Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lucent Most Important GK Questions Quiz 1 : 2024 मैं आने वाले एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण

2/5 - (3 votes)
Lucent Most Important GK Questions Quiz 1
Lucent Most Important GK Questions Quiz 1

Lucent Most Important GK Questions Quiz : नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए लुसेंट के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं इसके अंदर दिए गए जीके के सभी प्रश्न आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हो और उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं तो आप इन सभी प्रश्नों को याद करके अपनी तैयारी मजबूत कर सकते हो और साथ ही इसमें आप सभी को ऑनलाइन टेस्ट भी दिया गया है यह टेस्ट देकर आप सभी प्रश्नों को आसानी से याद कर सकते हो |

हम सभी को पता है कि आजकल सामान्य ज्ञान याद करना कितना मुश्किल हैं लेकिन अगर हम सभी प्रश्नों का टेस्ट दे तो इससे हम प्रश्नों को आसानी से याद कर पाएंगे इसलिए हम आप सभी के लिए रोजाना ऑनलाइन टेस्ट लाते हैं आज आप सभी के लिए लुसेंट के जीके का प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट लेकर आएंगे |

Lucent GK के 25 महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट

0%
0

Lucent Most Important GK Questions Quiz 1

Q. सामान्य और निशुल्क विधिक सहायता और समान कार्य के लिए समान वेतन की व्यवस्था किस अनुच्छेद में है

Q. एक कार्यकाल में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री के पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री कौन थे

Q. सबसे लंबी अवधि तक एक ही विभाग का कार्यभार संभालने वाली केंद्रीय मंत्री कौन थी

Q. दिल्ली में कितनी लोकसभा सीट हैं

Q. अनुच्छेद 358 के अनुसार जब राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा की जाती है तो किस अनुच्छेद के अधिकार स्वत ही निलंबित हो जाते हैं

Q. उपग्रह अपनी कक्षा में पृथ्वी का एक चक्कर जितने समय में लगता है उसे कि क़ाल के नाम से जानते हैं

Q. विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में किस उपकरण की मदद से परिवर्तित किया जा सकता है

Q. चुंबकीय फ्लक्स का मात्रक क्या है

Q. सिरका का पीएच मान कितना होता है

Q. जल को मृदु बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है

Q. बिच्छू का डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है

Q. बेंजीन की खोज माइकल फैराडे ने किस वर्ष की थीं

Q. कच्ची चीनी को रंगहीन करने हेतु किसका का प्रयोग किया जाता है

Q. खाने के पदार्थ को पैक करने में किसका उपयोग किया जाता है

Q. कोलेरू झील किस राज्य में स्थित है

Q. हुंडरू जलप्रपात किस राज्य में स्थित है

Q. अलकनंदा और मंदाकिनी का संगम को क्या कहते हैं

Q. महाबलीपुरम के एकाश्म मंदिर जिसे रथ कहा गया है का निर्माण किसने करवाया था

Q. कांची के मुक्तेश्वर मंदिर तथा बैकुंठ पेरूमल मंदिर का निर्माण किसने करवाया था

Q. मत विलास प्रहसन की रचना किसने की थी

Q. हर्ष और पुलकेशिन द्वितीय के बीच किस नदी के तट पर युद्ध हुआ था

Q. बाणभट्ट के गुरु कौन थे

Q. महामल्ल की उपाधि किसने धारण की थी

Q. अजंता गुफाएं बौद्ध धर्म की किस शाखा से संबंधित है

Your score is

The average score is 0%

0%

Lucent GK के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न

Q. सामान्य और निशुल्क विधिक सहायता और समान कार्य के लिए समान वेतन की व्यवस्था किस अनुच्छेद में है

  • 39 क

Q. एक कार्यकाल में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री के पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री कौन थे

  • अटल बिहारी वाजपेई

Q. सबसे लंबी अवधि तक एक ही विभाग का कार्यभार संभालने वाली केंद्रीय मंत्री कौन थी

  • राजकुमारी अमृत कौर

Q. दिल्ली में कितनी लोकसभा सीट हैं

  • 7

Q. अनुच्छेद 358 के अनुसार जब राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा की जाती है तो किस अनुच्छेद के अधिकार स्वत ही निलंबित हो जाते हैं

  • अनुच्छेद 19

Q. उपग्रह अपनी कक्षा में पृथ्वी का एक चक्कर जितने समय में लगता है उसे कि क़ाल के नाम से जानते हैं

  • परिक्रमण

Q. विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में किस उपकरण की मदद से परिवर्तित किया जा सकता है

  • Loudspeakers

Q. चुंबकीय फ्लक्स का मात्रक क्या है

  • बेवर

Q. सिरका का पीएच मान कितना होता है

  • 2.4

Q. जल को मृदु बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है

  • कैल्शियम हाइड्रोक्साइड

Q. बिच्छू का डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है

  • मैथैनोइक अम्ल

Q. बेंजीन की खोज माइकल फैराडे ने किस वर्ष की थीं

  • 1825

Q. कच्ची चीनी को रंगहीन करने हेतु किसका का प्रयोग किया जाता है

  • एनीमल चारकोल

Q. खाने के पदार्थ को पैक करने में किसका उपयोग किया जाता है

  • पॉली इथीलिन

Q. कोलेरू झील किस राज्य में स्थित है

  • आंध्र प्रदेश

Q. हुंडरू जलप्रपात किस राज्य में स्थित है

  • झारखण्ड

Q. अलकनंदा और मंदाकिनी का संगम को क्या कहते हैं

  • रूद्र प्रयाग

Q. महाबलीपुरम के एकाश्म मंदिर जिसे रथ कहा गया है का निर्माण किसने करवाया था

  • राजा नरसिंह वर्मन प्रथम

Q. कांची के मुक्तेश्वर मंदिर तथा बैकुंठ पेरूमल मंदिर का निर्माण किसने करवाया था

  • नंदिवर्मन द्वितीय

Q. मत विलास प्रहसन की रचना किसने की थी

  • महेंद्र वर्मन

Q. हर्ष और पुलकेशिन द्वितीय के बीच किस नदी के तट पर युद्ध हुआ था

  • नर्मदा नदी

Q. बाणभट्ट के गुरु कौन थे

  • भर्चू

Q. महामल्ल की उपाधि किसने धारण की थी

  • नरसिंह वर्मन प्रथम

Q. अजंता गुफाएं बौद्ध धर्म की किस शाखा से संबंधित है

  • महायान शाखा

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न Quiz In HindI पसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे पर आसानी से याद कर लिए होंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |

Subham Kumar

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment