Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

28 July Current Affairs Quiz in hindi: टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Rate this post

28 July Current Affairs Quiz in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |

28 July Current Affairs Quiz in hindi
28 July Current Affairs Quiz in hindi

यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |

28 July Current Affairs Quiz in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

0%
0

28 July Current Affairs Quiz in hindi

Q. हाल ही में 'विश्व डूबने से बचाव का दिवस' कब मनाया गया है ?

Q. हाल ही में 'अंडमान और निकोबार' के DGP कौन बने हैं?

Q. हाल ही में किसे फिरसे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में चुना गया है ?

Q. हाल ही में Paytm ने POS समाधान प्रदान करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?

Q. हाल ही में विश्व नेताओं का शिखर सम्मेलन 2024 कहाँ आयोजित हुआ है?

Q. हाल ही में सैन्य प्रमुख मिन आंग ह्वाइंग किस देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने हैं ?

Q. हाल ही में पेरिस के ग्रेविन म्यूजियम ने किस भारतीय अभिनेता के सम्मान में गोल्डन कॉइन जारी किया है ?

Q. हाल ही में 'पी चंद्रशेखरन' का निधन हुआ हुआ है वे कौन थे ?

Q. हाल ही में अगले साल जुलाई तक रेलवे कनेक्टिविटी के तहत आने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र का चौथा राजधानी शहर कौनसा होगा ?

Q. हाल ही में ReNew ने कहाँ मेगावाट की सौर परियोजना का उद्घाटन किया है ?

Q. हाल ही में 'बहामास कॉमनवेल्थ' के हाई कमिश्नर कौन बने हैं ?

Q. हाल ही में किसे REIL का अगला प्रबंधक नियुक्त किया गया है ?

Q. हाल ही में भारत के राष्ट्रपति भवन में स्थित 'दरबार हॉल' का नाम बदलकर क्या किया गया है ?

Q. हाल ही में भारतीय सेना ने कहाँ बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास 'खान क्वेस्ट' में भाग लिया है ?

Q. हाल ही में अश्विनी वैष्णव ने कहाँ भारत के 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया है ?

Your score is

The average score is 0%

0%

28 July Current Affairs Quiz in Hindi | टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Current Affairs Questions Online test in Hindi

Q. हाल ही में ‘विश्व डूबने से बचाव का दिवस’ कब मनाया गया है ?

a. 23 जुलाई

b. 25 जुलाई

c. 24 जुलाई

d. 26 जुलाई

Ans. B

विश्व ड्राउनिंग प्रिवेन्शन दिवस (World Drowning Prevention Day) हर साल 25 जुलाई 2024 को मनाया जाता है। अप्रैल 2021 संयुक्त राष्ट्र महासभा के संकल्प (UN General Assembly Resolution) “वैश्विक डूबने की रोकथाम” के माध्यम से घोषित किया गया, प्रतिवर्ष 25 जुलाई को आयोजित किया जाता है। यह वैश्विक वकालत कार्यक्रम परिवारों और समुदायों पर डूबने के दुखद और गहन प्रभाव को उजागर करने और इसे रोकने के लिए जीवन रक्षक समाधान पेश करने के अवसर के रूप में कार्य करता है।

Q. हाल ही में ‘अंडमान और निकोबार’ के DGP कौन बने हैं?

a. एचजीएस धालीवाल

b. अरुण बंसल

c. जगदीश शर्मा

d. दिनेश मोहनिया

Ans. A

  • ‘मनोलो मार्केज’ भारत की फुटबॉल टीम के मुख्य कोच बने हैं
  • जॉर्जेस एल्हेडरी को HSBC का नया CEO नियुक्त किया गया है
  • उर्सुला वॉन डेर लेयेन को 2024-29 अवधि के लिए यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के रूप में फिर चुना गया है
  • विनय मोहन क्वात्रा अमेरिका में भारत के राजदूत बनाए गये हैं
  • यूरोपीय संसद की अध्यक्ष फिर से रॉबर्ट मेट्‌झोला बनीं हैं
  • YAM महारेरा के अध्यक्ष के रूप में मनोज सौनिक को नियुक्त किया गया है
  • सरकार ने रॉबर्ट जे रवि को BSNL का CMD नियुक्त किया है
  • कोटिश्वर सिंह और आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया

Q. हाल ही में किसे फिरसे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में चुना गया है ?

a. जय शाह
b. नीरज चोपड़ा
c. नीता अंबानी
d. अभिनव बिंद्रा

Ans. C

Q. हाल ही में Paytm ने POS समाधान प्रदान करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?

a. बंधन बैंक
b. RBL बैंक
c. PNB
d. एक्सिस बैंक

Ans. D

Q. हाल ही में विश्व नेताओं का शिखर सम्मेलन 2024 कहाँ आयोजित हुआ है?

a. नई दिल्ली
b. जेनेवा
c. लंदन
d. पेरू

Ans. C

Q. हाल ही में सैन्य प्रमुख मिन आंग ह्वाइंग किस देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने हैं ?

a. म्यांमार
b. मालदीव
c. अफगानिस्तान
d. श्रीलंका

Ans. A

  • लिथुआनिया के राष्ट्रपति के रूप में गितानस नौसेदा ने दूसरी बार शपथ ली है
  • ‘डिक शूफ’ नीदरलैंड के नए प्रधानमंत्री बने हैं
  • ‘टो लैम’ को वियतनाम का राष्ट्रपति नामित किया गया है
  • जॉन स्विनी को स्कॉटलैंड का प्रथम मंत्री चुना गया है
  • जोस राउल मुलिनो को पनामा का राष्ट्रपति चुना गया है
  • आंग्रेज प्लेंकोविक को क्रोएशिया का फिर से प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है
  • इशाक डार पाकिस्तान के नए उप प्रधानमंत्री बने हैं

Q. हाल ही में पेरिस के ग्रेविन म्यूजियम ने किस भारतीय अभिनेता के सम्मान में गोल्डन कॉइन जारी किया है ?

a. सलमान खान

b. जूनियर एनटीआर

c. शाहरुख़ खान

d. अमिताभ बच्चन

Ans. C

Q. हाल ही में ‘पी चंद्रशेखरन’ का निधन हुआ हुआ है वे कौन थे ?

a. फुटबॉलर

b. समाचार संपादक

c. गायक

d. लेखक

Ans. B

Q. हाल ही में अगले साल जुलाई तक रेलवे कनेक्टिविटी के तहत आने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र का चौथा राजधानी शहर कौनसा होगा ?

a. अगरतला

b. दिसपुर

c. आइजोल

d. गुवाहाटी

Ans. C

मिजोरम का आइजोल अगले साल जुलाई तक रेलवे कनेक्टिविटी के तहत आने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र का चौथा राजधानी शहर होगा, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) आइजोल के पास सैरांग तक नया ब्रॉड गेज (बीजी) ट्रैक बिछा रहा है. गुवाहाटी (राजधानी दिसपुर से सटा हुआ), त्रिपुरा की राजधानी अगरतला और अरुणाचल प्रदेश का नाहरलागुन (राजधानी शहर ईटानगर से सटा हुआ) पहले से ही रेलवे नेटवर्क से जुड़े हुए हैं

Q. हाल ही में ReNew ने कहाँ मेगावाट की सौर परियोजना का उद्घाटन किया है ?

a. गुजरात

b. हिमाचल प्रदेश

c. राजस्थान

d. पश्चिम बंगाल

Ans. C

  • सड़क सुरक्षा कार्य योजना बनाने वाला पहला राज्य राजस्थान बना है
  • राजस्थान में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का शुभारंभ हुआ है
  • राजस्थान में ‘लौह अयस्क’ के विशाल भंडार पाए गये हैं
  • राजस्थान के मुख्य सचिव के रूप में सुधांश पंत को नियुक्त किया गया
  • ‘राजस्थान DGP’ का अतरिक्त कार्यभार उत्कल रंजन ने संभाला है
  • ईस्टर्न राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट’ पर राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच सहमति हुयी है
  • लोक कलाओं को समर्पित 11 दिवसीय लोकरंग महोत्सव जयपुर में आयोजित होगा

Q. हाल ही में ‘बहामास कॉमनवेल्थ’ के हाई कमिश्नर कौन बने हैं ?

a. जितिन सप्रू
b.आकाश तिवारी
c. मयंक जोशी
d. टी वी रमन

Ans. C

Q. हाल ही में किसे REIL का अगला प्रबंधक नियुक्त किया गया है ?

a. बृजेश दीक्षित
b. आनंद जौहरी
c. रमेश वैशाली
d. संदीप अवस्थी

Ans. A

Q. हाल ही में भारत के राष्ट्रपति भवन में स्थित ‘दरबार हॉल’ का नाम बदलकर क्या किया गया है ?

a. पूर्वुदय
b. गणतंत्र मंडप
c. विजय स्तंभ
d. भारत मंडल

Ans. B

Q. हाल ही में भारतीय सेना ने कहाँ बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘खान क्वेस्ट’ में भाग लिया है ?

a. यूक्रेन
b. सिंगापुर
c. मंगोलिया
d. भूटान

Ans. C

Q. हाल ही में अश्विनी वैष्णव ने कहाँ भारत के 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया है ?

a. अमरावती
b. आइजोल
c. चेन्नई
d. लेह

Ans. B

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 28 July 2024 Daily Current Affairs in Hindi  Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.

Leave a Comment