26 May Current Affairs Quiz in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : हाल ही में भारतीय तट रक्षक बल ने कहाँ तेल रिसाव प्रतिक्रिया ड्रिल की मेजबानी की है ? हाल ही में किस हाईकोर्ट ने 2010 के बाद जारी सभी OBC प्रमाणपत्रों को रद्द कर दिया है ? हाल ही में किस देश के कामी रीता शेरपा ने माउंट एवरेस्ट पर 30वीं बार चढ़ाई करके नया रिकॉर्ड बनाया है ? हाल ही में AFC महिला एशिया कप 2026 की मेजबानी कौन करेगा: ? हाल ही में प्रीतिस्मिता भोई ने IWF वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ? हाल ही में विश्व कछुआ दिवस कब मनाया गया है ?
करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |
यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |
26 May Current Affairs Quiz in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी
March Month Current Affairs PDF Download – Click Here
February Month Current Affairs PDF Download – Click Here
26 May Current Affairs Quiz in Hindi | टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Current Affairs Questions Online test in Hindi
Q. हाल ही में विश्व कछुआ दिवस कब मनाया गया है ?
a. 21 मई
b. 23 मई
c. 22 मई
d. 24 मई
Ans. B
11 May- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस, विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
12 May- अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस, अंतर्राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस
15 May- अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
16 May- इंटरनेशनल डे ऑफ़ लिविंग टूगेदर इन पीस, अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस, राष्ट्रीय डेंगू दिवस
17 May- विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस, विश्व उच्च रक्तचाप दिवस, विश्व लुप्तप्राय प्रजाति दिवस
18 May- विश्व एड्स वैक्सीन दिवस, अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस
20 May- विश्व मधुमक्खी दिवस, विश्व शरणार्थी दिवस
21 May- राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस, अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस, FIFA स्थापना दिवस
22 May- अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस
Q. हाल ही में प्रीतिस्मिता भोई ने IWF वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?
a. कांस्य
b. रजत
c. स्वर्ण
d. A & B
Ans. C
- Indian weightlifter Preetismita Bhoi World Record: भारत की 15 साल की स्टार
- भारोत्तोलक (Weightlifter) प्रीतिस्मिता भोई ने 40 किलो महिला भार वर्ग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। विश्व यूथ चैंपियनशिप में भोई ने
- कुल 133 किलो भार उठाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। प्रीतिस्मिता भोई ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
Q. हाल ही में AFC महिला एशिया कप 2026 की मेजबानी कौन करेगा: ?
a. बांग्लादेश
b. श्रीलंका
c. ऑस्ट्रेलिया
d. चीन
Ans. C
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने हाल ही में महिला एशियाई कप के 2026 और 2029 के मेजबानों की घोषणा कर दी है. साल 2026 में यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया और साल 2029 में उज्बेकिस्तान की मेजबानी में आयोजित किया जायेगा. एएफसी कार्यकारी समिति ने बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित बैठक में इसकी घोषणा की.
Q. हाल ही में किस देश के कामी रीता शेरपा ने माउंट एवरेस्ट पर 30वीं बार चढ़ाई करके नया रिकॉर्ड बनाया है ?
a. सिंगापुर
b. नेपाल
c. ऑस्ट्रेलिया
d. पाकिस्तान
Ans. B
Q. हाल ही में किस हाईकोर्ट ने 2010 के बाद जारी सभी OBC प्रमाणपत्रों को रद्द कर दिया है ?
a. दिल्ली हाईकोर्ट
b. कलकत्ता हाईकोर्ट
c. बेगलुरु हाईकोर्ट
d. पटना हाईकोर्ट
Ans. B
Q. हाल ही में भारतीय तट रक्षक बल ने कहाँ तेल रिसाव प्रतिक्रिया ड्रिल की मेजबानी की है ?
a. आंध्र प्रदेश
b. कर्नाटक
c. पश्चिम बंगाल
d. महाराष्ट्र
Ans. C
- माटी बांग्लार जल को राजकीय गीत घोषित किया
- पश्चिम बंगाल के सुंदरबन शहद, जलपाईगुडी जिले के काला नूनिया
- पश्चिम बंगाल ने पोइला बैशाख को अपना राज्य दिवस और बांग्लार
- चावल और कादियाल साड़ियों को GI टैग मिला है
- 11वां बांग्लादेश पुस्तक मेला कोलकाता में हुआ है
- पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर सौरभ गांगुली बने हैं
Q. हाल ही में कौन अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 99वां सदस्य बना है ?
a. स्पेन
b. थाईलैंड
c. अर्जेंटीना
d. चिली
Ans. A
ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के लिए देशों को सौर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के प्रयास के तहत भारत और फ्रांस ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के विचार की कल्पना की थी। भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने 2015 में पेरिस में आयोजित जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन
(यूएनएफसीसीसी) के 21वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी21) के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की थी।
Q. हाल ही में कहाँ बौद्ध त्यौहार सागा दावा मनाया गया है ?
a. कर्नाटक
b. गुजरात
c. सिक्किम
d. अरुणाचल प्रदेश
Ans. C
- भारतीय सेना और BRO ने सिक्किम में ‘बेली ब्रिज’ पूरा किया 209वीं ‘भानु जयंती’ सिक्किम में मनाई गयी
- ‘शिकायत निवारण सूचकांक’ में सिक्किम शीर्ष पर रहा है
- “भुमचू उत्सव’ सिक्किम में संपन्न हुआ है सिक्किम के मुख्यमंत्री ने ‘मेरो रुख मेरो संतति’ नामक पहल शुरू की
Q. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार भारत में कितनी गंगा डॉल्फिन पायी गयीं हैं ?
a. 3000
b. 4000
c. 5000
d. 8000
Ans. B
भारतीय वन्यजीव संस्थान की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, गंगा नदी बेसिन में 4000 से अधिक डॉल्फ़िन पायी गई हैं। गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों में पाई जाने वाली नदी डॉल्फ़िन में से 2000 से अधिक अकेले उत्तर प्रदेश में पाई जाती हैं। उत्तर प्रदेश में डॉल्फ़िन मुख्यतः चम्बल नदी में पाई जाती हैं।
Q. हाल ही में किस देश का बाजार पूंजीकरण 05 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा है?
a. भारत
b. इटली
c. बोल्विया
d. ब्राजील
Ans. A
- भारत एशिया में सबसे अधिक विदेशी फंड का आकर्षण कर्ता बना है
- दुनियां का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक भारत बना है
- भारत के वैज्ञानिकों ने केले के छिलके से इको वंड ड्रेसिंग बनाई है
- भारत की पहली ‘महिला रोबोट व्योममित्र’ अंतरिक्ष में उड़ान भरेगी
- ‘हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024’ में भारतीय पासपोर्ट 85वें स्थान पर रहा
- डेनमार्क ने भारत में हरित ईधन गठबंधन की शुरुआत की
Q. हाल ही में किसे एस्ट्रोनॉमी में शॉ पुरस्कार 2024 मिलेगा ?
a. श्रीनिवास आर कुलकर्णी
b. अभिमन्यु सिंह
c. सागर प्रजापति
d. संजीव जैन
Ans. A
- इंडिया टुडे की AI एंकर सना ने वैश्विक मीडिया पुरस्कार जीता है
- नोवाक जोकोविच को ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ़द ईयर 2024 अवार्ड दिया गया है
- केरल की ‘जीना जस्टस’ को कैंब्रिज शिक्षक पुरस्कार के लिए नामित किया गया है
- बांग्लादेश की गायिका ‘रेजवाना चौधरी बान्या’ को
हुए हैं
Q. हाल ही में किसे अस्थमा के इलाज की जेनरिक दवा के लिए USFDA से मंजूरी मिली है ?
a. कोविड शील्ड
b. Zydus
c. मैनफोर्स
d. आदित्य फार्मा
Ans. B
Q. हाल ही में किस हवाई अड्डे ने जीरो वेस्ट टू लैंडफिल का दर्जा हांसिल किया है ?
a. मुंबई हवाई अड्डा
b. अमौसी एयरपोर्ट
c. त्रिवानंतपुरम हवाई अड्डा
d. दिल्ली हवाई अड्डा
Ans. C
Q. हाल ही में UAE के राष्ट्रपति ने किस देश के राजदूत को प्रथम श्रेणी स्वतंत्रता पदक प्रदान किया है ?
a. उरुग्वे
b. बोलविया
c. पराग्वे
d. पेरू
Ans. C
Q. हाल ही में कौन CERC (सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन) के सदस्य बने हैं ?
a. अमित कुमार
b. रमेश बाबू
c. एन श्रीनिवासन
d. इदाशिशा नोंगरांग
Ans. B
- संजीव जैन Wipro के नए COO बने हैं
- इदाशिशा नोंगरांग मेघालय की पहली महिला पुलिस महानिदेशक नियुक्त हुयीं हैं
- एन चन्द्रशेखरन को टाटा इलेक्ट्रोनिक्स का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ओंकार साल्वी को मुंबई क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है
- कृष्णा स्वामीनाथन को भारतीय नौसेना का वाइस चीफ बनाया गया है
- मौसमी चक्रवर्ती ने आकाशवाणी समाचार के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है
Q. हाल ही में IAF आपातकालीन चिकित्सा प्रतिक्रिया प्रणाली का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
a. दिल्ली
b. बेंगलुरु
c. मुंबई
d. चेन्नई
Ans. B
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 26 May 2024 Daily Current Affairs in Hindi Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website