नमस्कार दोस्तों आप भी NDA Exam की तैयारी कर रहे हो तो आज मैं आप सभी के लिए NDA Exam के महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट Part 1 लेकर आया हूं इसके अंदर आप सभी को महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे जो कि पिछले वर्षों में एग्जाम में पूछे गए हैं और यह बार-बार आने वाले प्रश्न है आपको इन सभी प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट देकर एग्जाम में मदद जरूर मिलेगी यह सभी प्रश्नों को करके आप सभी अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं
इसके सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है अगर आप किसी भी एग्जाम की तैयारी करते हो तो आप सभी को यह प्रैक्टिस जरूर करना चाहिए क्योंकि इसमें प्रीवियस ईयर के पास हैं और प्रीवियस ईयर के एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए आप सभी इस ऑनलाइन टेस्ट को ध्यान से करना और ज्यादा से ज्यादा स्कोर करने की कोशिश करना |
NDA Exam Previous Year Most Important Questions Online Test Part 1
भूगोल प्रैक्टिस सेट | Click Here |
इतिहास प्रैक्टिस सेट | Click Here |
विज्ञान प्रैक्टिस सेट | Click Here |
समान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट | Click Here |
Download Our Application | Click Here |
NDA Exam Most Important Questions
Q. ISRO का मुख्यालय कहां है
A केरल
B हरियाणा
C पंजाब
D बैंगलोर
ANS D
Q. नेशनल साइंस डे कब मनाया जाता है
A 28 मार्च
B 28 फरवरी
C 28 मई
D 28 जून
ANS B
Q. भारतीय सैन्य अकादमी का आदर्श वाक्य क्या है?
A शौर्य और विवेक
B शौर्य और संघर्ष
C वीरता और अनुसासन
D सेवक और सेवा
Ans A
Q. द्वितीय पंचवर्षीय योजना को जिसमें समाज के समाजवादी प्रतिरूप की स्थापना की आकांक्षा थी आमतौर से क्या कहा जाता था
A महालनोविस योजना
B नेहरू योजना
C जन योजना
D डोमर योजना
Ans A
Q. अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम पर कौन सा स्थान अवस्थित है
A बद्रीनाथ
B ऋषिकेश
C रुद्रप्रयाग
D देवप्रयाग
Ans D
Q. इनमें से कौन महायान बौद्ध मत के मूल विचारों के निरूपण से संबंध था
A नागार्जुन
B कश्यप
C मिनांदर
D कनिष्क
Ans A
Q. मेगास्थनीज कौन था
A चंद्रगुप्त मौर्य की राज्यसभा में यूनानी राजदूत
B अशोक कालीन यूनानी व्यापारी
C गुप्तकालीन यूनानी व्यापारी
D हर्ष कालीन चीनी तीर्थ यात्रा
Ans A
Q. 19वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में भारत किनका एक सबसे बड़ा उत्पादक तथा निर्यातक देश था
A चीनी
B चावल
C सूत
D लोह
Ans C
Q. कौन ब्रिटिश पूर्व काल में अपने व्यापारी पोत सूरत बंदरगाह में नहीं लाए थे
A रूशी और जर्मन
B पुर्तगाली और अंग्रेज
C अंग्रेज और अरब
D फ्रांसीसी और अरब
Ans A
Q. कौन भारत में संविधान के प्रारूपण समिति का सदस्य नहीं था
A केएम मुंशी
B बीआर अंबेडकर
C कृष्णस्वामी अय्यर
D एमके गांधी
Ans D
Q. पूर्ण हरियाणा सम्मेलन 1815 में बड़े चार का सदस्य नहीं था
A फ्रांस
B रूस
C ब्रिटेन
D ऑस्ट्रिया
Ans A
Q. स्टांप एक्ट कांग्रेस की जो 13 में से 9 उपनिवेशों के प्रतिनिधियों से मिलकर बना था 1765 ईस्वी में किस स्थान पर बैठक हुई
A प्रोविडेंस
B न्यूयॉर्क
C इंडिया
D बोस्टन
Ans B
Q. किस अमेरिकी उपनिवेश में फिलाडेल्फिया में आयोजित प्रथम महाद्वीपीय सम्मेलन में भाग नहीं लिया
A मेरीलैंड
B कनेक्टीकट
C जॉर्जिया
D रोड आइलैंड
Ans C
Q. रूस में बोल्शेविक क्रांति किसके राज्य काल में प्रारंभ हुई
A जार निकोलस ।।
B जार सिकंदर
C जार कोलस।
D जाकोलस।।।
Ans A
Q. भारत का राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा कब कर सकता है
A प्रधानमंत्री की सलाह पर कर सकता है
B मंत्रिपरिषद की सलाह पर कर सकता है
C अपने विवेक पर कर सकता है
D संघ के मंत्रिमंडल का निर्णय उसे लिखित रूप में सूचित किया गया हो
Ans D
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन होने के तुरंत बाद ब्रिटिश राष्ट्रवादियों के प्रति संशयालु हो गई निम्नलिखित में से किसने कहा कि कांग्रेस केवल विशिष्ट वर्ग है सूक्ष्म अल्पसंख्यक का ही प्रतिनिधित्व करती है
A लॉर्ड माउंटबेटन
B लॉर्ड रिपन
C लॉर्ड डफरिन
D लॉर्ड कैनिंग
Ans B
Q. महात्मा गांधी का हिंद स्वराज क्या है
A सत्याग्रह के उनके दर्शन की रूपरेखा
B पश्चिमी आधुनिकता की एक आलोचना
C ग्राम स्वराज की एक रूपरेखा
D दांडी मार्च यात्रा की
Ans B
Q. तेलंगाना की नालकोंडा जिले में पोचमपल्ली 1951 में किस कारण प्रसिद्ध हो गया
A भूमिहीन किसान भू स्वामियों के विरुद्ध शत्र लेकर खड़े
B विनोबा भाभी ने वहां भूदान आंदोलन का आरंभ किया
C भारत में पहली बार रेशम बुनकर का गठन हुआ
D हिंदी विरोधी आंदोलन देखा गया
Ans B
Q. कौन सर्वोदय आंदोलन से संबंधित नहीं था
A आचार्य विनोबा भावे
B धीरेंद्र मजूमदार
C जयप्रकाश नारायण
D जीबी अप्पाराव
Ans D
Q. भारत के संविधान का अनुच्छेद 368 किससे संबंध है
A वित्तीय आपात
B भारत संघ की राजभाषा
C संविधान का संशोधन करने की भारत की संसद की शक्ति
D लोकसभा में अनुसूचित जाति से संबंधित
Ans C
Q. भारत के संविधान की आधारभूत विशेषता नहीं है
A मूल अधिकार
B न्यायपालिका की स्वतंत्रता
C परिसंघवाद
D संविधान के किसी भाग का संशोधन
Ans B
Q. कौन ASEAN का सदस्य नहीं है
A ताइवान
B म्यांमार
C लाओस
D कंबोडिया
Ans A
ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्याँमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम इसके दस सदस्य देश हैं।
Q. नीदरलैंड्स का रोटरडैम अधिकांश किसके लिए प्रसिद्ध है
A दुग्ध उत्पादक
B पोत निर्णाण
C कागज उद्योग
D वस्त्र
Ans B
Telegram Group – Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न पसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे पर आसानी से याद कर लिए होंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website
Nice