SSC Previous Year Books and Author Part 2 : नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए लेकर है एससी में पूछे गए महत्वपूर्ण पुस्तक और उनके लेखक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और साथी हमने आप सभी को इसका ऑनलाइन टेस्ट भी प्रोवाइड किया है यह सभी प्रश्न आने वाले एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता है उसमें जीके के प्रश्न महत्वपूर्ण है जीके को कवर करने के लिए हमें प्रीवियस ईयर के प्रश्नों का हल जरूर करना चाहिए इससे हमें बहुत फायदा होता है आज मैं आप सभी के लिए प्रीवियस ईयर के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आया हूं |
SSC Previous Year Books and Author Online Test Part 2
Q. कौन द बुद्ध एंड हिस धम्मा पुस्तक के लेखक हैं जो 1957 में लेखक की मृत्यु के बाद प्रकाशित हुई थी
- भीमराव अंबेडकर
Q. तारीख ए फिरोजशाही के लेखक कौन हैं
- शियाउद्दीन बरनी
Q. किसने इंडिका पुस्तक लिखी थी जिसमें मौर्य राजवंश के शासक के समय के भारत का वर्णन था
- मेगस्थनीज
Q. शास्त्रीय भारतीय संगीत पर फारसी में सर्वाधिक पुस्तक किसके शासनकाल में लिखी गई
- औरंगजेब
Q. मौर्य कालीन पुस्तक अर्थशास्त्र की रचना किसने की थी
- विष्णु गुप्त
Q. लोचन कवि की प्रसिद्ध 15वीं शताब्दी में लिखे गए किस ग्रंथ के लेखक के रूप में है
- रागतरंगिणी
Q. कौन मेवाड़ के महाराजा थे जिन्होंने संगीत पर संगीत राज नामक पुस्तक की रचना की थी
- महाराणा कुंभा
Q. फारसी में लिखी गई पुस्तक गिफ्ट टू मोनोथिस्ट के लेखक कौन हैं जिसमें अनेकेश्वरवाद की निंदा की गई है
- राजा राममोहन राय
Q. किसने आनंद मठ लिखा जहां से भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम लिया गया है
- बंकिम चंद्र चटर्जी
Q. राजा राममोहन राय की पुस्तक गिफ्ट टू मोनोथिस्ट मूल रूप से किस भाषा में लिखी गई है
- फारसी
Q. उत्तर रामचरित किस कवि की रचना है
- भवभूति
Q. प्रसिद्ध पुस्तक द इकोनामिक हिस्ट्री ऑफ इंडिया के लेखक कौन हैं
- आर सी दत्त
Q. शाहनामा की रचना किसने की थी
- फिरदौसी
Q. किस भारतीय लेखक ने माय स्टोरी नामक आत्मकथा लिखी है
- कमला दास
Q. 12वीं शताब्दी के भारतीय राजा पृथ्वीराज चौहान की जीवन पर लिखित महाकाव्य पृथ्वीराज रासो की रचना किसने की थी
- चंद्रवरदाई
Q. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्विंटन की आत्मकथा है
- माय लाइफ
Q. द रेस ऑफ़ माय लाइफ किस खिलाड़ी की आत्मकथा है
- मिल्खा सिंह
Q. द मूर्स लास्ट साई उपन्यास के लेखक कौन हैं
- सलमान रुश्दी
Q. द ग्रेट इंडियन नवल किसके द्वारा लिखित है उन्होंने अपने व्यंग्य उपन्यास के लिए महाभारत एक फ्रेमवर्क के रूप में लिखा है
- शशि थरूर
Q. बिफोर वी विजिट द गॉडेस उपन्यास के लेखक लेखिका कौन है
- चित्रा बैनर्जी दिवाकरुनी
Q. पांचवीं शताब्दी ईस्वी का एक नाटक मालविकाग्निमित्र किसके द्वारा रचित है
- कालिदास
Q. द ग्रेन ऑफ सेंड इन द आवरग्लास ऑफ टाइम किस भारतीय राजनेता की आत्मकथा है
- अर्जुन सिंह
Q. किसने बुद्ध की जीवनी बुद्ध चरित्र लिखी थी
- अश्वघोष
Q. ऑन राइटिंग ए मेंमोयर ऑफ द क्राफ्ट पुस्तक के लेखक कौन हैं
- स्टीफन किंग
Q. कौन सी भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की आत्मकथा है
- आत्मकथा
Most important GK Questions Quiz
- Govt job in Rajasthan : अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका
- 20 February Current Affairs Quiz in hindi : टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
- SSC Exam Calendar 2024 : देखे एसएससी का नया एक्साम्स कैलेंडर 2024 कब होंगे कौन से एक्साम्स डाउनलोड करे पीडीऍफ़
- Top GK Questions: मोहनजोदड़ो किस नदी के किनारे स्थित है?
- भारत के प्रमुख नगरों के संस्थापक 25+ प्रश्नो का Online Test
- सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट (23) 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न एक बार ऑनलाइन टेस्ट जरूर दे Top सम्भावित प्रश्न 2024
- GK Questions Quiz : भारतीय वन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है? सरकारी नौकरी की तयारी करते हो तो जरूर आज का टेस्ट दे
अंतिम शब्द
Telegram Group – Click Here
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी SSC Previous Year Books and Author एसएससी में पूछे गए महत्वपूर्ण पुस्तकें एवं उनके लेखक ऑनलाइन टेस्ट पसंद आए होंगे दोस्तों ये ऑनलाइन टेस्ट आप सभी के लिए बोहत जयादा महत्वपूर्ण हे इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website