9 March Current Affairs in Hindi : डेली GK क्विज SSC, RRB, UPSC, बैंकिंग परीक्षाओं के लिए आज के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें हमने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स तयार किया है।
आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 15 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।
यहां पर आप का 9 March करंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और Test देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।
Today Current Affairs Quiz
Premium Free Test | Click Here |
1000+ Test Series | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
Special Test Series Govt. Jobs | Click HERE |
8 March Current Affairs Quiz in Hindi | आज का करेंट अफेयर्स क्विज For SSC, RRB, UPSC
9 March 2025 Current Affairs in Hindi: आज का करेंट अफेयर्स
Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय निरस्तीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है
A 4 मार्च
B 5 मार्च
C 6 मार्च
D 7 मार्च
Ans B
4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है
3 मार्च को विश्व श्रवण दिवस मनाया जाता है
Q. हाल ही में किस देश की प्राइवेट कंपनी का लैंडर ब्लू घोस्ट चंद्रमा पर उतरा है
A भारत
B चीन
C अमेरिका
D यूक्रेन
Ans C
Q. हाल ही में किस GEM का सीईओ नियुक्त किया गया है
A अजय भादू
B विक्रम सिंघल
C अनूप गौतम
D राजीव रंजन
Ans A
Q. हाल ही में भारत ने जल स्वच्छता और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है
A नेपाल
B श्री लंका
C बांग्लादेश
D म्यांमार
Ans A
नेपाल में बाल विवाह समाप्त करने के लिए अभियान शुरू हुआ
नेपाल का याला ग्लेशियर तेजी से सिकुड़ रहा है
Q. हाल ही में अरब देशों ने गाजा के लिए कितने बिलियन डॉलर पुन निर्माण योजना को मंजूरी थी
A 55
B 68
C 53
D 75
Ans C
Q. हाल ही में फीफा ने किस देश को 2026 विश्व कप से प्रतिबंधित कर दिया है
A रूस
B कांगो
C पाकिस्तान
D उपर्युक्त सभी
Ans D
Q. हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 का आयोजन कहां हुआ है
A भारत
B स्पेन
C फ्रांस
D अमेरिका
Ans B
Q. हाल ही में लेविस ने किस वैश्विक राजदूत नियुक्त किया है
A अक्षय कुमार
B सचिन तेंदुलकर
C दिलजीत दोसांझ
D हनी सिंह
Ans C
Q. हाल ही में किस आतिथ्य के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला है
A डॉ एस जयशंकर
B डॉ मनसुख मंडावीया
C डॉ सुबोर्नो बॉस
D राजीव रंजन
Ans C
Q. हाल ही में किस भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा की है
A शरत कमल
B हरमीत देसाई
C मानव ठक्कर
D इनमें से कोई नहीं
Ans A
Q. हाल ही में किस ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लिया है
A स्टीव स्मिथ
B पेट कमिंस
C ट्रैविस हेड
D डेविड वॉर्नर
Ans A
Q. हाल ही में किस देश की संसद ने इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स विधेयक पारित किया है
A भारत
B नेपाल
C भूटान
D बांग्लादेश
Ans B
Q. हाल ही में रॉन ड्रेपर का निधन हुआ है वह कौनथे
A क्रिकेटर
B फुटबॉलर
C चेस खिलाड़ी
D लेखक
Ans A
Q. हाल ही में कहां पहली बार सर्वेक्षण में 6300 से अधिक नदी डॉल्फिन दर्ज की गई
A भारत
B श्री लंका
C चीन
D फ्रांस
Ans A
Q. हाल ही में किसने हाइड्रोजन से चलने वालेहेवी ड्यूटी ट्रकों का परीक्षण किया है
A महिंद्रा
B सुजुकी
C अशोक लेलैंड
D टाटा
Ans D

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।