2 Agust Current Affairs in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |
यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |
2 Agust Current Affairs in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी
Q. हाल ही में ‘विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस’ कब मनाया जाता है ?
a. 28 जुलाई
b. 30 जुलाई
c. 29 जुलाई
d. 31 जुलाई
Ans. B
Q. हाल ही में 54वें अंतर्राष्ट्रीय भौतिकी ओलंपियाड में भारतीय प्रतियोगियों ने कितने पदक जीते हैं ?
a. 05
b. 03
с. 06
d. 08
Ans. A
Q. हाल ही में किसने वी. वेंकैया एपिग्राफी पुरस्कार 2024 जीता है ?
a. दिलीप दोसांझ
b. मन्नू भाकर
c. वी. वेदाचलम
d. नीरज चोपड़ा
Ans. C
पेरिस के ग्रेविन म्यूजियम ने भारतीय अभिनेता शाहरुख़ खान के सम्मान में गोल्डन कॉइन जारी किया है
राहाब अल्लाना को फ्रांसिसी सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है
IOC द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक आर्डर पुरस्कार से अभिनव बिंद्रा को सम्मानित किया गया है
रिगोबर्टा मेनचू तुम ने गांधी मंडेला पुरस्कार जीता है
‘ओमन चांडी लोकसेवक पुरस्कार’ से राहुल गांधी को सम्मानित किया जाएगा
सुदर्शन पटनायक ने इंटरनेशनल सैंड स्कल्पचर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है
शिवशंकरी को ‘डॉ. सी. नारायण रेड्डी साहित्य पुरस्कार’ मिला है
चोकलिंगम को प्रतिष्ठित हंस वॉन हेंटिग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
Q. हाल ही में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कहाँ मनाया गया ?
a. कोलकाता
b. चेन्नई
c. लखनऊ
d. दिल्ली
Ans. D
Q. हाल ही में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मिश्रित निशानेबाजी में कौनसा पदक जीता है ?
a. स्वर्ण
b. रजत
c. कांस्य
d. A & C
Ans. C
Q. हाल ही में इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाली सबसे युवा और सबसे तीव्र तैराक कौन बनीं हैं ?
a. जिया राज
b. राधा उत्पम
c. आरती शाह
d. मेघना अहलावत
Ans. A
Q. हाल ही में ‘जर्नी टुअर्ट्स विकसित भारत’ का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
a. भोपाल
b. बैंगलोर
c. दिल्ली
d. पटना
Ans. C
Q. हाल ही में किस देश की सरकार ने आवारा कुत्तों की इच्छामृत्यु के विवादस्पद क़ानून को मंजूरी दी है?
a. स्वीडन
b. तुर्किये
c. ब्रेटेन
d. स्विट्जरलैंड
Ans. B
Q. हाल ही में किस टाइगर रिजर्व में पहली बार बिजली उत्पादन के लिए पवन टरबाइन स्थापित किया गया है ?
a. मानस राष्ट्रीय उद्यान
b. रानीपुर टाइगर रिजर्व
c. पेरियार टाइगर रिजर्व
d. गिर राष्ट्रीय उद्यान
Ans. C
Q. हाल ही में किसने असम के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली है?
a. जगदंबिका पाल
b. लक्ष्मण आचार्य
c. आचार्य विष्णु प्रभाकर
d. आनंदीबेन पटेल
Ans. B
Q. हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी ने ‘पेरिस ओलंपिक’ के बाद संन्यास की घोषणा की है ?
a. लक्ष्य सेन
b. एगा स्वातिक
c. रोहन बोपन्ना
d. कार्लोस अल्कराज
Ans. C
Q. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय भारत की यात्रा पर आये हैं?
a. वियतनाम
b. अमेरिका
c. चीन
d. श्रीलंका
Ans. A
Q. हाल ही में किसने आइडियाज 4 लाइफ पोर्टल शुरू किया है ?
a. शिवराज सिंह चौहान
b. श्री भूपेन्द्र यादव
c. किरण। रिजुजू
d. अमित शाह
Ans. B
Q. हाल ही में कौन 2025 में टी-20 एशिया कप की मेजबानी करेगा ?
a. कंबोडिया
b. अफगानिस्तान
c. भारत
d. चीन
Ans. C
भारत ने एशियाई आपदा तैयारी केंद्र की अध्यक्षता संभाली है
भारत के राष्ट्रपति भवन में स्थित ‘दरबार हॉल’ का नाम बदलकर गणतंत्र मंडप किया गया है
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम दिल्ली में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन किया है
नागर विमानन पर एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा
भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स का खिताब जीता है
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर नरेंद्र मोदी बने हैं
भारतीय महिला पायलट भावना कंठ ने पिच ब्लैक सैन्य अभ्यास में भाग लेकर इतिहास रच दिया है
दूसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन भारत में आयोजित किया गया
Q. हाल ही में किसने बेल्जियम ग्रैंड प्रिक्स जीता है ?
a. जेसिका पेगुला
b. लुईस हैमिल्टन
c. माइकल अमित
d.ल्यूक हम्फ्रीज़
Ans. B
लुईस हैमिल्टन ने ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स 2024 जीता है
मैक्स वर्स्टप्पन ने स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स में जीत हांसिल की है
मैक्स वेरस्टैपेन ने ‘मेडेन शंघाई ग्रैंड प्रिक्स’ जीती है
लास वेगास ग्रांड प्रिक्स 2023 मैक्स वर्स्टप्पन ने जीता है
मेक्सिको सिटी ग्रां प्री मैक्स वर्स्टप्पन ने जीती है
‘इंडियन ग्रैंड प्रिक्स 2023’ माकों बेजेंची ने जीता है
सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्स 2023 कार्लोस सैंज ने जीता है
मैक्स वर्स्टप्पन ने ‘इटालियन ग्रैंड प्रिक्स’ जीता है
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 2 Agust 2024 Daily Current Affairs in Hindi Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website