अगर आप भी जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नो को याद करना चाहते हो तो आज में आप सभी के लिए जीव विज्ञानं के टॉप 1000 प्रश्नो का पार्ट 2 ले कर आया हु ये सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स के लिए जरुरी हे आप सभी प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट भी दे सकते हो बिलकुल फ्री में ये सभी प्रश्नो last ईयर एक्साम्स के प्रश्नो से लिए गए हे |
Note – निचे दिए गए टेस्ट में 25 प्रश्नो का संकलन हे आप को रिजल्ट टेस्ट के अंत में मिल जायगा आप सभी टेस्ट को पूरा जरूर दे जिससे आप सभी को सभी प्रश्न आसानी से याद हो सके
जीव विज्ञान (Biology) Top 1000 questions प्रैक्टिस सेट (2) :- 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test
जीव विज्ञान (Biology) Top 1000 questions प्रैक्टिस सेट (2) :- 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test | Important GK Questions For – CTET, SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams
Q. इन्सुलिन की खोज की
- वैटिंग एवं वेस्ट ने
Q. इंसुलिन शरीर में बनती है
- अग्नाशय द्वारा
Q. हैजा के रोगाणुओं की खोज किसने की थी
- राबर्ट कोच
Q. किसी सब्जी से प्राप्त न हो सकने वाला विटामिन हैं
- विटामिन डी
Q. दूध को दही में स्कंदित करने वाला एन्जाइम है
- रेनिन
Q. एन्जाइम होते है
- प्रोटीन
Q. मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता हैं
- ऑक्सीजन
Q. जोड़ो में मूत्राम्ल क्रिस्टल जमा होने पर कौन-सा रोग पैदा होता है
- गाउट
Q. एक सर्वदाता का ब्लड ग्रुप क्या होता है
- 0
Q. कान की हड्डियाँ कितनी होती है
- 6
Q. मानव में कशेरुकों की कुल संख्या होती है
- 33
Q. बच्चों के अंगो की अस्थियाँ मुड जाती हैं यदि कमी हो
- विटामिन डी की
Q. शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है
- जबड़े में
Q. कौन-सा भाग हाथी के गजदंत के रुप में बदलता है
- दूसरा कृतंक
Q. “लॉक-जॉ विकृति” किस बिमारी का दूसरा नाम है
- टिटनस
Q. रक्त में RBC के बढ़ने से कौन-सी स्थिति बन जाती हैं
- पॉलीसाइथीमिया
Q. EEG का प्रयोग किसके कार्य का पता लगाने को लिए किया जाता है
- मस्तिष्क
Q. हदय की एक धड़कन में लगभग कितना समय लगता हैं
- 0.8 सैकेण्ड
Q. डायस्टेज एन्जाइम का स्त्रोत है
- लार ग्रथिं
Q. आंतरिक संक्रमण तत्वों की कुल संख्या कितनी है
- 29
Q. उस विटामिन का नाम, जो किसी भी मांसाहारी भोजन में नहीं मिलता
- विटामिन सी
Q. गाजर का रंग नारंगी होता है, क्योंकि
- कैरोटीन के कारण
Q. निर्जलीकरण के दौरान आमतौर पर शरीर से किस पदार्थ की हानि होती हैं
- सोडियम क्लोराइड
Q. गोलकृमि एक मानव परजीवी है जो
- क्षुद्रांत्र में पाया जाता है
Q. टीनिया सोलियम (फीता कृमि) परजीवी के रुप में रहता हैं
- आँत में
जीव विज्ञान (Biology) Top 1000 questions प्रैक्टिस सेट (2) :- 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test | Important GK Questions For – CTET, SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams
यह भी पढ़े
Topic Wise Current Affairs | Click Here |
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs | Click Here |
Monthly Current Affairs | Click Here |
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी जीव विज्ञान (Biology) Top 1000 questions प्रैक्टिस सेट (2) पसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे पर आसानी से याद कर लिए होंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website
Good question
[email protected]
Thanks