सरकारी नौकरी का सपना तो सभी का होता है परन्तु सही दिशा की और की गई तयारी ही सफलता तक पहुँचती है आज में आप सभी के लिए समान्य ज्ञान के महत्वपवपूर्ण प्रश्न लेकर आया हु |
यह सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है अगर आप किसी भी सरकारी एक्साम्स की तयारी करते हो और समान्य ज्ञान के प्रश्न एक्साम्स में आते हे तो यह सभी प्रश्न एक्साम्स के लिए महत्वपूर्ण हे सभी ध्यान से टेस्ट जरूर दे |
निचे दिए गे सभी प्रश्न एक्साम्स के लिए महत्वपूर्ण हे सभी प्रश्न एक्साम्स के लिए महत्वपूर्ण हे इसलिए टेस्ट जरूर दे इससे आप सभी को बोहत फायदा होगा |
Most Important GK Questions For SSC, RRB Exams
Q. स्टेनलेस स्टील किसकी मिश्र धातु होती है ?
आयरन, क्रोमियम,निकिल
Q. कांसा किसकी मिश्र धातु होती है ?
कॉपर तथा टिन
Q. भारत के प्रथम कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन थे?
गुलजारी लाल नंदा
Q. मोरक्को का यात्री इब्राबतूता 14वी सदी में किसके शासनकाल में भारत आया था?
मुहम्मद बिन तुगलक
Q. भारत में सबसे पहली फिल्म कौन सी बनी?
राजा हरिश्चन्द्र
Q. 1761 में पानीपत की तीसरी लड़ाई के समय दिल्ली का शासक कौन था
शाह आलम द्वितीय
Q. नाना साहब के नाम से कौन प्रसिद्ध था
बालाजी बाजीराव
Q. भारतीय कृषि क्षेत्र में अधिक उपज वाली किस्मों का कार्यक्रम कब शुरु किया गया था
1966
Q. पशुपालन के साथ खेती को क्या कहते है
मिश्रित खेती
Q. कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था?
नरसिंहदेव प्रथम
Q. बाबर ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया
पाँच बार
Q. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ
1526 ई.
Q. रोलेट एक्ट कब पास हुआ?
1919 ई.
Q. प्रसिद्ध जलियांवाला बाग हत्याकांड किसके शासन में हुआ?
लार्ड चेम्सफोर्ड
Q. अल्प कालीन सरकारी प्रतिभूति पत्र को क्या कहा जाता है
ट्रेजरी बिल
Q. भारत में मौद्रिक नीति कौन बनाता है
भारतीय रिजर्व बैंक

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।