Most Important GK Questions अगर आप भी सामान्य ज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हो तो आज मैं आप सभी को सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट दूंगा इसके अंदर दिए गए सभी प्रश्न हैं आप सभी का टेस्ट दे सकते हो इससे आप सभी को यह सभी प्रश्न भी आसानी से याद हो जाएंगे इसलिए आप सभी नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक टेस्ट दे |
निचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आपको 25 प्रश्न दिए गए है दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा |
Most Important GK Questions समान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test
100+ GK Questions Test | Click Here |
Reasoning Questions Test | Click Here |
English Questions Test | Click Here |
Math Questions Test | Click HERE |
Most Important GK Questions समान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण Questions
Q. भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था ?
- कैबिनेट मिशन प्लान, 1946
Q. स्वतंत्र भारत की लोकसभा का पहला अध्यक्ष कौन था ?
- जी. वी. मावलंकर
Q. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद निर्वाचन आयोग से संबंधित है?
- अनुच्छेद 324
Q. किस अनुच्छेद के अनुसार, राज्य विधान परिषद् बनाई या समाप्त की जा सकती है?
- अनुच्छेद 169
Q. ‘माउंट एवरेस्ट’ नाम किसके नाम पर रखा गया है?
- भारत के एक महासर्वेक्षक के नाम पर
Q. विद्युत उत्पादन के लिए नगर अपशिष्टों का प्रयोग करने वाला भारत में पहला शहर कौन सा है ?
- चेन्नई
Q. नैनो टेक्नॉलोजी उन पदार्थों से सम्बन्धित है, जिनकी विमाएँ हैं
- 10–9 मी तक
Q. कंप्यूटर के लिए ‘आईसी चिप’ आमतौर पर बनाए जाते हैं :
- सिलिकॉन के
Q. हमारा राष्ट्रगान पहली बार कब और कहाँ गाया गया था ?
- 27 दिसम्बर, 1911 को कलकत्ता में
Q. धातु से बने सिक्के सबसे पहले प्रकट हुए थे :
- बुद्ध के काल में
Q. स्वामी दयानन्द सरस्वती ने किस समाज की स्थापना की थी?
- आर्य समाज
Q. निम्नलिखित में से किसने इबादतखाना बनाया है?
- अकबर
Q. भारत की प्रथम महिला शासक बनी थी?
- रजिया बेगम
Q. टीपू सुल्तान कहाँ का शासक था ?
- मैसूर
Q. हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति……..थी ।
- उचित समतावादी
Q. हड़प्पा की सभ्यता के बारे में कौन-सी उक्ति सही है ?
- उन्होंने ‘पशुपति’ का सम्मान करना आरंभ किया ।
Q. कंप्यूटर के प्रॉसेसर की गति को निम्नलिखित में से किसमें मापा जाता है ?
- एम.आई.पी.एस.
Q. संतरे में कौन सा विटामिन अधिक होता है ?
- C
Q. चमगादड़ अंधेरे में भी उड़ सकते हैं, क्योंकि उन्हें सहायता प्राप्त होती है?
- अल्ट्रासोनिक वेव से
Q. एल्यूमिनियम किस खनिज से प्राप्त की जाती है ?
- बॉक्साइट
Q. जल में स्थाई कठोरता का कारण है?
- कैल्सियम क्लोराइड
Q. कैलोरी की मापन इकाई है?
- ऊष्मा
Q. स्वेज नहर किस-किसको जोड़ती है ?
- भूमध्य सागर और लाल सागर
Q. ‘मानव द्वीप’ (आइलेंड ऑफ मैन) कहाँ पर है ?
- उत्तरी आयरलैण्ड और इंगलैड के बीच
Q. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 368 का किससे संबंध है?
- संशोधन प्रक्रिया
Q. 73वाँ सांविधानिक संशोधन का संबंध किससे है ?
- पंचायत राज
Q. नीचे दी गई किस अवधि को अनुच्छेद 352 के तहत भारत में आंतरिक आपातकाल को दर्शाया गया है?
- 20 जून, 1975 से 20 मार्च, 1977
Q. भारत की संविधान सभा का सांविधानिक सलाहकार कौन था ?
- सर बी. एन. राव
Q. प्राचीन काल में स्रोत सामग्री लिखने के लिए प्रयुक्त भाषा थी :
- संस्कृत
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी प्रश्न पसंद आए होंगे और आप सभी ने टेस्ट भी दिया होगा अगर आपके टेस्ट में काम नंबर आए हैं तो आप से भी दोबारा से टेस्ट दे इसे आप अच्छा स्कोर कर पाएंगे और दोस्तों अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को शेयर करें धन्यवाद |
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website