Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

21 July Current Affairs Quiz in hindi : टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

5/5 - (1 vote)

21 July Current Affairs Quiz in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |

21 July Current Affairs Quiz in hindi
21 July Current Affairs Quiz in hindi

यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |

21 July Current Affairs Quiz in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

0%
9

21 July Current Affairs Quiz in hindi

Q. हाल ही में नेल्सन मंडेला दिवस कब मनाया गया है ?

Q. हाल ही में CSIR चीफ को 02 साल का एक्सटेंशन मिला है उनका नाम क्या है ?

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना शुरू की है ?

Q. हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?

Q. हाल ही में ने वित्त वर्ष 2025 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

Q. हाल ही में भारत की पहली राष्ट्रीय नार्कोटिक्स हेल्पलाइन ‘MANAS’ का शुभारंभ किसने किया है ?

Q. हाल ही में किसने सौरमंडल के बाहर 06 नए ग्रहों की खोज करके इतिहास रचा है ?

Q. हाल ही में कौन नागर विमानन पर एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा ?

Q. हाल ही में किस देश ने 35 यूरोपीय देशों के लिए वीजा मुक्त नीति लागू की है?

Q. हाल ही में विदेशमंत्री एस जयशंकर ने विदेश में स्थित पहले 'जन औषधि केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया है ?

Q. हाल ही में ICC द्वारा जारी पुरुषों की टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहे हैं ?

Q. हाल ही में विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2024 में किस भारतीय ने कांस्य पदक जीता है ?

Q. हाल ही में किस देश के खिलाड़ी ओलिवियर गिरौड ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया है ?

Q. हाल ही में CSK ने कहाँ सुपर किंग्स अकादमी लांच की है ?

Q. हाल ही में महिला एशिया कप T20 टूर्नामेंट कहाँ शुरू हुआ है ?

Your score is

The average score is 61%

0%

21 July Current Affairs Quiz in Hindi | टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Current Affairs Questions Online test in Hindi

Q. हाल ही में नेल्सन मंडेला दिवस कब मनाया गया है ?

a. 16 जुलाई

b. 18 जुलाई

c. 17 जुलाई

d. 19 जुलाई

Ans. B

हर साल 18 जुलाई को, दुनिया नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए एकजुट होती है, जो इतिहास के सबसे प्रेरक व्यक्तित्वों में से एक के जीवन और स्थायी विरासत का सम्मान करता है। यह दिन न केवल एक स्मरणोत्सव के रूप में कार्य करता है, बल्कि दुनिया भर के व्यक्तियों और समुदायों को मंडेला की सेवा और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पण की भावना को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक वैश्विक आह्वान के रूप में कार्य करता है

Q. हाल ही में CSIR चीफ को 02 साल का एक्सटेंशन मिला है उनका नाम क्या है ?

a.आलिया नीलम
b. एन कलईसेलवी
c. श्रुति हसन
d. मानवी मधु कश्यप

Ans. B

  • Paytm पेमेंट बैंक ने अरुण बंसल को अपने नए CEO के रूप में नियुक्त किया है
  • IPS राजीव कुमार को पश्चिम बंगाल का फिरसे DGP नियुक्त किया गया है
  • विक्रम मिस्री ने विदेश सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है
  • IPS डॉ जितेन्द्र को तेलंगान का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है
  • न्यूज़ चैनल्स की सबसे बड़ी संस्था NBDA के अध्यक्ष रजत शर्मा बने हैं
  • शंकर नारायण ने सेना अस्पताल (रिसर्च एंड रेफरल) की कमान संभाली है
  • मानवी मधु कश्यप बिहार में सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त होने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं
  • आलिया नीलम ने पाकिस्तान की पहली महिला जज के रूप में शपथ ली है

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना शुरू की है ?

a. मध्य प्रदेश

b.हरियाणा

c. महाराष्ट्र

d.उत्तर प्रदेश

Ans. C

  • महाराष्ट्र सरकार ने शहरी क्षेत्रों में नक्सलवाद पर अंकुश लगाने के लिए विधेयक पेश किया है
  • महाराष्ट्र सरकार ने EWS और OBC लड़कियों के लिए मुफ्त उच्च शिक्षा की घोषणा की है
  • महाराष्ट्र सरकार ने ‘मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहिन’ योजना की घोषणा की है
  • ‘सुजाता सौनिक’ ने महाराष्ट्र की नई मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है
  • महाराष्ट्र के राज्यपाल ने ‘गेटवे टू द सी: हिस्टोरिक पोट्र्ट्स एंड डॉक्स ऑफ़ मुंबई रीजन’ नामक पुस्तक का अनावरण किया है
  • प्रवासियों के लिए भारत का सबसे महंगा शहर मुंबई बना है
  • महाराष्ट्र के किसान सिद्धेश साकोरे को UN एजेंसी ने भूमि नायक नामित किया है

Q. हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?

a. रूस
b. अर्जेंटीना
c. इटली
d.अमेरिका

Ans. B

Q. हाल ही में ने वित्त वर्ष 2025 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

a. 6.8%
b. 4.3%
c. 07%
d. 8.3

Ans. C

Q. हाल ही में भारत की पहली राष्ट्रीय नार्कोटिक्स हेल्पलाइन ‘MANAS’ का शुभारंभ किसने किया है ?

a. ओम बिरला
b. द्रौपदी मुर्मू
c. अमित शाह
d. संजीव कुमार

Ans. C

मानस हेल्पलाइन (1933) का का मकसद नागरिकों को ड्रग से संबंधित मामलों की गुमनाम रूप से रिपोर्ट करने और मुख्या कित और पुनर्वास पर सलाह लेने के लिए एक मंच कराना है. इसे सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए एक वेब पोर्टल, मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है.

Q. हाल ही में किसने सौरमंडल के बाहर 06 नए ग्रहों की खोज करके इतिहास रचा है ?

a. स्टार्लिंक
b. NASA
c. JAXA
d. ISRO

Ans. B

Q. हाल ही में कौन नागर विमानन पर एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा ?

a.बगलदेश
b. भारत
c. श्रीलंका
d. पाकिस्तान

Ans. B

  • भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स का खिताब जीता है
  • सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर नरेंद्र मोदी बने हैं
  • भारतीय महिला पायलट भावना कंठ ने पिच ब्लैक सैन्य अभ्यास में भाग लेकर इतिहास रच दिया है
  • दूसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन भारत में आयोजित किया जाएगा
  • UN की रिपोर्ट के अनुसार भारत की जनसंख्या अगले 38 वर्षों में घटने लगेगी
  • भारत अपने संपूर्ण जीव जंतुओ की सूची तैयार करने वाला पहला देश बना है
  • FATF ने भारत को अनुवर्ती श्रेणी में रखा है
  • भारत दुनियां का तीसरा सबसे बड़ा एयरलाइन मार्केट बना है

Q. हाल ही में किस देश ने 35 यूरोपीय देशों के लिए वीजा मुक्त नीति लागू की है?

a. इटली
b. बेलारूस
c. सिंगापुर
d. कनाडा

Ans. B

Q. हाल ही में विदेशमंत्री एस जयशंकर ने विदेश में स्थित पहले ‘जन औषधि केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया है ?

a. ऑस्ट्रेलिया
b. UAE
c. मॉरिशस
d. मालदीव

Ans. C

Q. हाल ही में ICC द्वारा जारी पुरुषों की टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहे हैं ?

a. ट्रेविस हेड
b. केन विलियमसन
c. रोहित शर्मा
d. विराट कोहली

Ans. A

Q. हाल ही में विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2024 में किस भारतीय ने कांस्य पदक जीता है ?

a. अमित गोयल
b. शौर्य बावा
c. राजीव कुमार
d. विक्रम मिस्त्री

Ans. B

भारत के शौर्य बावा ने ह्यूस्टन, टेक्सास में विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीता. यह विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में किसी भारतीय पुरुष स्क्वैश खिलाड़ी द्वारा हासिल किया गया केवल दूसरा पदक है. एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कुश कुमार 2014 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले आखिरी भारतीय थे

Q. हाल ही में किस देश के खिलाड़ी ओलिवियर गिरौड ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया है ?

a. पेरू
b. ब्राजील
c. फ्रांस
d. अर्जेंटीना

Ans. C

Q. हाल ही में CSK ने कहाँ सुपर किंग्स अकादमी लांच की है ?

a. चेन्नई
b. बारबाडोस
C. सिडनी
d. बेकिंग

Ans. C

ज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (टीएचएसटीआई), फरीदाबाद में एशिया की पहली स्वास्थ्य अनुसंधान-संबंधी “प्री-क्लिनिकल नेटवर्क सुविधा” का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह सुविधा दुनिया भर में ऐसी 9वीं नेटवर्क प्रयोगशाला और पूरे एशिया में ऐसी पहली प्रयोगशाला होगी.

Q. हाल ही में महिला एशिया कप T20 टूर्नामेंट कहाँ शुरू हुआ है ?

a. सिंगापुर
b. श्रीलंका
c. अफगानिस्तान
d. भूटान

Ans. B

  • वार्षिक कतारगामा इसाला उत्सव श्रीलंका में मनाया जा रहा है
  • ‘सनथ जयसूर्या’ श्रीलंका की क्रिकेट टीम के कोच बने हैं
  • श्रीलंका में भारतीय आवास परियोजना के अंतर्गत 1300 घरों के निर्माण का औपचारिक शुभारंभ हुआ है
  • वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर पथुम निसांका बने हैं
  • श्रीलंका और मॉरीशस ने UPI सर्विस को वर्चुअली लांच किया है
  • भारत श्रीलंका के पर्यटन स्रोत के रूप में शीर्ष पर रहा है
  • नए भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने श्री लंका में पदभार ग्रहण किया है
  • भारतीय सशस्त्र बालों को श्रीलंका में ‘गोल्डन ऑउल’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 21 July 2024 Daily Current Affairs in Hindi  Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.

Leave a Comment