Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

7 November Current Affairs Quiz in hindi : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

5/5 - (2 votes)
7 November Current Affairs Quiz in hindi
7 November Current Affairs Quiz in hindi

7 November Current Affairs Quiz in hindi : हाल ही में वनडे विश्वकप में चार शतक लगाने वाले दुनियां के तीसरे क्रिकेटर कौन बने हैं ? हाल ही में किस देश ने चीन के बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव से बाहर निकलने की घोषणा की है ? हाल ही में किसे CBI के संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ? हाल ही में किस राज्य में डॉ पुनीथ राजकुमार हृदय ज्योति योजना शुरू की गयी है ? हाल ही में किसने ‘प्रोजेक्ट कुशा’ शुरू किया है ? हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय बायोस्फीयर रिजर्व दिवस कब मनाया गया है?

करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |

यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |

Note – रोजाना करंट अफेयर्स का अपडेट पाने के लिए हमारी एप्लीकेशन को डाउनलोड करे – Click Here

सरकारी नौकरियों फ्री टेस्ट सीरीज की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें लिंक नीचे दिए गए है-

Join WhatsApp Group Click Here 
Join Telegram Group Click Here 

7 November Current Affairs Quiz in hindi

0%
0

7 November Current Affairs Quiz in hindi

Q. हाल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय बायोस्फीयर रिजर्व दिवस कब मनाया गया है?

Q. हाल ही में किसने 'प्रोजेक्ट कुशा' शुरू किया है ?

Q. हाल ही में किस राज्य में डॉ पुनीथ राजकुमार हृदय ज्योति योजना शुरू की गयी है ?

Q. हाल ही में भारत ने किस देश से S-400 मिसाइल स्क्वाड्रन खरीदे हैं ?

Q. हाल ही में किसे CBI के संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?

Q. हाल ही में किस देश ने चीन के बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव से बाहर निकलने की घोषणा की है ?

Q. हाल ही में प्रशासनिक और बजटीय प्रश्नों पर संयुक्त राष्ट्र सलाहकार समिति में सेवा देने के लिए किसे चुना गया है ?

Q. हाल ही में वनडे विश्वकप में चार शतक लगाने वाले दुनियां के तीसरे क्रिकेटर कौन बने हैं ?

Q. हाल ही में लीला ओमचेरी का निधन हुआ है वे कौन थीं?

Q. हाल ही में किसे RBI ने कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है ?

Q. हाल ही में किस यूरोपीय देश ने 2024 से अपनी गोल्डन वीजा पहल को बंद करने की घोषणा की है ?

Q. हाल ही में किस राज्य में पारुमला पेरुन्नल उत्सव मनाया गया है ?

Q. हाल ही में किसे 'श्री सोमनाथ ट्रस्ट' के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?

Q. हाल ही में किसने 'ग्लोबल बायो इंडिया 2023' की वेबसाइट लांच की है ?

Q. हाल ही में CBSE किस देश में नया 'प्रशासनिक कार्यालय' खोलेगा ?

Your score is

The average score is 0%

0%

100+ Free History Practice TestClick Here
1000+ GK Free Test Series Click Here
75+ Topic Wise GK Test Series Click Here
Latest Test Series Click HERE 

7 November Current Affairs Quiz in hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi

Q. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय बायोस्फीयर रिजर्व दिवस कब मनाया गया है?

a. 01 नवंबर
b. 03 नवंबर
c. 04 नवंबर
d. 05 नवंबर

Ans. B

Q. हाल ही में किसने ‘प्रोजेक्ट कुशा’ शुरू किया है ? हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय बायोस्फीयर रिजर्व दिवस कब मनाया गया है?

a. ग्रह मंत्रालय
b. दिल्ली यूनिवर्सिटी
c. DRDO
d. शिक्षा मंत्रालय

Ans. C

Q. हाल ही में किस राज्य में डॉ पुनीथ राजकुमार हृदय ज्योति योजना शुरू की गयी है ? हाल ही में किसने ‘प्रोजेक्ट कुशा’ शुरू किया है ? हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय बायोस्फीयर रिजर्व दिवस कब मनाया गया है?

a. पश्चिम बंगाल
b. कर्नाटक
c. आंध्र प्रदेश
d. गुजरात

Ans. B

  • नीव लिटरेचर फेस्टिवल 2023′ का आयोजन बेंगलुरु में होगा
  • भारत के पहले भूमिगत ट्रासफॉर्मर का उद्घाटन बेंगलुरु में किया गया
  • कर्नाटक सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना शुरू की है।
  • कर्नाटक सरकार NEP 2020 को खत्म कर के नई शिक्षा नीति बनाएगी
  • भारत के पहले 3D मुद्रित डाकघर का उद्घाटन बेंगलुरु में किया गया
  • इंडिया स्टार्टअप फेस्टिवल 2023 बेंगलुरु में हुआ है
  • कर्नाटक में हाथियों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुयी

Q. हाल ही में भारत ने किस देश से S-400 मिसाइल स्क्वाड्रन खरीदे हैं ?

a. इजरायल
b. जापान
C. रूस
d. चीन

Ans. C

  • रूस ने परमाणु ऊर्जा वाली महाशक्तिशाली मिसाइल-7 बनाई
  • रूस 2024 में अपने रक्षा खर्च को 70% तक बढ़ाएगा
  • रूस का लूना 25 अंतरिक्ष यान चंद्रमा से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया
  • रूस ने लिंग परिवर्तन और ट्रांसजेंडर विवाह पर प्रतिबंध लगाया है
  • RBI ने रूस के Sberbank को बेंगलुरु में IT यूनिट स्थापित करने की अनुमति दी

Q. हाल ही में किसे CBI के संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?

a. उमेश चंद्र
b. प्रवीण मधुकर
c. मधुर सिंह
d. विहान तल्या

Ans. B

  • सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के अध्यक्ष के रूप में राजेंद्र मेनन को नियुक्त किया गया
  • WHO ने अपने टीवी सलाहकार समूह में सारंग देव को नियुक्त किया
  • कोटक महिंद्रा बैंक के MD&CEO के रूप में अशोक वासवानी को नियुक्त किया गया
  • IRCTC का सीएमडी संजय कुमार जैन को नियुक्त किया गया
  • राजस्थान रॉयल्स ने सहायक कोच शेन बाड बने हैं

Q. हाल ही में किस देश ने चीन के बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव से बाहर निकलने की घोषणा की है ?

a. फिलीपींस
b. पाकिस्तान
c. ब्रेटेन
d. इटली

Ans. A

Q. हाल ही में प्रशासनिक और बजटीय प्रश्नों पर संयुक्त राष्ट्र सलाहकार समिति में सेवा देने के लिए किसे चुना गया है ?

a. दीपाली गुप्ता
b. टी. पद्मनाभन
c. एस जयशंकर
d. डीके शिवकुमार

Ans. C

Q. हाल ही में वनडे विश्वकप में चार शतक लगाने वाले दुनियां के तीसरे क्रिकेटर कौन बने हैं ?

a. बेन स्टोक्स
b. क्विंटन डीकॉक
c. बाबर आजम
d. विराट कोहली

Ans. B

  • क्रिकेट से जुड़े बैजबॉल शब्द को कोलिन्स डिक्शनरी में जोड़ा गया
  • वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज शाहीन अफरीदी बने हैं
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 18000 रन पूरे करने वाले पाचवें खिलाड़ी रोहित शर्मा बने हैं
  • वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी शुबमन गिल बने हैं
  • वनडे वर्ल्ड कप में दो बार पाच विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी बने हैं

Q. हाल ही में लीला ओमचेरी का निधन हुआ है वे कौन थीं?

a. फिल्म निर्माता
b. कार्टूनिस्ट
c. लेखिका
d. गायक

Ans. C

Q. हाल ही में किसे RBI ने कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है ?

a. सौरभ जोशी
b. मनोरंजन मिश्रा
c. जावेद अख्तर
d. वहीदा रहमान

Ans. B

Q. हाल ही में किस यूरोपीय देश ने 2024 से अपनी गोल्डन वीजा पहल को बंद करने की घोषणा की है ?

a. UAE
b. साउथ अफ्रीका
c. नीदरलैंड
d. फ्रांस

Ans. C

Q. हाल ही में किस राज्य में पारुमला पेरुन्नल उत्सव मनाया गया है ?

a. गोवा
b. केरल
C झारखण्ड
d. उत्तर प्रदेश

Ans. B

केरल –

राजधानी – तिरुवनंतपुरम
मुख्यमंत्री – पिनारायी विजयन
लेखपाल -: आरिफ मोहम्मद खान

  • UNESCO द्वारा कोझिकोड शहर को देश का प्रथम साहित्य का शहर बनाने की घोषणा की गयी
  • सभी जिलों में हॉलमार्किंग केंद्र वाला पहला राज्य केरल बना
  • केरल राज्य सरकार सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करेगी
  • नाभमित्र का केरल के नींदकारा में सफल परीक्षण किया गया
  • ओणम का सबसे शुभ दिन थिरु ओणम’ केरल में मनाया गया.
  • केरल सरकार ने लकी बिल एप लांच किया है।
  • केरल का पहला ‘AI स्कूल’ तिरुवनंतपुरम में लांच किया गया

Q. हाल ही में किसे ‘श्री सोमनाथ ट्रस्ट’ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?

a. राजनाथ सिंह
b. नरेंद्र सिंह तोमर
c. नरेंद्र मोदी
d. अश्वनी वैष्णव

Ans. C

Q. हाल ही में किसने ‘ग्लोबल बायो इंडिया 2023’ की वेबसाइट लांच की है ?

a. अमित शाह
b. डॉ जितेन्द्र सिंह
c. अश्वनी वैष्णव
d. पियूष गोयल

Ans. B

Q. हाल ही में CBSE किस देश में नया ‘प्रशासनिक कार्यालय’ खोलेगा ?

a. बांग्लादेश
b. सिंगापुर
c. UAE
d. इसराइल

Ans. C

UAE -:

राजधानी – अबू धाबी
राष्ट्रपति – खलीफा बिन जाएद अल नाहयान
प्रधानमंत्री – मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम
मुद्रा – यूएई दिरहम

  • ब्यूटीवर्ल्ड मिडिल ईस्ट’ 2023 की मेजबानी दुबई करेगा
  • भारत ने UAE को अपना पहला कच्चे तेल का भुगतान स्थानीय मुद्रा में तय किया
  • कोरोनावायरस का नया वेरिएंट UAE में मिला है।
  • भारत ने स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए UAE साथ MoU पर हस्ताक्षर किए
  • UAE ने एक नए निवेश मंत्रालय की स्थापना की घोषणा की

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 7 November 2023 Daily Current Affairs in Hindi  Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.

Subham Kumar

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment