Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 Agust Current Affairs in hindi: टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

2.3/5 - (3 votes)

4 Agust Current Affairs in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |

3 Agust Current Affairs in hindi
4 Agust Current Affairs in hindi

यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |

4 Agust Current Affairs in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

Q. हाल ही में ‘राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस’ कब मनाया गया है ?

a. 30 जुलाई

b. 01 अगस्त

c. 31 जुलाई

d. 02 अगस्त

Ans. B

राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस हर साल 1 अगस्त को मनाया जाता है। राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस पर्वतारोहण के इतिहास और रोमांच की भावना की याद दिलाता है। यह दिन संयुक्त राज्य अमेरिका में खासतौर से मनाया जाता है। यह दिन पर्वत संरक्षण, सुरक्षा प्रथाओं और जिम्मेदार चढ़ाई के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी काम करता है।

Q. हाल ही में किसने ‘असम राइफल्स’ के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है ?

a. विकास लखेरा

b.राधामणि संकर

c. उमेश दयाल

d. रागनी सोनकर

Ans. A

मनोज मित्तल को SIDBI का CMD नियुक्त किया गया है

‘चोलामंडल इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस’ का MD रवींद्र कुमार को नियुक्त किया गया है

FIDE इंडिया जोन के अध्यक्ष संजय कपूर चुने गये हैं

शेखर कपूर को ‘IFFI’ महोत्सव निदेशक नियुक्त किया गया है

REIL (Rajasthan Electronics and Instruments Limited) का अगला प्रबंधक बृजेश दीक्षित को नियुक्त किया गया है

‘बहामास कॉमनवेल्थ’ के हाई कमिश्नर मयंक जोशी बने हैं

नीता अंबानी को फिरसे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में चुना गया है

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किसके द्वारा एशियाई शेरों पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया है ?

a. उर्मला दीक्षित

b उत्तम दुबे

c. परिमल नाथवानी

d. शेखर कपूर

Ans. C

राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने 31 जुलाई को प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित एक छोटे से पारिवारिक समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी नई पुस्तक ‘कॉल ऑफ द गिर’ की पहली प्रति भेंट की।

डॉ आर बालसुब्रमन्यम के द्वारा लिखित पुस्तक ‘पॉवर विदिनः द लीडरशिप लिगेसी ऑफ़ नरेंद्र मोदी’ का विमोचन हुआ है

दुव्वुरी सुब्बाराव ने ‘जस्ट ए मार्सिनरी’ नाम से अपना संस्मरण लांच किया है

गोटबाया राजपक्षे ने ‘द कॉन्सपिरेंसी’ नामक पुस्तक का अनावरण किया है

आर आश्विन की आत्मकथा ‘आई हैव द स्ट्रीट्सः ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी’ लांच हुयी है

आलिया भट्ट ने बच्चों की किताब ‘द एडवेंचर्स ऑफ़ एड-ए-मम्माः एड फाइंड्स ए होम’ का विमोचन किया है

अल्पना किलावाला के द्वारा लिखित किताब ‘ए फ्लाई ऑन द आरबीआई वॉल’ नामक पुस्तक का विमोचन हुआ

रुश्दी ने अपना संस्मरण ‘नाइफ’ लांच करने की घोषणा की है

Q. हाल ही में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहाँ युग युगीन भारत संग्रहालय का उद्घाटन किया है ?

a. आगरा

b. कश्मीर

c. चेन्नई

d. नई दिल्ली

Ans. D

Q. हाल ही में कहाँ केवाफिश की नई प्रजाति की खोज हुयी है ?

a. हरियाणा

b. गुजरात

c. मेघालय

d. हिमाचल प्रदेश

Ans. C

मेघालय सरकार ने एक सरकारी OTT प्लेटफ़ॉर्म ‘हैलो मेघालय’ लांच किया है

‘बेहदीनखलम महोत्सव’ मेघालय में मनाया जाएगा

मेघालय की लाकाडोंग हल्दी को GI टैग मिला है

मेघालय के मुख्यमंत्री ने उमदिहार में अनानास प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया

मेघालय सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सौर मिशन’ शुरू किया

Q. हाल ही में कौन सेना की चिकित्सा सेवा की पहली महिला DG बनीं हैं ?

a. साधना सक्सेना
b. दिलीप अनुरागी
c. आरती मिश्रा
d. मेघना अहलावत

Ans. A

Q. हाल ही में कौन विश्व का दूसरा सबसे बड़ा एल्यूमिनियम उत्पादक बना है?

a. इटली
b. जर्मनी
c. भारत
d. कनाडा

Ans. C

Q. हाल ही में स्वप्निल कुसाने ने 50m 3 पोजीशन स्पर्धा में कौनसा पदक जीता है?

a. स्वर्ण
b. कांस्य
c. रजत
d. A & B

Ans. B

Q. हाल ही में ADB ने किस देश में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 200 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान किया है ?

a. रूस
b. श्रीलंका
c. भारत
d. बांग्लादेश

Ans. C

भारत ने एशियाई आपदा तैयारी केंद्र की अध्यक्षता संभाली है

भारत के राष्ट्रपति भवन में स्थित ‘दरबार हॉल’ का नाम बदलकर गणतंत्र मंडप किया गया है

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम दिल्ली में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन किया है

नागर विमानन पर एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा

भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स का खिताब जीता है

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर नरेंद्र मोदी बने हैं

भारतीय महिला पायलट भावना कंठ ने पिच ब्लैक सैन्य अभ्यास में भाग लेकर इतिहास रच दिया है

दसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन भारत में आयोजित किया गया

Q. हाल ही में किस बैंक ने गिफ्ट सिटी से 750 मिलियन डॉलर का टर्म लोन जुटाया है ?

a. बंधन बैंक
b. SBI
c. यस बैंक
d. HDFC

Ans. B

Q. हाल ही में कहाँ ‘गोएम विनामूल्य विज येवजन’ योजना शुरू हुयी है ?

a. हिमाचल प्रदेश
b. आंध्र प्रदेश
c. गोवा
d.महाराष्ट्र

Ans. C

30 मई को गोवा का स्थापना दिवस मनाया गया है

‘इंडिया एनर्जी वीक 2024’ का आयोजन गोवा में किया गया

गोवा में 10वीं शताब्दी का कदंब शिलालेख मिला है

गोवा के ‘काजू’ को GI Tag मिला है

गोवा के मुख्यमंत्री ने ‘स्वयंपूर्ण ई बाजार’ लांच किया

भारत का पहला लाइटहाउस उत्सव गोवा में हुआ है

गोवा सरकार ने अपने सरकारी अस्पतालों में IVF ट्रीटमेंट फ्री किया है

Q. हाल ही में इस साल यूनिकॉर्न बनने वाला तीसरा स्टार्टअप कौनसा है ?

a. रैपिडो
b. Zomato
c. Ola
d. Agrotech

Ans. A

फिनटेक परफियोस (Perfios) और एआई अपस्टार्ट कुट्रिम (Krutrim) के बाद रैपिडो (Rapido) इस साल यूनिकॉर्न बनने वाला तीसरा भारतीय स्टार्टअप है. बता दें कि ओला, उबर के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाली रैपिडो ने हर लेनदेन पर बुकिंग शुल्क या कमीशन लेने के बजाय अपने प्लेटफॉर्म पर ऑटो-रिक्शा चालकों के लिए सदस्यता-आधारित योजनाएं शुरू की हैं

Q. हाल ही में किसने इस्पात मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव का पदभार संभाला है?

a. अंकुर गुप्ता
b. चन्द्र लाल दास
c. उरमला माधवन
d. शेखर कपूर

Ans. B

Q. हाल ही में अंशुमान गायकवाड का निधन हुआ है वे कौन थे ?

a. एथलीट

b.अभिनेता

c. क्रिकेटर

d. फुटबॉलर

Ans. C

Q. हाल ही में किस देश ने यूक्रेन को पहला F-16 फाइटर जेट और नया एयर डिफेंस सिस्टम सौंपा है ?

a. श्रीलंका
b. अमेरिका
c. जर्मनी
d. इटली

Ans. B

सांस्कृतिक संपत्तियों को लौटाने और संरक्षण के लिए भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ है

दुनियां का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास ‘RIMPAC’ अमेरिका में शुरू हुआ है

दक्षिण कोरिया जापान और अमेरिका ने ‘त्रिपक्षीय बहु डोमेन अभ्यास’ शुरू किया है

अमेरिका भारत का शीर्ष ‘रक्षा निर्यात साझेदार’ बनकर उभरा है

अमेरिका के राष्ट्रपति ने अप्रवासियों को नागरिकता देने के लिए नए प्लान (पैरोल इन प्लेस) की घोषणा की

अमेरिका ने भारत को 31 प्रीडेटर ड्रोन बेचने की मंजूरी दी है

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 4 Agust 2024 Daily Current Affairs in Hindi  Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.

Leave a Comment