25 July Current Affairs Quiz in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |
यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |
25 July Current Affairs Quiz in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी
25 July Current Affairs Quiz in Hindi | टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Current Affairs Questions Online test in Hindi
Q. हाल ही में ‘राष्ट्रीय आम दिवस’ कब मनाया गया है ?
a. 20 जुलाई
b. 22 जुलाई
c. 21 जुलाई
d. 23 जुलाई
Ans. B
भारत के राष्ट्रीय फल के सम्मान में और दुनिया भर में इसकी महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 22 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय आम दिवस यानी नेशनल मैंगो डे मनाया जाता है. आम को बॉटनी की भाषा में मैंगीफेरा इंडिका कहा जाता है.
Q. हाल ही में किसे ‘ओमन चांडी लोकसेवक पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा ?
a. राहुल गांधी
b. आकाश तिवारी
c. ओम बिरला
d. द्रौपदी मुर्मू
Ans. A
ओमान चांडी एकमात्र भारतीय मुख्यमंत्री हैं जिन्हें युनाइटेड नेशन ने पब्लिक सर्विस के लिए सम्मानित किया था। राहुल गांधी ने ओमान चांडी को 6 जून 2018 को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया था। इसे लेकर ही अवॉर्ड के लिए चुना गया है।
Q. हाल ही में किस देश के फ़ॉर्मूला 1 रेसर ऑस्कर पियास्त्री ने हंगरी ग्रैंड प्रिक्स में पहली बार F1 खिताब जीता है ?
a. रूस
b. सिंगापुर
c. ऑस्ट्रेलिया
d. भारत
Ans. C
- ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी छात्रों के लिए विद्यार्थी वीजा 710 डॉलर से बढाकर 1600 डॉलर किया है
- ICC U-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया ने जीता है
- ऑस्ट्रेलिया में नया वर्क लाइफ बैलेंस बिल लाया गया है
- 7वें हिंद महासागर सम्मेलन का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया गया
- वरुण घोष ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार गीता पर हाथ रख कर संसद में शपथ ली है
- संयुक्त सैन्य अभ्यास ऑस्ट्रहिद-2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में आयोजित किया गया
Q. हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने मंगल ग्रह पर सल्फर मिलने की घोषणा की है ?
a. JAXA
b. NASA
c. DRDO
d. Roscosmos
Ans. B
Q. हाल ही में कौन 2025 में पहले ओलंपिक ईस्पोर्ट्स खेलों की मेजबानी करेगा ?
a. चीन
b. ब्रेटेन
c. सऊदी अरब
d. पेरू
Ans. C
- सऊदी अरब (रूमी अलकाहतानी) पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेगा
- सऊदी अरब मध्य पूर्व में ‘ड्रीम ऑफ़ द डेजर्ट ट्रेन’ लांच कर रहा है
- नई दिल्ली पुस्तक मेले में सऊदी अरब को सम्मानित अतिथि के रूप में चुना गया है
- सऊदी अरब ने पाकिस्तान की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी के लिए 10 बिलियन डॉलर का निवेश किया ‘FIFA क्लब वर्ल्ड कप 2023’ का आयोजन जेद्दा शहर में किया जाएगा
Q. हाल ही में 65वें अंतर्राष्ट्रीय मैथ्स ओलंपियाड में कौन शीर्ष पर रहा है ?
a. अमेरिका
b. अर्जेंटीना
c. ब्राजील
d. जापान
Ans. A
- दुनियां का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास ‘RIMPAC’ अमेरिका में शुरू हुआ है
- दक्षिण कोरिया जापान और अमेरिका ने ‘त्रिपक्षीय बहु डोमेन अभ्यास’ शुरू किया है
- अमेरिका भारत का शीर्ष ‘रक्षा निर्यात साझेदार’ बनकर उभरा है अमेरिका के राष्ट्रपति ने अप्रवासियों को नागरिकता देने के लिए
- नए प्लान (पैरोल इन प्लेस) की घोषणा की
- अमेरिका ने भारत को 31 प्रीडेटर ड्रोन बेचने की मंजूरी दी है
Q. हाल ही में IAS के. वासुकी को किस राज्य के बाहरी सहयोग से संबंधित मामलों के प्रभारी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ?
a. जम्मू कश्मीर
b. केरल
c. झारखंड
d. सिक्किम
Ans. B
- पहला अंतर्राष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन एशिया प्रशांत शिखर सम्मेलन कोच्चि में आयोजित हुआ है
- केरल की विधानसभा ने राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया है
- UNESCO की सूची में भारत का पहला साहित्यिक शहर कोझिकोड बना है
- केरल के कोझिकोड में 25 से 28 जुलाई तक ‘मालाबार नदी महोत्सव 2024’ का आयोजन किया जाएगा
- केरल सरकार ने एक नई ई गवर्नेस पहल K-स्मार्ट को लांच किया
- भारत की सबसे तेज सौर इलेक्ट्रिक नाव ‘बाराकुडा’ केरल में लांच की गयी
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केरल में लक्ज़री जहाज ‘क्लासिक इंपीरियल’ का शुभारंभ किया
- केरल में पारुमला पेरुन्नल उत्सव मनाया गया
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सकल पर्यावरण उत्पाद सूचकांक का शुभारंभ किया है ?
a. उत्तराखंड
b. बिहार
c. उत्तराखंड
d. राजस्थान
Ans. C
- संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पहली पक्षी गैलरी उत्तराखंड में खोली गयी है
- जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ रखा गया है
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने हिमालयन बास्केट लांच किया है
- ‘सामान नागरिक सहिता’ लागू करने वाला पहला राज्य उत्तराखंड बना
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ‘नशे के खिलाफ धामी अभियान’ शुरू किया
- उत्तराखंड सरकार ने बाहरी लोगों द्वारा कृषि भूमि खरीदने पर प्रतिबंध लगाया है
- संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्यकिरण का 17वां संस्करण पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में आयोजित किया गया
Q. हाल ही में किस IIT के शोधकर्ताओं ने अफ्रीकी स्वाइन फीवर वायरस प्रोटीन की खोज की है ?
a. IIT कानपुर
b. IIT गुवाहाटी
c. IIT मद्रास
d. IIT दिल्ली
Ans. B
- IIT जोधपुर हिंदी और अंग्रेजी में B.Tech की पेशकस करेगा
- IISc बेंगलुरु के वैज्ञानिकों ने तपेदिक अनुसन्धान के लिए 3D फेफड़े का मॉडल विकसित किया है
- IIT दिल्ली के छात्र कलश गुप्ता ने विश्व की सबसे बड़ी कोडिंग प्रतियोगिता जीती है
- उत्तर प्रदेश सरकार ने बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए III रूडकी के साथ समझौता करने का फैसला किया
- IIT गुवाहाटी ने उन्नत स्वास्थ्य देखभाल के लिए ‘SWASTHA’ परियोजना का उद्घाटन किया है
- भारतीय नौसेना ने IIT कानपुर के साथ नवाचार और अनुसंधान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं
- IIT रोपड़ के शोधकर्ताओं ने सतलज में एक दुर्लभ धातु टैटलम की खोज की
- KVIC ने IIT दिल्ली में नए खादी इंडिया आउटलेट का उद्घाटन किया
Q. हाल ही में किसने गांधी मंडेला पुरस्कार जीता है ?
a. सुदर्शन पटनायक
b. नारायण रेड्डी
c. रिगोबर्टा मेनचू तुम
d. जयराम रमेश
Ans. C
- सुदर्शन पटनायक ने इंटरनेशनल सैंड स्कल्पचर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है
- शिवशंकरी को ‘डॉ. सी. नारायण रेड्डी साहित्य पुरस्कार’ मिला है
- के. चोकलिंगम को प्रतिष्ठित हंस वॉन हेंटिग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
Q. हाल ही में किसे IOC द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक आर्डर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
a. अभिनव बिंद्रा
b. रमेश वैशाली
c. साइना नेहवाल
d. विनय दहिया
Ans. A
ओलंपिक ऑर्डर, ओलंपिक आंदोलन में उत्कृष्ट योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मजदूरों के लिए श्रमिक बसेरा योजना शुरू की है ?
a. छत्तीसगढ़
b. गुजरात
c. हरियाणा
d. पश्चिम बंगाल
Ans. B
- CAG ग्रीश चन्द्र मुर्मू ने गुजरात के राजकोट में इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑडिट ऑफ़ लोकल गवर्नेस का उद्घाटन किया है
- ‘भारत ओलंपिक अनुसंधान केंद्र’ का उद्घाटन गांधीनगर में किया गया है
- गुजरात ने अधिकतम पवन ऊर्जा स्थापित क्षमता के लिए पुरस्कार जीता है
- गुजरात में स्थित स्मृतिवन स्मारक संग्रहालय को UNESCO के प्रिक्स पुरस्कार के लिए चुना गया है
- गुजरात सरकार ने शिखा रिफॉर्म ऑनलाइन शिक्षण मंच लांच किया है
- राजकोट स्टेडियम का नाम निरंजन शाह के नाम पर रखा गया
- गुजरात के फल ‘कच्छी खरेक’ को GI टैग मिला है
- भारत का सबसे बड़ा थिएटर फेस्टिवल ‘भारत रंग महोत्सव’ कच्छ में हुआ
Q. हाल ही में किसने विश्व की पहली ‘कार्बन फाइबर हाई स्पीड ट्रेन’ का अनावरण किया है ?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. रूस
c चीन
d. अमेरिका
Ans. C
- चीन का iSpace राकेट लांच होने के कुछ देर बाद विफल हो गया है
- चाँद के अँधेरे हिस्से से मिट्टी लाने वाला पहला देश चीन बना है
- ली डेरेन & जू किकुन ने चीन का शीर्ष विज्ञान तकनीक पुरस्कार जीता है
- चीन का परमाणु शस्त्रागार बढ़कर भारत से तीन गुना हो गया है
- चीन के वैज्ञानिकों ने सौर घूर्णन का नया पैटर्न खोजा है
- भारत सरकार चीन की सीमा पर सड़क बनाने के लिए प्रति किमी 02 करोड़ रुपये खर्च करेगी
Q. हाल ही में ‘महिला T-201’ सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी कौन बनीं हैं ?
a. राधिका राय
b. स्मृति मंधाना
c. वैशाली विष्ट
d. पूजा सिंह
Ans. B
भारत की स्टार महिला खिलाड़ी स्मृति मांधना टी 201 में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गयी है, उन्होंने इस मामले में हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने यह उपलब्धि एशिया कप 2024 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की. उनके नाम कुल 3365 रन हो गए है.
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 25 July 2024 Daily Current Affairs in Hindi Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website