्बंधित है

Q. अनुच्छेद 16 किससे सम्बंधित है

Q. अनुच्छेद 17 किससे सम्बंधित है

Q. अनुच्छेद 18 किससे सम्बंधित है

Q. स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में है

Q. अनुच्छेद 19(1)(क) किससे सम्बंधित है

Q. अनुच्छेद 20 किससे सम्बंधित है

Q. अनुच्छेद 21 किससे सम्बंधित है

Q. अनुच्छेद 21(क) किससे सम्बंधित है

Q. अनुच्छेद 22 किससे सम्बंधित है

Q. अनुच्छेद 24 किससे सम्बंधित है

Q. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में है

Q. संस्कृति तथा शिक्षा संबंधी अधिकार किस अनुच्छेद में है

Q. अनुच्छेद 32 किससे सम्बंधित है

Q. राज्य के नीति निर्देशक तत्व किस अनुच्छेद में है

Q. अनुच्छेद 40 किससे सम्बंधित है

Q. अनुच्छेद 51(क) किससे सम्बंधित है

Q. अनुच्छेद 52किससे सम्बंधित है

Q. अनुच्छेद 54 किससे सम्बंधित है

Your score is

The average score is 54%

0%

 Premium Free Test Click Here
 All Subject Test SeriesClick Here 

Railway RRB Group D 2025 Blood Relations Test Questions and Answers

Railway RRB Group D 2025 Indian Constitution Test MCQs Questions and Answers

प्रश्न 1- अनुच्छेद 1 किससे सम्बंधित है

उत्तर – संघ नाम और राज्य क्षेत्र

प्रश्न 2- अनुच्छेद 2 किससे सम्बंधित है

उत्तर – नये राज्यों का प्रवेश/स्थापना

प्रश्न 3- अनुच्छेद 12 किससे सम्बंधित है

उत्तर – राज्य की परिभाषा

प्रश्न 4- अनुच्छेद 13 किससे सम्बंधित है

उत्तर – न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति

प्रश्न 5- समानता का अधिकार किस अनुछेद कहाँ है

उत्तर – (14 से 18)

प्रश्न 6- अनुच्छेद 14 किससे सम्बंधित है

उत्तर – विधि के समक्ष समता

प्रश्न 7- अनुच्छेद 15 किससे सम्बंधित है

उत्तर – जाति, धर्म, लिंग के आधार पर विभेद नहीं होगा

प्रश्न 8- अनुच्छेद 16 किससे सम्बंधित है

उत्तर – लोक नियोजन में अवसर की समानता

प्रश्न 9- अनुच्छेद 17 किससे सम्बंधित है

उत्तर – छुआछूत या अस्पृश्यता को समाप्त करना

प्रश्न 10- अनुच्छेद 18 किससे सम्बंधित है

उत्तर – उपाधियों का अंत

प्रश्न 11- स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में है

उत्तर – (19 से 22)

प्रश्न 12- अनुच्छेद 19(1)(क) किससे सम्बंधित है

उत्तर – प्रेस की स्वतंत्रता

प्रश्न 13- अनुच्छेद 20 किससे सम्बंधित है

उत्तर – अपराधों के लिए सजा के संबंध में संरक्षण से संबंधित

प्रश्न 14- अनुच्छेद 21 किससे सम्बंधित है

उत्तर – प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता

प्रश्न 15- अनुच्छेद 21(क) किससे सम्बंधित है

उत्तर – बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा

प्रश्न 16- अनुच्छेद 22 किससे सम्बंधित है

उत्तर – गिरफ्तार या हिरासत में लिये गए व्यक्तियों को संरक्षण प्रदान करता है

प्रश्न 17- अनुच्छेद 24 किससे सम्बंधित है

उत्तर – बालश्रम निषेध

प्रश्न 18- धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में है

उत्तर – (25 से 28)

प्रश्न 19- संस्कृति तथा शिक्षा संबंधी अधिकार किस अनुच्छेद में है

उत्तर – (29 से 30)

प्रश्न 20- अनुच्छेद 32 किससे सम्बंधित है

उत्तर – संवैधानिक उपचारों का अधिकार

प्रश्न 21- राज्य के नीति निर्देशक तत्व किस अनुच्छेद में है

उत्तर – (36-51)

प्रश्न 22- अनुच्छेद 40 किससे सम्बंधित है

उत्तर – ग्राम पंचायतों का संगठन

प्रश्न 23- अनुच्छेद 51(क) किससे सम्बंधित है

उत्तर – मूल कर्त्तव्य

प्रश्न 24- अनुच्छेद 52किससे सम्बंधित है

उत्तर – भारत का राष्ट्रपति

प्रश्न 25- अनुच्छेद 54 किससे सम्बंधित है

उत्तर – राष्ट्रपति का निर्वाचन

Railway RRB Group D 2025 Blood Relations Test Questions PDF

Railway RRB Group D Practice Mock Test SET-3
Railway RRB Group D 2025 Blood Relations Test pdf

अगर आपको भी सरकारी नौकरी से संबंधित जैसे की करंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान भारतीय इतिहास संविधान या अन्य किसी विषय से संबंधित फ्री में पीडीएफ चाहिए तो आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन अवश्य करें – Click Here

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया होगा इस टेस्ट को करके आपने अपनी जानकारी में इजाफा किया होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Subham Kumar

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now