GK Quiz In Hindi GK Questions का ऑनलइन टेस्ट देना चाहिए यह सभी समान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न है इसलिए इसका ऑनलाइन टेस्ट जरूर देना इससे आप सभी को एक्साम्स में बोहत फायदा होगा |
निचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आपको 25 प्रश्न दिए गए है दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा |
Note – टेस्ट में अच्छा स्कोर करने के लिए निचे दिए गए प्रश्नो को एक बार पढ़े उसके बाद आप ऑनलइन टेस्ट दे इससे आप टेस्ट में अच्छा स्कोर कर पाओगे |
Lekhpal Previous Year Questions GK Quiz In Hindi समान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test
Top 100 GK Online Test | Click Here |
English Online Test | Click Here |
Reasoning Online Test | Click Here |
Latest Test Series | Click HERE |
Lekhpal Previous Year Questions GK Quiz In Hindi समान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण Questions
Q. कौन सा एक उत्तर प्रदेश राज्य के अधीनस्थ न्यायिक सेवा के रूप में कार्य करता है
A इटावा जिला न्यायालय
B बांदा जिला न्यायालय
C चंदौली जिला न्यायालय
D पीलीभीत जिला न्यायालय
Ans A
Q. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों के निर्माण के लिए नवम्बर 2014 में उतर प्रदेश सरकार ने कितने करोड़ रूपए का प्रावधान किया
A 685
B 555
C 758
D 359
Ans A
Q. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश का प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व क्या हैं
A 920
B 620
C 829
D 720
Ans C
Q. राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम 2022 तक देश में हर ग्रामीण व्यक्ति को उनके घरेलू परिसरों में या उनके घरों से क्षैतिज दिशा में 50 मीटर की दूरी से कम पर कितने लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पेय जल उपलब्ध होना चाहिए
A 100
B 120
C 70
D 80
Ans C
Q. उत्तर प्रदेश में 75 जिलों सहित कितने प्रमुख मण्डल है
A 22
B 19
C 18
D 17
Ans C
Q. सामाजिक वानिकी कार्यक्रम का उद्देश्य सभी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर व्रक्षारोपण हैं सिवाय
A फसल के लिए अनुपयुक्त
B नगरीय औद्योगिक संपदाओं
C सड़को एवं रेल पटरियो के लिए
D वन आरक्षित
Ans C
Q. उत्तर प्रदेश में किस वर्ष MGNREGA प्रारंभ किया गया
A 2005
B 2006
C 2007
D 2008
Ans B
Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत के राज्यों में कौन सा स्थान हैं
A पांचवा
B तीसरा
C चौथा
D सातवा
Ans C
Q. नौवीं पंचवर्षीय योजना 1997,2002 में ग्रामीण क्षेत्रों में BPL के लिए निश्चित की गई वार्षिक पारिवारिक आय का स्तर क्या है
A 20000
B 25000
C 35000
D 40000
Ans A
Q. उत्तर प्रदेश में प्रमुख रेल इंजन संयत्र कहा पर स्थित है
A अलीगढ़
B फतेहापुर
C मुगलसराय
D कानपुर
Ans C
Q. उत्तर प्रदेश राजमार्ग भू नियंत्रण अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था
A 1952
B 1945
C 1935
D 1925
Ans B
Q. अम्बेडकर विशेष रोज़गार योजना के अंतर्गत सामान्य श्रेणी लाभार्थियों के लिए उपलब्ध इकाई लागत प्रतिशतता एवं आधिकतम आर्थिक सहायता धनराशि क्या है
A 25%,7500
B 33%,7500
C 25%,10000
D 33%,10000
Ans A
Q. उत्तर प्रदेश राज्य के वित्तीय स्वास्थ्य की देख रेख तथा सरकारी लेन देनो में पारदर्शिता लाने के लिए कौन सी वेबसाइट तैयार की गई हैं
A अर्थशास्त्र
B एन आई सी
C कोशवानी
D स्रस्ति
Ans C
Q. मध्य भारत में एक बीघा कितने हैक्टेयर के बराबर होता है
A 0.2529
B 0.4425
C 0.2025
D 0.2935
Ans A
Q. कौन से शास्त्रीय नृत्य रूप का उत्तर प्रदेश में उदभव हुआ था
A कथक
B कुचिपुड़ी
C घूमर
D भरत नाट्यम
Ans A
Q. जमाबंदी से क्या तात्पर्य है
A भू अधिकारों के प्रलेख
B कृषि प्रलेख
C मैपिंग शीट
D पटवारी के नक्शे
Ans A
Q. SGSY का पूर्ण रूप है
A स्वर्ण जयंती ग्राम सड़क योजना
B स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
C स्वर्णजयंती ग्राम सुरक्षा योजना
D स्वर्णजयंती ग्रामीण सेवा योजना
Ans B
Q. किस मण्डल को विश्व के उत्कृष्ट कालीन उद्योगों का केन्द्र माना जाता है
A देविपटन
B आजमगढ़
C अलीगढ़
D मिर्जापुर
Ans D
Q. उत्तर प्रदेश में किस प्रकार की मिले सबसे ज्यादा संख्या में है
A कपड़ा
B चीनी
C चावल
D गेहूं
Ans B
Q. ब्रिटिश शासन के दौरान उत्तर प्रदेश में भूमि पंजीकरण किस अधिकारी द्वारा किया जाता था
A राज्यपाल
B लेखपाल
C लिपिक
D काज़ी
Ans B
Q. राज्य सभा में कितनी सीटें उत्तर प्रदेश से है
A 62
B 40
C 29
D 31
Ans D
सरकारी नौकरियों फ्री टेस्ट सीरीज की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें लिंक नीचे दिए गए है-
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न Quiz In HindI पसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे पर आसानी से याद कर लिए होंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website
Nice se