28 May Current Affairs Quiz in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : हाल ही में जान ए.पी. काक्जमारेक का निधन हुआ है वे कौन थे ? हाल ही में विश्व का पहला 100% बायोडिग्रेडेबल पेन कहाँ लांच किया गया है ? हाल ही में कौनसा देश जल्द ही भारत की RuPay सेवा लांच करेगा ? हाल ही में किसे UAE के संस्कृति और पर्यटन विभाग से गोल्डन वीजा मिला है ? हाल ही में विश्व फुटबॉल दिवस कब मनाया गया है ?
करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |
यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |
28 May Current Affairs Quiz in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी
March Month Current Affairs PDF Download – Click Here
February Month Current Affairs PDF Download – Click Here
28 May Current Affairs Quiz in Hindi | टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Current Affairs Questions Online test in Hindi
Q. हाल ही में विश्व फुटबॉल दिवस कब मनाया गया है ?
a. 23 मई
b. 25 मई
c. 24 मई
d. 26 मई
Ans. B
11 May- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस, विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
12 May- अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस, अंतर्राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस
15 May- अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
16 May- इंटरनेशनल डे ऑफ़ लिविंग टूगेदर इन पीस, अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस, राष्ट्रीय डेंगू दिवस
17 May- विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस, विश्व उच्च रक्तचाप दिवस, विश्व लुप्तप्राय प्रजाति दिवस
18 May- विश्व एड्स वैक्सीन दिवस, अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस
20 May- विश्व मधुमक्खी दिवस, विश्व शरणार्थी दिवस
21 May- राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस, अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस, FIFA स्थापना दिवस
22 May- अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस
23 May- विश्व कछुआ दिवस
24 May- अंतर्राष्ट्रीय मरखोर दिवस
Q. हाल ही में किसे UAE के संस्कृति और पर्यटन विभाग से गोल्डन वीजा मिला है ?
a. अर्जित सिंह
b. अमृता प्रीतम
c. रजनीकांत
d. शाहरुख खान
Ans. C
Q. हाल ही में कौनसा देश जल्द ही भारत की RuPay सेवा लांच करेगा ?
a. सिंगापुर
b. भूटान
c. मालदीव
d. बांग्लादेश
Ans. C
- मालदीव भारत के साथ ‘हाइड्रोग्राफिक सर्वे एग्रीमेंट’ खत्म करेगा भारत मालदीव में सैनिकों की जगह टेक्निकल स्टाफ भेजेगा
- रिलायंस जियो ने मालदीव को हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ने से संबंधित कार्य पूरा किया
- ‘एशिया सर्किंग चैंपियनशिप’ का आयोजन मालदीव में किया गया कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव की 7वीं डिप्टी NSA बैठक मालदीव में आयोजित हुयी
Q. हाल ही में विश्व का पहला 100% बायोडिग्रेडेबल पेन कहाँ लांच किया गया है ?
a. ब्राजील
b. भारत
c. इंडोनेशिया
d. चीन
Ans. B
Q. हाल ही में जान ए.पी. काक्जमारेक का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a. फुटबॉलर
b. संगीतकार
c. विज्ञान
d. समाजसेवी
Ans. B
Q. हाल ही में दूरदर्शन ने किस नाम से दो नए AI एंकर लांच किये हैं ?
a. AI कृषि
b. AI भूमि
c. उपर्युक्त दोनों
d. AI ग्राउंड जीरो
Ans. C
Q. हाल ही में किस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मलेरिया का एक संभावित टीका विकसित किया है ?
a. JNU
b. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
c. सीएसजेएमयू
d. DU
Ans. A
Q. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार एक शक्तिशाली और उच्च क्षमता वाला AI और ML केंद्रित डेटा सेंटर स्थापित कर रही है ?
a. अरुणाचल प्रदेश
b. असम
c. पश्चिम बंगाल
d. सिक्किम
Ans. C
- पश्चिम बंगाल ने पोइला बैशाख को अपना राज्य दिवस और बांग्लार माटी बांग्लार जल को राजकीय गीत घोषित किया
- चावल और कादियाल साड़ियों को GI टैग मिला है
- पश्चिम बंगाल के सुंदरबन शहद, जलपाईगुडी जिले के काला नूनिया
- 11 वां बांग्लादेश पुस्तक मेला कोलकाता में हुआ है पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर सौरभ गांगुली बने हैं
Q. हाल ही में किसने 2024 कांस फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टन रिगार्ड श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है ?
a. मेघना अहलावत
b. अनसूया सेनगुप्ता
c. एनी जेनर
d. लेजा डियाज
Ans. B
Q. हाल ही में ऑक्सफ़ोर्ड इकोनॉमिक्स के ग्लोबल सिटीज इंडेक्स में भारत में कौनसा शहर शीर्ष पर रहा है ?
a. दिल्ली
b. जयपुर
c. सूरत
d. कोलकाता
Ans. A
Q. हाल ही में किसे NASA के हॉल ऑफ़ फेम में सम्मानित किया गया है ?
a. मुनीब अमीन भट्ट
b.मेघना अहलावत
c. चेतन आनंद
d. आशा लकड़ा
Ans. A
Q. हाल ही में अल्लाह माये हलीना को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?
a. ब्राजील
b. चाड
c. न्यू गिनी पापुआ
d. इंडोनेशिया
Ans. B
Q. हाल ही में किस राज्य में पहली बार ‘चाइनीज पॉन्ड हेरॉन’ देखा गया है ?
a. उत्तर प्रदेश
b. गुजरात
c. उत्तराखंड
d. बिहार
Ans. C
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने हिमालयन बास्केट लांच किया है
- ‘सामान नागरिक सहिंता’ लागू करने वाला पहला राज्य उत्तराखंड बना
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ‘नशे के खिलाफ धामी अभियान’ शुरू किया
- उत्तराखंड सरकार ने बाहरी लोगों द्वारा कृषि भूमि खरीदने पर प्रतिबंध लगाया है
- संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्यकिरण का 17वां संस्करण पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में आयोजित किया गया
- 10 दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव लखनऊ में हुआ
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ‘रोजगार प्रयाग पोर्टल’ लांच किया
- उत्तराखंड में होने वाले छठे विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन के ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन बने हैं
Q. हाल ही में किसे हॉलीवुड वॉक ऑफ़ फेम प्राप्त हुआ है ?
a. जॉनी वेक्टर
b. रॉबर्ट डी नारो
c. क्रिस हेम्सवर्थ
d. जॉनी डेप
Ans. C
Q. हाल ही में किसे NAFED का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
a. आशा लकड़ा
b. जेठा अहीर
c. सतीश मिश्र
d. ओंकार साल्वी
Ans. B
- संजीव जैन Wipro के नए COO बने हैं इदाशिशा नोंगरांग मेघालय की पहली महिला पुलिस महानिदेशक नियुक्त हुयीं हैं
- एन चन्द्रशेखरन को टाटा इलेक्ट्रोनिक्स का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- ओंकार साल्वी को मुंबई क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है
- कृष्णा स्वामीनाथन को भारतीय नौसेना का वाइस चीफ बनाया गया
- मौसमी चक्रवर्ती ने आकाशवाणी समाचार के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 28 May 2024 Daily Current Affairs in Hindi Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website