25 October Current Affairs Quiz in hindi : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |
Note – रोजाना करंट अफेयर्स का अपडेट पाने के लिए हमारी एप्लीकेशन को डाउनलोड करे – Click Here
सरकारी नौकरियों फ्री टेस्ट सीरीज की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें लिंक नीचे दिए गए है-
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
25 October Current Affairs Quiz in hindi
100+ Free History Practice Test | Click Here |
1000+ GK Free Test Series | Click Here |
75+ Topic Wise GK Test Series | Click Here |
Latest Test Series | Click HERE |
25 October Current Affairs Quiz in hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi
Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘SAMPRITI XI’ संपन्न हुआ है ?
a. इसराइल
b. बांग्लादेश
c. ऑस्ट्रेलिया
d. रूस
Ans. B
- बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ने ‘पद्म ब्रिज रेल लिक’ का उदघाटन किया
- भारत और बांग्लादेश के बीच संयुक्त अभ्यास ‘SAMPRITI XI’
- मेघालय में शुरू हुआ बांग्लादेश ने भारत से सात आवश्यक वस्तुओं की सुरक्षित आपूर्ति की मांग की है
- बांग्लादेश ने भारत के लिए चार पारगमन मागों को अनुमति दी
- बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ने ‘यूनिवर्सल पेंशन योजना’ शुरू की
Q. हाल ही में किसने ‘प्रोजेक्ट उद्भव’ लांच किया है ?
a. योगी आदित्यनाथ
b. नितिन गडकरी
c. राजनाथ सिंह
d. अमित शाह
Ans. C
Q. हाल ही में ‘Fire Boltt’ ने किसे अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है ?
a. कीर्ति सनोन
b. विजय देवरकोंडा
c. दीपिका पादुकोण
d. विराट कोहली
Ans. B
- JioMart के नए ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र सिंह धोनी बने हैं
- Hisense के नए ब्रांड एम्बेसडर रवींद्र जडेजा बने हैं
- “यूनिक्लो’ ने कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है
- फैशन ब्रांड ‘W’ ने अनुष्का शर्मा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया
- ‘सात्विक सोलर रोप्स’ ने रवींद्र जडेजा को अपना राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर बनाया
Q. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2023′ कहाँ आयोजित हुआ है ?
a. न्यूयॉर्क
b. सिडनी
c. बर्लिन
d. मैक्सिको
Ans. C
Q. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार जन्म के समय लिंग अनुपात 904 से बढ़कर कितना हो गया है ?
a. 905
b. 907
c. 906.
d. 948
Ans. B
Q. हाल ही में प्री बुक किये गये भोजन की डिलीवरी के लिए IRCTC ने किसके साथ साझेदारी की है ?
a. Zomato
b. Blankit
c. Swiggy
d. फ्लिपकार्ट
Ans. A
Q. हाल ही में गाजा संघर्ष पर शांति शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित होगा ?
a. फिलिस्तीन
b.युक्रेन
c. मिस्र
d. UAE
Ans. C
Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश के पहले मिशन शक्ति कैफे का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
a. लखनऊ
b. गोंडा
c. कानपुर
d. झांसी
Ans. B
- भगवान बुद्ध की 51 फीट ऊंची प्रतिमा कौशांबी में स्थापित की जायेगी
- उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिवसीच ‘श्री अन्न महोत्सव’ आयोजित करेगी
- उत्तर प्रदेश सरकार 1100 महिला बीट कांस्टेवलों को गुलाबी स्कूटी देगी
- गंगा डॉल्फिन को उत्तर प्रदेश का राज्य जलीय पशु घोषित किया गया
- पहला ‘पशु शवदाह गृह’ लखनऊ में खुलेगा
- उत्तर प्रदेश ने 100% ODF प्लस कवरेज हासिल किया है
Q. हाल ही में किसने नया उपन्यास ‘कोल्ड ब्लडेड लव’ लिखा है ?
a. महुआ श्रीधर
b. राकेश कुमार
c. गिरीश दत्त शुक्ला
d. मेघना अहलावत
Ans. C
- अशोक टंडन द्वारा लिखित पुस्तक ‘रिवर्स स्विंग’ को लांच किया गया
- विवेक अग्निहोत्री ने अपनी नई पुस्तक ‘द बुक ऑफ़ लाइफः माई डांस.विद बुद्धा फॉर सक्सेस’ लांच की
- लीना कुमार ने अपनी पहली पुस्तक ‘द ऑटोबायोग्राफी ऑफ गॉड’ जारी की
- राधिका अयंगर के द्वारा लिखी गयी पुस्तक ‘फायर ऑन द गैंगेज’ का विमोचन किया गया
Q. हाल ही में RBI ने कहाँ उपकार्यालय का उद्घाटन किया है ?
a. मुंबई
b. इटानगर
c. लखनऊ
d. बंगलौर
Ans. B
Q. हाल ही में ISRO ने क्रू एस्केप सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ किया है ?
a. केरल
b. राजस्थान
c. आंध्र प्रदेश
d. पश्चिम बंगाल
Ans. C
- आंध्र प्रदेश सरकार पिछड़ा वर्ग जाति जनगणना शुरू करेगी
- ‘मिनिएचर ईस्टर्न घाट्स’ विशाखापट्टनम का नया पर्यटन स्थल बना है
- आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया
- ISRO ने अपने पहले सूर्य मिशन Aditya-L1 को श्रीहरिकोटा से लांच किया
Q. हाल ही में कौन अपतटीय पोत से विद्युत चुम्बकीय रेलगन लांच करने वाला पहला देश बन गया है ?
a. कनाडा
b. जापान
c. ऑस्ट्रेलिया
d. सिंगापुर
Ans. B
- ISRO जापान की स्पेस एजेंसी की मदद से अगला चाँद मिशन पूरा करेगा
- जापान के याकोहामा में ‘डांसिंग पिकाचू’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
- 2022 में जापान की जनसंख्या 800000 से अधिक घट गयी
- भारत और जापान ने तीन स्कॉर्पियन पनडुब्बी के निर्माण के लिए समझौता किया है
- भारत सरकार ने जापान की मदद से पर्वतीय सड़क बुनियादी ढाँचे के लिए दिशानिर्देश विकसित किये हैं
Q. हाल ही में भवैज्ञानिकों ने कहाँ मंगा चट्टान’ के जीवाश्मों का पता लगाया है
a. हिमाचल प्रदेश
b. हरियाणा
c. लद्दाख
d. जम्मू कश्मीर
Ans. C
- सरकार ने लद्दाख में ‘खेलो इंडिया स्टेट एक्सीलेंस सेंटर’ की स्थापना को मंजूरी दी
- दुनियां का सबसे ऊंचा ‘लड़ाकू हवाई अड्डा’ लद्दाख में बनेगा
- लद्दाख में पहली बार पेशेवर फुटबॉल प्रतियोगिता’ शुरू हुयी है
- दुनियां की नई सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का निर्माण लद्दाख में हुआ है शुरू
Q. हाल ही में किसने भारत में ऑनलाइन वित्तीय धोखाधडी से लड़ने के लिए DigiKavach प्रोग्राम लांच किया है?
a. फॉक्सकॉन
b. गूगल
c. टीसीएस
d. विप्रो
Ans. B
Q. हाल ही में ‘भारत टेक्स 2024’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
a. श्रीनगर
b. कोलकाता
c. नई दिल्ली
d. हैदराबाद
Ans. C
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 25 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website