Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

29 July Current Affairs Quiz in hindi: टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

5/5 - (1 vote)

29 July Current Affairs Quiz in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |

29 July Current Affairs Quiz in hindi
29 July Current Affairs Quiz in hindi

यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |

29 July Current Affairs Quiz in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

0%
13

29 July Current Affairs Quiz in hindi

Q. हाल ही में 'कारगिल विजय दिवस' कब मनाया है ?

Q. हाल ही में IFFI' महोत्सव निदेशक नियुक्त किया गया है ?

Q. हाल ही में किसने विश्व के सबसे म्यूजिकल इंस्टॉलेशन का रिकॉर्ड बनाया है ?

Q. हाल ही में ASEAN के विदेश मंत्रियों की 57वीं बैठक कहाँ आयोजित की गयी है ?

Q. हाल ही में किस देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हमजा हज का निधन हुआ है ?

Q. हाल ही में किस देश ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए वीजा नीति को आसान बनाया है ?

Q. हाल ही में किसने 'मॉडल कौशल ऋण योजना' को लांच किया है ?

Q. हाल ही में 'सी टी कुरियन' का निधन हुआ हुआ है वे कौन थे ?

Q. हाल ही में चार वर्षीय स्नातक कोर्स बीटेक इन डिजाइन शुरू करने की घोषणा की है ?

Q. हाल DRDO ने चरण-II बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण कहाँ किया है ?

Q. हाल ही में 'यमन गणराज्य' में भारत के अगले राजदूत कौन नियुक्त हुए हैं ?

Q. हाल ही में कौन FIDE इंडिया जोन के अध्यक्ष चुने गये हैं ?

Q. हाल ही में किस राज्य के 'मोइदम को UNESCO की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है ?

Q. हाल ही में अपना पहला व्यापक जलवायु परिवर्तन कानून पारित किया है ?

Q. हाल ही में सरकार ने 31 31 मार्च 2027 तक देशभर में कितने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की घोषणा की है ?

Your score is

The average score is 73%

0%

29 July Current Affairs Quiz in Hindi | टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Current Affairs Questions Online test in Hindi

Q. हाल ही में ‘कारगिल विजय दिवस’ कब मनाया है ?

a. 24 जुलाई

b. 26 जुलाई

c. 25 जुलाई

d. 27 जुलाई

Ans. B

कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है। इस दिन हम उन भारतीय सैनिकों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करते हैं जिन्होंने पाकिस्तानी घुसपैठियों से कारगिल की पहाड़ियों को वापस पाने के लिए अथक संघर्ष किया था।

Q. हाल ही में IFFI’ महोत्सव निदेशक नियुक्त किया गया है ?

a. शेखर कपूर

b. उमाकांत अग्रवाल

c. शशि थरूर

d. अमिताभ बच्चन

Ans. A

  • REIL (Rajasthan Electronics and Instruments Limited) का अगला प्रबंधक बृजेश दीक्षित को नियुक्त किया गया है
  • ‘बहामास कॉमनवेल्थ’ के हाई कमिश्नर मयंक जोशी बने हैं
  • नीता अंबानी को फिरसे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में चुना गया है
  • ‘अंडमान और निकोबार’ के DGP एचजीएस धालीवाल बने हैं
  • ‘मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन’ के सबसे युवा अध्यक्ष अजिंक्य य नाइक नाइक बने बने हैं हैं
  • कमोडोर डीके मुरली ने ‘BECIL’ के CMD का पदभार ग्रहण किया है
  • ‘ICMAI’ के अध्यक्ष के रूप में विभूति भूषण नायक को चुना गया है

Q. हाल ही में किसने विश्व के सबसे म्यूजिकल इंस्टॉलेशन का रिकॉर्ड बनाया है ?

a.राकेश शर्मा
b. साक्षी तंवर
c. अक्षय सरीन
d. आकाश तिवारी

Ans. C

Q. हाल ही में ASEAN के विदेश मंत्रियों की 57वीं बैठक कहाँ आयोजित की गयी है ?

a. न्यूयॉर्क
b. सिडनी
c. जयपुर
d. वियनतियाने

Ans. D

Q. हाल ही में किस देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हमजा हज का निधन हुआ है ?

a.साउथ अफ्रीका
b. UAE
c. इंडोनेशिया
d. अफगानिस्तान

Ans. C

Q. हाल ही में किस देश ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए वीजा नीति को आसान बनाया है ?

a. पाकिस्तान

b. भूटान

c. इजरायल

d. मालदीव

Ans. A

  • आलिया नीलम ने पाकिस्तान की पहली महिला जज के रूप में शपथ ली है
  • पाकिस्तान ने नए सैन्य अभ्यास ‘अज्म ए इस्तेहकाम’ की शुरुआत की है
  • मोहम्मद वसीम ‘पाक महिला क्रिकेट टीम’ के मुख्य कोच नियुक्त हुए हैं
  • भारत और पाकिस्तान ने अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान प्रदान किया
  • पाकिस्तान ने एडवांस्ड राकेट सिस्टम फतह II का सफल परीक्षण किया
  • पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर BRICS सदस्यता के लिए आवेदन किया
  • पाकिस्तान के स्टार्टअप शी गार्ड ने शीर्ष जलवायु नवाचार प्रतियोगिता जीती
  • काजी फैज ईशा पाकिस्तान के 29वें मुख्य न्यायधीश बने हैं

Q. हाल ही में किसने ‘मॉडल कौशल ऋण योजना’ को लांच किया है ?

a. चिराग पासवान
b. ओम बिरला
c. जयंत चौधरी
d. द्रौपदी मुर्मू

Ans. C

कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने हाल ही में नई दिल्ली में ‘मॉडल कौशल ऋण योजना’ (Model Skill Loan Scheme) शुरू की. इस योजना का उद्देश्य देश के भविष्य के लिए तैयार कार्यबल को सशक्त बनाना है. इस योजना के तहत देशभर के 25 हजार युवाओं को शिक्षा और कौशल उन्नयन के अवसर प्रदान किये जायेंगे.

Q. हाल ही में ‘सी टी कुरियन’ का निधन हुआ हुआ है वे कौन थे ?

a. अभिनेता
b. अर्थशास्त्री
c. एथलीट
d. फुटबॉलर

Ans. B

Q. हाल ही में चार वर्षीय स्नातक कोर्स बीटेक इन डिजाइन शुरू करने की घोषणा की है ?

a. IIT कोलकाता

b. IIT गुवाहाटी

c. IIT दिल्ली

d. IIM अहमदाबाद

Ans. C

  • IIT जोधपुर हिंदी और अंग्रेजी में B.Tech की पेशकस करेगा
  • IISc बेंगलुरु के वैज्ञानिकों ने तपेदिक अनुसन्धान के लिए 3D फेफड़े का मॉडल विकसित किया है
  • IIT दिल्ली के छात्र कलश गुप्ता ने विश्व की सबसे बड़ी कोडिंग प्रतियोगिता जीती है
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए IIT रूडकी के साथ समझौता करने का फैसला किया
  • IIT गुवाहाटी ने उन्नत स्वास्थ्य देखभाल के लिए ‘SWASTHA’ परियोजना का उद्घाटन किया है
  • भारतीय नौसेना ने IIT कानपुर के साथ नवाचार और अनुसंधान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं
  • IIT रोपड़ के शोधकर्ताओं ने सतलज में एक दुर्लभ धातु टैटलम की खोज की
  • KVIC ने IIT दिल्ली में नए खादी इंडिया आउटलेट का उद्घाटन किया

Q. हाल DRDO ने चरण-II बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण कहाँ किया है ?

a. केरल
b. ओडिशा
c. कर्नाटक
d. हिमाचल प्रदेश

Ans. B

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा में उदयगिरि गुफाओं का दौरा किया
  • ‘सुरमा पाढ़ी’ ओडिशा की विधानसभा की दूसरी महिला अध्यक्ष बनीं हैं
  • केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के संबलपुर में भारत के पहले स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन किया है
  • ओडिशा सरकार ने स्वयं योजना लांच की है
  • ओडिशा में गुप्तेश्वर वन को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया गया है
  • भुवनेश्वर में ‘बारामुंडा ISBT’ का नाम बी आर अंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा
  • ओडिशा के रेड आंट चटनी (काई चटनी) को GI टैग मिला है

Q. हाल ही में ‘यमन गणराज्य’ में भारत के अगले राजदूत कौन नियुक्त हुए हैं ?

a सीता राम मीना

b. सुभाष प्रसाद

c. डॉ सुहेल एजाज खान

d. संदीप दीक्षित

Ans . C

  • ‘बहामास कॉमनवेल्थ’ के हाई कमिश्नर मयंक जोशी बने हैं
  • विनय मोहन क्वात्रा अमेरिका में भारत के राजदूत बनाए गये हैं
  • सुभाष प्रसाद गुप्ता को सूरीनाम में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया
  • मलेशिया ने मुजफ्फर शाह मुस्तफा को भारत में अपना उच्चायुक्त नियुक्त किया है
  • सीता राम मीणा को नाइजर में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है

Q. हाल ही में कौन FIDE इंडिया जोन के अध्यक्ष चुने गये हैं ?

a. संजय कपूर
b. उदित त्यागी
c. राकेश शर्मा
d. मयंक मिश्रा

Ans. A

Q. हाल ही में किस राज्य के ‘मोइदम को UNESCO की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है ?

a. हरियाणा
b. असम
c. सिक्किम
d. नागालैंड

Ans. B

असम में अहोम राजवंश की एक अनूठी टीला-दफन प्रणाली, मोइदम, UNESCO की विश्व धरोहर सूची में शामिल होने वाली भारत की 43वीं साइट बन गई है। लगभग 700 साल पुराने मोइदम ईंट, पत्थर या मिट्टी से बने खोखले तहखाने हैं जिनमें राजाओं और राजघरानों के अवशेष हैं।

Q. हाल ही में अपना पहला व्यापक जलवायु परिवर्तन कानून पारित किया है ?

a. कनाडा
b.ब्राजील
c. दक्षिण अफ्रीका
d. पेरू

Ans. C

Q. हाल ही में सरकार ने 31 31 मार्च 2027 तक देशभर में कितने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की घोषणा की है ?

a. 10000
b. 25000
c. 24000
d. 27000

Ans. B

केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2027 तक देशभर में 25,000 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (पीएमबीजेके) खोलने का लक्ष्य रखा है. रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में बताया कि पिछले महीने जून तक देश भर में प्राथमिक कृषि ऋण समितियों में 547 पीएमबीजे केंद्र खोले गए हैं.

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 29 July 2024 Daily Current Affairs in Hindi  Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.

Leave a Comment