7 March Current Affairs in Hindi, Aaj ka Current Affairs : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें हमने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स तयार किया है।
आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 15 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।
यहां पर आप का 7 March करंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और Test देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।
Premium Free Test | Click Here |
1000+ Test Series | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
Special Test Series Govt. Jobs | Click HERE |
RRB Group D 2025 Practice Mock Test SET-3 for CBT Exam
7 March 2025 Current Affairs in Hindi: आज का करेंट अफेयर्स क्विज
Q. हाल ही में विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया है
A 1 मार्च
B 2 मार्च
C 3 मार्च
D 4 मार्च
Ans C
1 मार्च को अंतरराष्ट्रीय व्हील चेयर दिवस मनाया जाता है
2 मार्च को विश्व किशोर मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है
Q. हाल ही में किसने 2025 बेंगलुरु ओपन एटीपी टेनिस एकल खिताब जीता है
A ब्लैक बेयल्डन
B ब्रैंडन हाल्ट
C शिंटारों मौचीजुकी
D अरूण सेंघवल
Ans B
Q. हाल ही में किसे राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
A अजय सेठ
B अरूणा सिंह
C अनुराग ठाकुर
D अरविंद घोषाल
Ans A
Q. हाल ही में किस देश ने यूक्रेन के लिए दो बिलियन डॉलर के मिसाइल सौदे की घोषणा की है
A भारत
B USA
C चीन
D ब्रिटेन
Ans D
Q. हाल ही में किस राज्य में किसानों को ₹5 में स्थाई बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा
A मध्य प्रदेश
B उत्तर प्रदेश
C हरियाणा
D पक्षिम बंगाल
Ans A
Q. हाल ही में आईएमएफ ने किस देश को लगभग 33 करोड़ 40 लाख अमेरिकी डॉलर मुहैया करने को मंजूरी दी है
A भारत
B श्री लंका
C अमेरिका
D यूक्रेन
Ans B
4 फरवरी को श्रीलंका ने अपना राष्ट्रीय दिवस मनाया
श्रीलंका के क्रिकेटर प्रवीण जयविक्रम को 1 साल के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपण से प्रतिबंधित किया गया
Q. हाल ही में किस फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है
A जय शाह
B अमित शाह
C नरेंद्र मोदी
D राजीव कुमार
Ans A
Q. हाल ही में देश में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कौन सी पहल शुरू की गई है
A वीरगाथा
B अस्मिता
C समर्थ
D स्वावलंबिनी
Ans D
Q. हाल ही में भारत के रक्षा लेखा महानियंत्रक का कार्यभार किसने संभाला है
A डॉ एपीजे अब्दुला
B डॉ दिनेश कुमार
C डॉ मनसुख मंडावीया
D डॉ मयंक शर्मा
Ans D
Q. हाल ही में 300 वनडे मैच खेलने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं
A विराट कोहली
B रोहित शर्मा
C रविंद्र जडेजा
D मोहम्मद शमी
Ans A
शिखर धवन को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इवेंट ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया
इंग्लैंड के खिलाफ 4000 रन अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय विराट कोहली बने
Q. हाल ही में किसने तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है
A विदर्भ
B केरल
C उत्तर प्रदेश
D महाराष्ट्र
Ans A
Q. हाल ही में कहां भुगतान सुरक्षा शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन होगा
A जयपुर
B बेंगलुरु
C मुंबई
D हैदराबाद
Ans C
Q. हाल ही में हिम्मत शाह का निधन हुआ है वह कौनथे
A लेखक
B पत्रकार
C अभिनेता
D कलाकार
Ans D
Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 1000 करोड़ के हरित हाइड्रोजन संयंत्र का उद्घाटन किया है
A हिमाचल प्रदेश
B आंध्र प्रदेश
C मध्य प्रदेश
D उत्तर प्रदेश
Ans B
Q. हाल ही में कहां भारत के पहले विश्व शांति केंद्र का उद्घाटन हुआ है
A गुरुग्राम
B दिल्ली
C जयपुर
D मुंबई
Ans A

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website