22 July Current Affairs Quiz in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |
यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |
22 July Current Affairs Quiz in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी
22 July Current Affairs Quiz in Hindi | टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Current Affairs Questions Online test in Hindi
Q. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस’ कब मनाया जाता है ?
a. 18 जुलाई
b. 20 जुलाई
c. 19 जुलाई
d. 21 जुलाई
Ans. B
20 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस मनाया जाता है, इस दिन 1924 में अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) की स्थापना की गई थी। इसकी प्राथमिकताएं सदस्य महासंघों को समर्थन बनाए रखना और मजबूत करना; महिला शतरंज को बढ़ावा देने में निवेश जारी रखना और सामाजिक कार्यक्रमों को विकसित करना जारी रखना है।
Q. हाल ही में किसे HSBC का नया CEO नियुक्त किया गया है ?
a. अरुण बंसल
b. जॉर्जेस एल्हेडरी
c. रजत शर्मा
d.विक्रम मिस्त्री
Ans. B
- Paytm पेमेंट बैंक ने अरुण बंसल को अपने नए CEO के रूप में नियुक्त किया है
- IPS राजीव कुमार को पश्चिम बंगाल का फिरसे DGP नियुक्त किया गया है
- विक्रम मिस्री ने विदेश सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है
- IPS डॉ जितेन्द्र को तेलंगान का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है
- न्यूज़ चैनल्स की सबसे बड़ी संस्था NBDA के अध्यक्ष रजत शर्मा बने हैं
- शंकर नारायण ने सेना अस्पताल (रिसर्च एंड रेफरल) की कमान संभाली है
- मानवी मधु कश्यप बिहार में सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त होने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं
- आलिया नीलम ने पाकिस्तान की पहली महिला जज के रूप में शपथ ली है
- डॉ सौम्या स्वामीनाथन को क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है
- एलिसा दे एंडा माद्राजो ने FATF की अध्यक्षता संभाली है
- डॉ BN गंगाधर को ‘राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग’ के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है
- टी वी रविचंद्रन को नया ‘उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार’ नियुक्त किया गया है
- PGCIL’ नए CMD रवींद्र कुमार त्यागी बने हैं
- CS शेट्टी ‘SBI’ के नए चेयरमैन बनेंगे
- 30 वें सेना प्रमुख के रूप में उपेन्द्र द्विवेदी ने कार्यभार संभाला है
Q. हाल ही में ‘PM स्वनिधि योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य कौनसा बना है ?
a. हिमाचल प्रदेश
b. राजस्थान
c. मध्य प्रदेश
d. केरल
Ans. C
- गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में ‘पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस’ का उद्घाटन किया है
- पेंच टाइगर रिजर्व ने वनाग्नि के लिए पहली उन्नत AI प्रणाली शुरू की है
- मध्य प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में एक PM कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना को मंजूरी दी
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा का शुभारंभ किया है
- मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंत्रियों के आयकर भुगतान की सरकारी व्यवस्था समाप्त कर दी है
- मध्य प्रदेश सरकार ने दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दी है
- ‘गांधी सागर वन्यजीव अभ्यारण्य’ मध्य प्रदेश में है
- न्यायमूर्ति ‘सत्येन्द्र सिंह’ को मध्य प्रदेश का लोकायुक्त नियुक्त किया गया
Q. हाल ही में कौन 10वें अफ्रीकी देश के रूप में संयुक्त राष्ट्र जल कन्वेंशन में शामिल हुआ है ?
a. कनाडा
b. आइवरी कोस्ट
c. चीन
d. पेरू
Ans. B
Q. हाल ही में FICCI ने वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
a. 5.3%
b. 6.9%%
c. 07%
d. 8%
Ans. C
Q. हाल ही में भारत की T-201 टीम के कप्तान कौन बने हैं ?
a. जसप्रीत बुमराह
b. रिसभ पंत
c. सूर्यकुमार यादव
d. हार्दिक पंड्या
Ans. C
Q. हाल ही में किसे 2024-29 अवधि के लिए यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के रूप में फिर चुना गया है ?
a. जॉर्जिया मेलोनी
b. उर्सुला वॉन डेर लेयेन
c. डेनी डेनियल
d. एनोटनियो गुटेरिस
Ans. B
Q. हाल ही में विनय मोहन क्वात्रा किस देश में भारत के राजदूत बनाए गये हैं?
a. उरागबे
b. अमेरिका
c. ब्राजील
d. आस्ट्रेलिया
Ans. B
IFS ऑफिसर विनय मोहन क्वात्रा को अमेरिका में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है। वह जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इससे पहले विनय क्वात्रा भारत के विदेश सचिव रहे। इस दौरान उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भारत का पक्ष मजबूती से रखने का काम किया।
Q. हाल ही में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण द्वारा डॉगफिश शार्क की नई प्रजाति कहाँ खोजी गयी है ?
a. तमिलनाडु
b. केरल
c. गोवा
d. हिमाचल प्रदेश
Ans. B
- पहला अंतर्राष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन एशिया प्रशांत शिखर सम्मेलन कोच्चि में आयोजित हुआ है
- केरल की विधानसभा ने राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया है
- UNESCO की सूची में भारत का पहला साहित्यिक शहर कोझिकोड बना है
- केरल के कोझिकोड में 25 से 28 जुलाई तक ‘मालाबार नदी महोत्सव 2024’ का आयोजन किया जाएगा
- केरल सरकार ने एक नई ई गवर्नेस पहल K-स्मार्ट को लांच किया
- भारत की सबसे तेज सौर इलेक्ट्रिक नाव ‘बाराकुडा’ केरल में लांच की गयी
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केरल में लक्ज़री जहाज ‘क्लासिक इंपीरियल’ का शुभारंभ किया
- केरल में पारुमला पेरुन्नल उत्सव मनाया गया
Q. हाल ही में विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहाँ ‘मैत्री उद्यान’ का उद्घाटन किया है?
a. श्रीलंका
b. जापान
c. मॉरिशस
d. बगलादेश
Ans. C
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों के फसल ऋण माफ़ी के लिए 06 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी की हैं?
a. तेलंगाना
b. गुजरात
c. हिमाचल प्रदेश
d. राजस्थान
Ans. A
- भारतीय वायुसेना प्रमुख ने हैदराबाद में ‘हथियार प्रणाली स्कूल’ का उद्घाटन किया है
- तेलंगाना में कोमुरावेली रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी गयी है
- तेलंगाना इंटरनेट को बुनियादी अधिकार बनाने के लिए AI हब
- स्थापित करेगा
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने विदेश में छात्रों के लिए हेल्प डेस्क लांच की है
- तेलंगाना सरकार द्वारा प्रजा पालन कार्यक्रम शुरू किया गया
Q. हाल ही में कहाँ चांदीपुरा वायरस तेजी से फैल रहा है?
a. कर्नाटक
b. गुजरात
c. आंध्र प्रदेश
d. उत्तर प्रदेश
Ans. B
- भारत ओलंपिक अनुसंधान केंद्र’ का उद्घाटन गांधीनगर में किया गया है
- गुजरात ने अधिकतम पवन ऊर्जा स्थापित क्षमता के लिए पुरस्कार जीता है
- गुजरात में स्थित स्मृतिवन स्मारक संग्रहालय को UNESCO के प्रिक्स पुरस्कार के लिए चुना गया है
- गुजरात सरकार ने शिखा रिफॉर्म ऑनलाइन शिक्षण मंच लांच किया है राजकोट स्टेडियम का नाम निरंजन शाह के नाम पर रखा जाएगा
Q. हाल ही में भारत और किस देश ने पाम ऑयल के क्षेत्र में सहयोग बढाने का फैसला किया है ?
a. न्यूजीलैंड
b. पेरू
c. मलेशिया
d.सिंगापुर
Ans. C
Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने कहाँ ‘सामाजिक आधिकारिता शिविर’ का उद्घाटन किया है ?
a. नागपुर
b. भोपाल
c. बदायूं
d.शामली
Ans. C
Q. हाल ही में विश्व की 10 सबसे बड़ी कोयला खदानों में कितनी भारतीय खदाने शामिल हुयीं हैं ?
a. 01
b. 02
c. 06
d. 08
Ans. B
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 22 July 2024 Daily Current Affairs in Hindi Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website