Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

30 July Current Affairs Quiz in hindi: टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

4/5 - (1 vote)

30 July Current Affairs Quiz in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |

30 July Current Affairs Quiz in hindi
30 July Current Affairs Quiz in hindi

यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |

30 July Current Affairs Quiz in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

0%
0

30 July Current Affairs Quiz in hindi

Q. हाल ही में 'CRPF का स्थापना दिवस' कब मनाया गया है ?

Q. हाल ही में किसे 'चोलामंडल इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस' का MD नियुक्त किया गया है ?

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने की घोषणा की है ?

Q. हाल ही में भारत की एकीकृत कृषि निर्यात सेवा कहाँ शुरू की जायेगी ?

Q. हाल ही में किसने एशियाई आपदा तैयारी केंद्र की अध्यक्षता संभाली है ?

Q. हाल ही में सांस्कृतिक संपत्तियों को लौटाने और संरक्षण के लिए भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ है ?

Q. हाल ही में किसने नीति आयोग की 9वीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की है ?

Q. हाल ही में 'फ्रांसिस डी' ब्रिटो' का निधन हुआ हुआ है वे कौन थे ?

Q. हाल ही में किस IIT ने सुंदर पिचाई को 'डॉक्टर ऑफ़ साइंस' की उपाधि से सम्मानित किया है?

Q. हाल ही में कारगिल नायक कैप्टन हनीफउद्दीन की प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया गया है ?

Q. हाल ही में कहाँ 'मंडेला विरासत स्थलों' को UNESCO विरासत का दर्जा मिला है ?

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने त्वरित प्रभाव परियोजना और डिजिटल समाधान पर समझौता किया है ?

Q. हाल ही में किस राज्य में थिंक टैंक 'GRIT' की स्थापना की जायेगी ?

Q. हाल ही में चौथी BIMSTEC सुरक्षा प्रमुखों की बैठक कहाँ हुयी है ?

Q. हाल ही में वैश्विक ओपेरा प्रतियोगिता, ऑपेरालिया कहाँ आयोजित की जायेगी ?

Your score is

The average score is 0%

0%

30 July Current Affairs Quiz in Hindi | टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Current Affairs Questions Online test in Hindi

Q. हाल ही में ‘CRPF का स्थापना दिवस’ कब मनाया गया है ?

a. 25 जुलाई

b. 27 जुलाई

c. 26 जुलाई

d. 28 जुलाई

Ans. B

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का स्थापना दिवस 27 जुलाई 2024 को मनाया गया। इसी दिन केंद्र सरकार के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल, सीआरपीएफ को भारत के ब्रिटिश शासकों द्वारा 1939 में क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में स्थापित किया गया था

Q. हाल ही में किसे ‘चोलामंडल इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस’ का MD नियुक्त किया गया है ?

a. रवींद्र कुमार

b.दिलीप माथुर

c. राजीव रंजन

d. विष्णु प्रभाकर

Ans. A

  • REIL (Rajasthan Electronics and Instruments Limited) का अगला प्रबंधक बृजेश दीक्षित को नियुक्त किया गया है
  • ‘बहामास कॉमनवेल्थ’ के हाई कमिश्नर मयंक जोशी बने हैं
  • नीता अंबानी को फिरसे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में चुना गया है
  • ‘अंडमान और निकोबार’ के DGP एचजीएस धालीवाल बने हैं
  • ‘मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन’ के सबसे युवा अध्यक्ष अजिंक्य नाइक बने हैं
  • कमोडोर डीके मुरली ने ‘BECIL’ के CMD का पदभार ग्रहण किया है
  • ‘ICMAI’ के अध्यक्ष के रूप में विभूति भूषण नायक को चुना गया है

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने की घोषणा की है ?

a. हिमाचल प्रदेश
b. केरल
c.राजस्थान
d. पश्चिम बंगाल

Ans. C

  • ReNew ने राजस्थान में 400 मेगावाट की सौर परियोजना का उद्घाटन किया है
  • सड़क सुरक्षा कार्य योजना बनाने वाला पहला राज्य राजस्थान बना है
  • राजस्थान में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का शुभारंभ हुआ है
  • राजस्थान में ‘लौह अयस्क’ के विशाल भंडार पाए गये हैं
  • राजस्थान के मुख्य सचिव के रूप में सुधांश पंत को नियुक्त किया गया
  • ‘राजस्थान DGP’ का अतरिक्त कार्यभार उत्कल रंजन ने संभाला है
  • ईस्टर्न राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट’ पर राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच सहमति हुयी है
  • लोक कलाओं को समर्पित 11 दिवसीय लोकरंग महोत्सव जयपुर में आयोजित होगा

Q. हाल ही में भारत की एकीकृत कृषि निर्यात सेवा कहाँ शुरू की जायेगी ?

a. कोलकाता

b. लखनऊ

c. भोपाल

d. मुंबई

Ans. D

Q. हाल ही में किसने एशियाई आपदा तैयारी केंद्र की अध्यक्षता संभाली है ?

a. भूटान
b. मालदीव
c. भारत
d. पाकिस्तान

Ans. C

  • भारत के राष्ट्रपति भवन में स्थित ‘दरबार हॉल’ का नाम बदलकर गणतंत्र मंडप किया गया है
  • प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम दिल्ली में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन किया है
  • नागर विमानन पर एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा
  • भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स का खिताब जीता है
  • सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर नरेंद्र मोदी बने हैं
  • भारतीय महिला पायलट भावना कंठ ने पिच ब्लैक सैन्य अभ्यास में भाग लेकर इतिहास रच दिया है
  • दूसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन भारत में आयोजित किया गया

Q. हाल ही में सांस्कृतिक संपत्तियों को लौटाने और संरक्षण के लिए भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ है ?

a. अमेरिका
b. अफगानिस्तान
c. जर्मनी
d. जापान

Ans. A

  • दुनियां का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास ‘RIMPAC’ अमेरिका में शुरू हुआ है
  • दक्षिण कोरिया जापान और अमेरिका ने ‘त्रिपक्षीय बहु डोमेन अभ्यास’ शुरू किया है
  • अमेरिका भारत का शीर्ष ‘रक्षा निर्यात साझेदार’ बनकर उभरा है
  • अमेरिका के राष्ट्रपति ने अप्रवासियों को नागरिकता देने के लिए नए प्लान (पैरोल इन प्लेस) की घोषणा की अमेरिका ने भारत को 31 प्रीडेटर ड्रोन बेचने की मंजूरी दी है

Q. हाल ही में किसने नीति आयोग की 9वीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की है ?

a.के सुमन बेरी

b. अरविंद पनगड़िया

c. नरेंद्र मोदी

d. द्रौपदी मुर्मू

Ans. C

Q. हाल ही में ‘फ्रांसिस डी’ ब्रिटो’ का निधन हुआ हुआ है वे कौन थे ?

a. अभिनेता

b. लेखक

c. फुटबॉलर

d.क्रिकेटर

Ans. B

Q. हाल ही में किस IIT ने सुंदर पिचाई को ‘डॉक्टर ऑफ़ साइंस’ की उपाधि से सम्मानित किया है?

a. IIT मद्रास

b. IIT कोलकात

c. IIT खडगपुर

d. IIM अहमदाबाद

Ans. C

  • IIT जोधपुर हिंदी और अंग्रेजी में B.Tech की पेशकस करेगा
  • IISc बेंगलुरु के वैज्ञानिकों ने तपेदिक अनुसन्धान के लिए 3D फेफड़े का मॉडल विकसित किया है
  • IIT दिल्ली के छात्र कलश गुप्ता ने विश्व की सबसे बड़ी कोडिंग प्रतियोगिता जीती है
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए IIT रूडकी के साथ समझौता करने का फैसला किया
  • IIT गुवाहाटी ने उन्नत स्वास्थ्य देखभाल के लिए ‘SWASTHA’ परियोजना का उद्घाटन किया है
  • भारतीय नौसेना ने IIT कानपुर के साथ नवाचार और अनुसंधान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं
  • IIT रोपड़ के शोधकर्ताओं ने सतलज में एक दुर्लभ धातु टैटलम की खोज की
  • KVIC ने IIT दिल्ली में नए खादी इंडिया आउटलेट का उद्घाटन किया

Q. हाल ही में कारगिल नायक कैप्टन हनीफउद्दीन की प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया गया है ?

a. कर्नाटक

b. केरल

c. गुजरात

d. पश्चिम बंगाल

Ans. B

Q. हाल ही में कहाँ ‘मंडेला विरासत स्थलों’ को UNESCO विरासत का दर्जा मिला है ?

a. ब्राजील
b. पेरू
c. दक्षिण अफ्रीका
d. सिंगापुर

Ans. C

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने त्वरित प्रभाव परियोजना और डिजिटल समाधान पर समझौता किया है ?

a. लाओस

b. कंबोडिया

c. थाईलैंड

d. म्यांमार

Ans. A

Q. हाल ही में किस राज्य में थिंक टैंक ‘GRIT’ की स्थापना की जायेगी ?

a.मध्य प्रदेश
b. गुजरात
c.हिमाचल प्रदेश
d. आंध्र प्रदेश

Ans . B

Q. हाल ही में चौथी BIMSTEC सुरक्षा प्रमुखों की बैठक कहाँ हुयी है ?

a. रूस
b. सिंगापुर
c. म्यांमार
d. ब्राजील

Ans. C

Q. हाल ही में वैश्विक ओपेरा प्रतियोगिता, ऑपेरालिया कहाँ आयोजित की जायेगी ?

a. इटली
b. भारत
c. अमेरिका
d. ब्रेटेन

Ans. B

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 30 July 2024 Daily Current Affairs in Hindi  Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.

Leave a Comment