Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3 Agust Current Affairs in hindi: टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

5/5 - (1 vote)

3 Agust Current Affairs in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |

3 Agust Current Affairs in hindi
3 Agust Current Affairs in hindi

यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |

3 Agust Current Affairs in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

Q. हाल ही में ‘विश्व रेंजर दिवस’ कब मनाया गया है ?

a. 29 जुलाई
b. 31 जुलाई
c. 30 जुलाई
d. 01 अगस्त

Ans. B

विश्व रेंजर दिवस उन वीर जवानों को समर्पित है जो हमारे प्राकृतिक धरोहर की रक्षा के लिए दिन-रात एक करते हैं। ये वन रक्षक, जिन्हें रेंजर के नाम से जाना जाता है, जंगलों, वन्यजीवों और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

Q. हाल ही में किसे ‘ईस्टर्न कोलफील्ड्स का CMD नियुक्त किया गया है ?

a. सतीश झा
b. दिलीप अनुरागी
c. अभिनव कश्यप
d. आरती विष्ट

Ans. A

Q. हाल ही में कौन एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष बनेंगे ?

a. रविन्द्र कुमार
b. मनोज मित्तल
c. मोहसिन नकवी
d. राधिका रमण

Ans. C

मनोज मित्तल को SIDBI का CMD नियुक्त किया गया है

‘चोलामंडल इन्वेस्टमेंट फाइनेंस’ का MD रवींद्र कुमार को नियुक्त किया गया है

FIDE इंडिया जोन के अध्यक्ष संजय कपूर चुने गये हैं

शेखर कपूर को ‘IFFT’ महोत्सव निदेशक नियुक्त किया गया है

REIL (Rajasthan Electronics and Instruments Limited) का अगला प्रबंधक बृजेश दीक्षित को नियुक्त किया गया है

‘बहामास कॉमनवेल्थ’ के हाई कमिश्नर मयंक जोशी बने हैं

नीता अंबानी को फिरसे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में चुना गया है

Q. हाल ही में कृषि अर्थशस्त्रियों का 32वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ होगा ?

a. अहमदाबाद
b. पटना
c. लखनऊ
d. नई दिल्ली

Ans. D

Q. हाल ही में किसने भारतीय आभूषण बाजार में प्रवेश करने के लिए इंद्रिया को लांच किया है?

a. विप्रो
b. अडानी ग्रुप
c. रिलायंस ग्रुप
d. BSNL

Ans. B

Q. हाल ही में UPSC की नई चेयरमैन कौन बनीं हैं ?

a. प्रीति सूदन
b. मेघना अहलावत
c. आरती मिश्रा
d. मनोज सोनी

Ans. A

Q. हाल ही में विदेश मंत्री ‘एस जयशंकर’ ने कहाँ महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है ?

a. पेरिस
b. बीजिंग
c. टोक्यो
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. C

Q. हाल ही में मृदु पवन दास किस देश में भारत के हाई कमिश्नर बने हैं ?

a. मालदीव
b. रवांडा
c.ब्राजील
d. पेरू

Ans. B

Q. हाल ही में किसने पूर्व सैनिकों के लिए ई-सेहत टेली कंसल्टेसी सुविधा शुरू की है ?

a.असम राइफल
b. भारतीय नौसेना
c. भारतीय सेना
d. केंद्रीय सुरक्षा बल

Ans. C

भारतीय सेना ने भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के तहत इलेक्ट्रॉनिक सेवा ई-स्वास्थ्य सहायता और टेली-परामर्श (ई- सेहत) मॉड्यूल शुरू किया है. ई-सेहत टेली-परामर्श ईसीएचएस लाभार्थियों को अपने घरों से चिकित्सा उपचार के लिए ऑनलाइन टेली-परामर्श प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा. ई-सेहत पहल भारत सरकार के डिजिटल इंडिया विजन के अनुरूप है.

Q. हाल ही में मसूद पेजेशकियान ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?

a. जर्मनी
b. ईरान
c. आईटीआई
d. ब्राजील

Ans.b

Q. हाल ही में भारत कहाँ पहले बहुराष्ट्रीय वायुसेना अभ्यास तरंग शक्ति 2024 की मेजबानी करेगा ?

a. असम
b. केरल
c. तमिलनाडु
d. गुजरात

Ans. C

तमिलनाडु सरकार ने परिवारों के उत्थान के लिए नींगल नालामा योजना शुरू की है

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ और ‘परिसीमन प्रक्रिया’ के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया है

आदिवासी महिला श्रीपति तमिलनाडु की सिविल जज बनीं हैं हुंडई और IIT मद्रास तमिलनाडु में ‘हाइड्रोजन इनोवेशन वैली’ स्थापित करेंगे

टाटा पॉवर ने तमिलनाडु में 70000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है

Q. हाल ही में सिंगापुर और किस देश ने असैन्य परमाणु सहयोग समझौता किया है ?

a. अमेरिका
b. कनाडा
c. इजरायल
d. जापान

Ans. A

सांस्कृतिक संपत्तियों को लौटाने और संरक्षण के लिए भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ है

दुनिया का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास ‘RIMPAC’ अमेरिका में शुरू हुआ है

दक्षिण कोरिया जापान और अमेरिका ने ‘त्रिपक्षीय बहु डोमेन अभ्यास’ शुरू किया है

अमेरिका भारत का शीर्ष ‘रक्षा निर्यात साझेदार’ बनकर उभरा है
अमेरिका के राष्ट्रपति ने अप्रवासियों को नागरिकता देने के लिए नए प्लान (पैरोल इन प्लेस) की घोषणा की

अमेरिका ने भारत को 31 प्रीडेटर ड्रोन बेचने की मंजूरी दी है

Q. हाल ही में किसने राष्ट्रीय आवास बैंक के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला है ?

a. विपिन चंद्र
b. संजय शुक्ला
c. अमित कुमार
d. राजीव शुक्ला

Ans. B

Q. हाल ही में किसे IPEF आपूर्ति श्रंखला परिषद का उपाध्यक्ष चुना गया है ?

a. कनाडा
b. अफगानिस्तान
c. भारत
d. भूटान

Ans. C

Q. हाल ही में किस राज्य ने धर्मांतरण विरोधी क़ानून में संशोधन किया है ?

a. असम

b. उत्तर प्रदेश

c. हिमाचल प्रदेश

d. आंध्र प्रदेश

Ans. B

टाटा पॉवर ने उत्तर प्रदेश में ‘घर घर सोलर’ पहल शुरू की है

उत्तर प्रदेश सरकार नेपाल सीमा पर ‘मित्र वन’ स्थापित करेगी

भारत में संपीडित बायोगैस उत्पादन में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है

उत्तर प्रदेश में विश्व का पहला एशियाई किंग वल्चर प्रजनन केंद्र स्थापित किया जाएगा

उत्तर प्रदेश की ई रिक्शा चालक आरती को UK के महिला सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

मथुरा के प्रसिद्ध सांझी क्राफ्ट को GI टैग मिला है

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ‘बायोप्लास्टिक पार्क’ स्थापित किया जाएगा

2 Agust Current Affairs in hindi: टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 3 Agust 2024 Daily Current Affairs in Hindi  Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.

Leave a Comment