7 April Current Affairs in Hindi : Today Current Affairs in Hindi SSC, RRB, UPSC, बैंकिंग परीक्षाओं के लिए आज के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें हमने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स तयार किया है।

Today Current Affairs in Hindi आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 15 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।
यहां पर आप का 7 April करंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और Test देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।
7 April Current Affairs Quiz in Hind | Daily Current Affairs In Hindi MCQs
Premium Free Test – Click Here
1000+ Test Series – Click Here
All Subject Test Series – Click Here
Special Test Series Govt. Jobs – Click HERE
Today Current Affairs in Hindi | 7 April Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में किस देश ने अमेरिका के टैरिफ खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी वस्तुओं पर 34% अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है?
A. भारत
B. चीन
C. कनाडा
D. जापान
Ans. B
Q. हाल ही में किसने माउंट एवरेस्ट और माउंट कंचनजंगा के लिए अभियान शुरू किया है?
A.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
B.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
C. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
D.गृहमंत्री अमित शाह
Ans. C
Q. हाल ही में तेलंगाना राज्य के किस जिले की चपाता मिर्च (टमाटर मिर्च) को भौगोलिक संकेत टैग मिला है?
A.वारंगल
B.हनमाकोंडा
C.मुलुगु
D.भूपलपल्ली
Ans. A
Q. नेटवर्क तत्परता सूचकांक 2025 के अनुसार, भारत 170 देशों में से किस स्थान पर है?
A.25वें
B.36वें
C.57वें
D.142वें
Ans. B
Q. निम्नलिखित में से अंतराष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस 2025 का विषय क्या है?
A.”जीवन की रक्षा, शांति का निर्माण।”
B.”सुरक्षित भूमि, सुरक्षित कदम, सुरक्षित घर।”
C.”सुरक्षित भविष्य की शुरुआत यहीं से होती है।”
D.”दृढ़ता, साझेदारी, प्रगति।”
Ans. C
Q. हाल ही में भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा ‘वैश्विक जुड़ाव योजना’ कार्यान्वित की जा रही है?
A.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
B.रक्षा मंत्रालय
C.संस्कृति मंत्रालय
D. गृह मंत्रालय
Ans. C
Q. हाल ही में कहाँ भारतीय मानक ब्यूरो ने स्थायित्व और पर्यावरण संबंधी मानकों पर वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया है?
A. नई दिल्ली
B.गोवा
C.महाराष्ट्र
D.गुजरात
Ans. B
Q. हाल ही में भारत और थाईलैंड ने विभिन्न क्षेत्रों में कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किया है?
A.दो
B.चार
C.छह
D.आठ
Ans. C
Q. हाल ही में जल शक्ति मंत्री ने कहां जल संसाधन गणना एप्लीकेशन और पोर्टल का शुभारंभ किया है?
A.नई दिल्ली
B.पंजाब
C.राजस्थान
D.हरियाणा
Ans. A
Q. हाल ही में कहाँ 6वां बिम्सटेक शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ है?
A.लंदन
B.बीजिंग
C.पेरिस
D.बैंकॉक
Ans. D
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया होगा आपने इस ऑनलाइन टेस्ट में ज्यादा से ज्यादा स्कोर क्या होगा अगर आपने ज्यादा स्कोर नहीं किया तो आप सभी दोबारा से टेस्ट जरूर दें इससे आप इन सभी प्रश्नों को याद भी कर पाएंगे और टेस्ट में अच्छा स्कोर भी कर पाएंगे इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।