19 Agust Current Affairs in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |
यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |
19 Agust Current Affairs in Hindi Quiz
19 Agust Current Affairs in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी
Q. हाल ही में राष्ट्रीय स्वतंत्र श्रमिक दिवस कब मनाया गया
A 14 August
B 15 August
C 16 August
D 18 August
Ans C
हर साल 16 अगस्त को अमेरिका में राष्ट्रीय स्वतंत्र श्रमिक दिवस मनाया जाता है
यह दिन उन लोगों को समर्पित है जो स्वतंत्र रूप से काम करते हैं और अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
Q. हाल ही में भारत में कितने नए रामसर साइट्स की घोषणा की गई है
A 3
B 5
C 6
D 8
Ans A
भारत में रामसर साइट्स की संख्या बढ़कर 85 हो गई है
तमिलनाडु में नंजरायन पक्षी अभ्यारण और काजुवेली पक्षी अभ्यारण और मध्य प्रदेश के तवा जलासय को इस लिस्ट में जोड़ा गया
Q. हाल ही में भारत और किस देश ने जल प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने के लिए समझौता किया है
A इजराईल
B श्री लंका
C चीन
D भूटान
Ans A
इजरायल की संसद ने UNRWA को आतंकवादी संगठन घोषित किया है
UN ने इसराइल को ब्लैक लिस्ट किया है
Q. हाल ही में पैतोंगटार्न शिनवात्रा किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है
A मिस्त्र
B रूस
C थाईलैंड
D सिंगापुर
Ans C
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने कामकाजी महिलाओं के लिए एक दिन की मासिक धर्म छुट्टी की शुरुआत की है
A उत्तरप्रदेश
B ओडिसा
C मिजोरम
D अरुणाचल
Ans B
सुरमा पाढ़ी उड़ीसा की विधानसभा की दूसरी महिला अध्यक्ष बनी है
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उड़ीसा के संबलपुर में भारत के पहले स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन किया है
Q. हाल ही में कौन येस बैंक में रिटेल हेड के रूप में शामिल हुए हैं
A राघव जी
B टी मित्तल
C शेखर सुमन
D सुमित बाली
Ans D
सुधांशु शुक्ला ISS के लिए प्राइम एस्ट्रोनॉट चुने गए हैं
चंद्रलाल दास ने इस्पात मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव का पदभार संभाला है
Q. हाल ही में उत्तर भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना कहां शुरू हुई है
A जयपुर
B कैथल
C ग्वालियर
D ओमकारेश्वर
Ans D
Q. हाल ही में भारत और किस देश ने समुद्री सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की है
A वियतनाम
B नेपाल
C चीन
D पेरू
Ans A
Q. हाल ही में आर न अग्रवाल का निधन हुआ है वह कौन थे
A अभिनेता
B एयरोस्पेस इंजिनियर
C लेखक
D खिलाड़ी
Ans B
Q. हाल ही में किसने किसान से संवाद के लिए किसान की बात रेडियो कार्यक्रम लॉन्च किया है
A नरेंद्र मोदी
B अमित शाह
C शिवराज सिंह चौहान
D राजपाल यादव
Ans C
Q. हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री साल्सेंग मराक का निधन हुआ है
A मेघालय
B मिजोरम
C नागालैंड
D असम
Ans A
केवाफिश की नई प्रजाति की खोज मेघालय में हुई है
मेघालय सरकार ने एक सरकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म हेलो मेघालय लॉन्च किया है
मेघालय की लाकाडोंग हल्दी को GI टैग मिला है
Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच 2+2 बैठक नई दिल्ली में आयोजित होगी
A चीन
B वियतनाम
C अमेरिका
D जापान
Ans D
जापान के वैज्ञानिकों ने जीवित त्वचा के साथ रोबोट का चेहरा विकसित किया है
जापान में उन्नत होलोग्राफी युक्त नए बैंक नोट जारी किए हैं
भारत और जापान के बीच कोडशेयर समझौता हुआ है
Q. हाल ही में छठी भारत-ऑस्ट्रेलिया समुद्री वार्ता कहां आयोजित हुई है
A केनबरा
B मुंबई
C न्यू दिल्ली
D भुवनेश्वर
Ans A
ऑस्ट्रेलिया के डेकिन विश्वविद्यालय ने गुजरात की गिफ्ट सिटी में अपना कैंपस से स्थापित किया
ऑस्ट्रेलिया में नया वर्क लाइफ बैलेंस बिल लाया गया है
सातवें हिंद महासागर सम्मेलन का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया गया
Q. हाल ही में 70 वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में किसने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है
A ऋषभ शेट्टी
B राहुल नवीन
C शाहरुख खान
D आमिर खान
Ans A
ऋषभ शेट्टी ने कन्नड़ फिल्म कांतारा में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता
हरियाणवी फिल्म फौजा को गैर फीचर फिल्म श्रेडी में सर्वश्रेष्ठ जीत का पुरस्कार मिला है
अरिजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक का पुरस्कार मिला है
Q. हाल ही में किस एनएचपीसी लिमिटेड का कमांडर नियुक्त किया गया है
A नरेंद्र मोदी
B राजकुमार चौधरी
C प्रमोद तिवारी
D केशव प्रसाद
Ans B
Q. हाल ही में किस देश के उपराष्ट्रपति मोहम्मद जवाद जरीफ ने इस्तीफा दिया है
A ईरान
B नेपाल
C इराक
D इराल
Ans A
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 19 Agust 2024 Daily Current Affairs in Hindi Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website