Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

8 April Current Affairs Quiz in hindi : टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

1.5/5 - (2 votes)
8 April Current Affairs Quiz in hindi
8 April Current Affairs Quiz in hindi

8 April Current Affairs Quiz in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : हाल ही में ‘राष्ट्रीय समुद्री दिवस’ कब मनाया गया है? हाल ही में कहाँ मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू की जायेगी ? हाल ही में DRDO ने किस राज्य में परीक्षण केंद्र के लिए परियोजना शुरू की है? हाल ही में किसने SCO सुरक्षा परिषद की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया है? हाल ही में कहाँ पुरातत्विक उत्खनन से 52000 वर्ष पुरानी हड़प्पा वस्ती का पता चला है?

करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |

यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |

8 April Current Affairs Quiz in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

0%
0

8 April Current Affairs Quiz in hindi

Q. हाल ही में 'राष्ट्रीय समुद्री दिवस' कब मनाया गया है?

Q. हाल ही में कहाँ पुरातत्विक उत्खनन से 52000 वर्ष पुरानी हड़प्पा वस्ती का पता चला है?

Q. हाल ही में किसने SCO सुरक्षा परिषद की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया है?

Q. हाल ही में DRDO ने किस राज्य में परीक्षण केंद्र के लिए परियोजना शुरू की है?

Q. हाल ही में कहाँ मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू की जायेगी ?

Q. हाल ही में कौन पेरिस ओलंपिक में भारत की पहली महिला जूरी सदस्य बनीं हैं ?

Q. हाल ही में CCI स्नूकर क्लासिक का टाइटल किसने जीता है?

Q. हाल ही में किसे विश्व बैंक आर्थिक सलाहकार पैनल में नियुक्त किया गया है ?

Q. हाल ही में आर्मी मेडिकल कोर का 260वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?

Q. हाल ही में सेना ने वायु रक्षा मुद्रा को बढाने के लिए किस प्रणाली को शामिल किया है ?

Q. हाल ही में भारत ने कब तक परमाणु ऊर्जा क्षमता को 01 लाख मेगावाट तक बढाने का लक्ष्य रखा है?

Q. हाल ही में किस देश ने एतिहासिक परमाणु क़ानून पारित किया है ?

Q. हाल ही में कौन वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा ?

Q. हाल ही में 15वें सीआईडीसी विश्वकर्मा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?

Q. हाल ही में NATO ने कब अपना 75वां स्थापना दिवस मनाया है ?

Your score is

The average score is 0%

0%

7 April Current Affairs Quiz in hindi : टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

8 April Current Affairs Quiz in Hindi | टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Current Affairs Questions Online test in Hindi

Q. हाल ही में ‘राष्ट्रीय समुद्री दिवस’ कब मनाया गया है?

a. 03 अप्रैल
b. 05 अप्रैल
c. 04 अप्रैल
d. 06 अप्रैल

Ans. B

01 April- उत्कल दिवस
02 April-विन ऑटिज्य जागरूकता दिवस
03 April- हिंदी रंगमंच दिवस
04 April- अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस

Q. हाल ही में कहाँ पुरातत्विक उत्खनन से 52000 वर्ष पुरानी हड़प्पा वस्ती का पता चला है?

a. गुजरात
b. पश्चिम बंगाल
c. हरियाणा
d. सिक्किम

Ans. A

  • गुजरात सरकार ने शिखा रिफॉर्म ऑनलाइन शिक्षण मंच लांच किया है
  • राजकोट स्टेडियम का नाम निरंजन शाह के नाम पर रखा जाएगा
  • गुजरात के फल ‘कच्छी खरेक’ को GI टैग मिला है
  • भारत का सबसे बडा थिएटर फेस्टिवल ‘भारत रंग महोत्सव’ कच्छ में शुरू हुआ है
  • दक्षिण कोरियाई कंपनी ‘सिम्मटेक’ गुजरात के सानंद में सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करेगी

Q. हाल ही में किसने SCO सुरक्षा परिषद की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया है?

a. अश्वनी वैष्णव
b. पियूष गोयल
c. अजीत डोभाल
d. नितिन गडकरी

Ans. C

Q. हाल ही में DRDO ने किस राज्य में परीक्षण केंद्र के लिए परियोजना शुरू की है?

a. केरल
b. आंध्र प्रदेश
c. पश्चिम बंगाल
d. राजस्थान

Ans. C

  • पश्चिम बंगाल ने पोइला बैशाख को अपना राज्य दिवस और बांग्लार माटी बांग्लार जल को राजकीय गीत घोषित किया
  • पश्चिम बंगाल के सुंदरवन शहद, जलपाईगुडी जिले के काला नूनिया चावल और कादियाल साड़ियों को GI टैग मिला है
  • 11वां बांग्लादेश पुस्तक मेला कोलकाता में हुआ है
  • पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर सौरभ गांगुली बने हैं ‘शांतिनिकेतन’ को UNESCO ने अपनी विश्च धरोहर सूची में शामिल किया

Q. हाल ही में कहाँ मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू की जायेगी ?

a. पश्चिम बंगाल
b. दिल्ली
c. केरल
d. हरियाणा

Ans. B

Q. हाल ही में कौन पेरिस ओलंपिक में भारत की पहली महिला जूरी सदस्य बनीं हैं ?

a. बिल्किस मीर
b. गायत्री यादव
c. संतोष कुमार झा
d. राजीव सिंघल

Ans. A

  • रवि कोटा ने असम के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है
  • टाटा इंटरनेशनल ने राजीव सिंघल को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है
  • कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन के नए CMD संतोष कुमार झा बने हैं
  • इलेक्ट्रोनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स के 33वें महानिदेशक के रूप में जे एम मिदाना ने पदभार ग्रहण किया है
  • FISME के नए अध्यक्ष के रूप में संदीप जैन ने कार्यभार संभाला है
  • शेफाली शरण ने PIB के प्रधान महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है

Q. हाल ही में CCI स्नूकर क्लासिक का टाइटल किसने जीता है?

a. अजय ठाकुर
b. राघव सिंह
c. पंकज अडवाणी
d. श्रुति हसन

Ans. C

Q. हाल ही में किसे विश्व बैंक आर्थिक सलाहकार पैनल में नियुक्त किया गया है ?

a. संदीप जैन
b. राकेश मोहन
c. राजीव सिंघल
d. अर्नव बनर्जी

Ans. C

  • जॉयीश्री दास वर्मा ने FICCI महिला संगठन के अध्यक्ष का पदभार संभाला है
  • ATMA के नए अध्यक्ष अर्नव बनर्जी बने हैं
  • FIH एथलीट समिति के सह अध्यक्ष पीआर श्रीजेश बने हैं
  • ICC एलीट पैनल में शामिल होने वाले पहले बांग्लादेशी एम्पावर शरफुद्दौला इब्ने शाहिट बने हैं
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र के MD&CEO के रूप में निधु समोना को नियुक्त किया गया है
  • माइक्रोसॉफ्ट ने पवन दाबुलुरी को विंडोज और सरफेस दोनों का नया प्रमुख नियुक्त किया है

Q. हाल ही में आर्मी मेडिकल कोर का 260वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?

a. 06अप्रैल
b. 02 अप्रैल
c. 03 अप्रैल
d. 07 अप्रैल

Ans. C

Q. हाल ही में सेना ने वायु रक्षा मुद्रा को बढाने के लिए किस प्रणाली को शामिल किया है ?

a. मिशन गगन
b. आकाशतीर
c. वायु शक्ति
d. भारत शक्ति

Ans. B

Q. हाल ही में भारत ने कब तक परमाणु ऊर्जा क्षमता को 01 लाख मेगावाट तक बढाने का लक्ष्य रखा है?

a. 2047
b. 2037
с. 2042
d. 2050

Ans. A

Q. हाल ही में किस देश ने एतिहासिक परमाणु क़ानून पारित किया है ?

a. ब्रेटेन
b. चीन
c. इजराइल
d. अमेरिका

Ans. C

  • इजराइल ने हमास के खिलाफ जारी लड़ाई को ऑपरेशन आयरन स्वार्ड कोड नाम दिया
  • इजराइल ने अपने अत्याधुनिक AI संचालित युद्धक टैंक वराक का अनावरण किया
  • इजराइल के शोधकर्ताओं ने स्टेम कोशिकाओं से कृत्रिम भ्रूण बनाया
  • ‘BEL’ ने इजराइल की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के साथ समझौता किया
  • इजराइल प्राकृतिक गैस उत्पादन में 60% की वृद्धि करेगा
  • इजराइल की संसद में न्यायपालिका के अधिकार छीनने वाला बिल पाम किया गया है

Q. हाल ही में कौन वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा ?

a. जर्मनी
b. मसदर
c. लॉस एंजेलिस
d. नामीबिया

Ans. B

Q. हाल ही में 15वें सीआईडीसी विश्वकर्मा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?

a. Ola ग्रीन
b. रिलायंस पावर
c. SJVN लिमिटेड
d. अदानी पावर

Ans. C

Q. हाल ही में NATO ने कब अपना 75वां स्थापना दिवस मनाया है ?

a. 07 अप्रैल
b. 02 अप्रैल
c. 04 अप्रैल
d. 05 अप्रैल

Ans. C

March Month Current Affairs PDF DownladClick Here

February Month Current Affairs PDF DownladClick Here

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 8 April 2024 Daily Current Affairs in Hindi  Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.

Leave a Comment