Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

13 July Current Affairs Quiz in hindi : टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

1/5 - (1 vote)

13 July Current Affairs Quiz in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |

13 July Current Affairs Quiz in hindi
13 July Current Affairs Quiz in hindi

यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |

13 July Current Affairs Quiz in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

0%
0

13 July Current Affairs Quiz in hindi

Q. हाल ही में 'राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस' कब मनाया गया है ?

Q. हाल ही में भारत और UAE के बीच रक्षा सहयोग समिति की बैठक कहाँ संपन्न हुयी है ?

Q. हाल ही में 16वें वित्त आयोग ने एक सलाहकार परिषद का गठन किया है, इसका संयोजक कौन है ?

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने वर्ष 2030 तक व्यापार को 100 अरब डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है ?

Q. हाल ही में UNESCO ने कितने नए बायोस्फीयर रिजर्व नामित किए हैं ?

Q. हाल ही में BSF ने कहाँ 'ग्रो विद द ट्रीज' वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया है ?

Q. हाल ही में दूसरी BIMSTEC विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ होगी ?

Q. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार छात्रों को 150 किमी तक बस पास की सुविधा देगी ?

Q. हाल ही में चर्चा में रहा वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?

Q. हाल ही में किसे क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है ?

Q. हाल ही में सड़क सुरक्षा कार्य योजना बनाने वाला पहला राज्य कौनसा बना हैं ?

Q. हाल ही में राम बुक्सानी का निधन हुआ है वे कौन थे ?

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने EWS और OBC लड़कियों के लिए मुफ्त उच्च शिक्षा की घोषणा की है ?

Q. हाल ही में कौनसा IIT हिंदी और अंग्रेजी में B.Tech की पेशकस करेगा ?

Q. हाल ही में कौन BRICS संसदीय मंच में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे ?

Your score is

The average score is 0%

0%

13 July Current Affairs Quiz in Hindi | टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Current Affairs Questions Online test in Hindi

Q. हाल ही में ‘राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस’ कब मनाया गया है ?

a. 08 जुलाई
b. 10 जुलाई
c. 09 जुलाई
d. 12 जुलाई

Ans. B

01 July- CA दिवस, GST दिवस, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस
02 July- विश्व खेल पत्रकार दिवस
03 July- अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस
04 July- अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस
06 July- विश्व जोनोसिस दिवस
07 July- विश्व किस्वाहिली भाषा दिवस

Q. हाल ही में भारत और UAE के बीच रक्षा सहयोग समिति की बैठक कहाँ संपन्न हुयी है ?

a. बीजिंग
b. अबुधाबी
c. मॉस्को
d. न्यूयॉर्क

Ans. B

  • भारत और UAE ने नौसेना प्रशिक्षण सहयोग बढ़ाया है
  • भारत और UAE ने स्थानीय मुद्रा निपटान प्रणाली शुरू की है
  • भारतीय लोक और जनजातीय कला प्रदर्शनी हुनर’ की शुरुआत दुबई में हुयी है
  • दुबई दुनियां की पहली एयर टैक्सी सेवा शुरू करेगा
  • UAE ने आनंद कुमार रको गोल्डन वीजा दिया है
  • EXAM भारत सरकार UAE में ‘भारत पार्क’ बनाने की योजना बना रही है
  • भारत और UAE के बीच डेजर्ट साइक्लोन 2024 सैन्य अभ्यास राजस्थान के थार में आयोजित किया गया

Q. हाल ही में 16वें वित्त आयोग ने एक सलाहकार परिषद का गठन किया है, इसका संयोजक कौन है ?

a. दिनेश मोहनिया
b. आलोक राठी
c. डॉ पूनम गुप्ता
d. अमित गोयल

Ans. C

सोलहवें वित्त आयोग ने हाल ही में एक सलाहकार परिषद का गठन किया है. समिति में डॉ. डी. के. श्रीवास्तव, नीलकंठ मिश्र, डॉ. पूनम गुप्ता, प्रांजुल भंडारी और राहुल बाजोरिया शामिल है. वहीं डॉ. पूनम गुप्ता को सलाहकार परिषद का संयोजक बनाया गया है.

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने वर्ष 2030 तक व्यापार को 100 अरब डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है ?

a. भूटान
b. रूस
c. इंडोनेशिया
d. जापान

Ans. B

मॉस्को में पीएम नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से नवाजा। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद उन्हें सम्मानित किया। ये सम्मान सबसे बेहतर काम करने वाले नागरिक या फिर सेना से जुड़े लोगों को दिया जाता है।

Q. हाल ही में UNESCO ने कितने नए बायोस्फीयर रिजर्व नामित किए हैं ?

a. 09
b. 13
c. 11
d. 15

Ans. C

Q. हाल ही में BSF ने कहाँ ‘ग्रो विद द ट्रीज’ वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया है ?

a. जबलपुर
b. बंगलौर
c. श्रीनगर
d. वाराणसी

Ans. C

Q. हाल ही में दूसरी BIMSTEC विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ होगी ?

a. ढाका
b. नई दिल्ली
c. जकार्ता
d. स्वीडन

Ans. B

Q. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार छात्रों को 150 किमी तक बस पास की सुविधा देगी ?

a. असम
b. हरियाणा
c. केरल
d. पश्चिम बंगाल

Ans. B

हरियाणा सरकार ने छात्रों को तोहफा दिया है। छात्रों के लिए अब 150 किमी तक बस पास जारी किए जाएंगे। परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बताया कि राज्य में स्थित ऐसे स्कूल-कॉलेज और संस्थानों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को रियायती बस पास जारी किए जाएंगे। इससे पहले तक छात्रों के लिए केवल 60 किमी दूरी तक के पास जारी किए जाते थे।

Q. हाल ही में चर्चा में रहा वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?

a. असम
b. मध्य प्रदेश
c. आंध्र प्रदेश
d. गुजरात

Ans. B

मध्य प्रदेश सरकार ने बाघों के कथित अवैध शिकार और नव स्थापित वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में अनियमितताओं की जांच शुरू कर दी है. यह मध्य प्रदेश के सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिलों में फैला हुआ है. यह मध्य प्रदेश का सातवां बाघ अभयारण्य है.

Q. हाल ही में किसे क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है ?

a संजीव जैन
b. आरती भदौरिया
c. डॉ सौम्या स्वामीनाथन
d. मेघना अहलावत

Ans. C

  • IAS मनोज कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव बने हैं
  • ‘सुजाता सौनिक’ ने महाराष्ट्र की नई मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है
  • रवि अग्रवाल ‘CBDT’ के नए अध्यक्ष बने हैं
  • अक्ष मोहित कंबोज इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष नियुक्त हुयी हैं
  • NATO के अगले महासचिव के रूप में मार्क रूट को नियुक्त किया गया है
  • भारत के नए गोल्फ प्रमुख कपिल देव बने हैं
  • साइमन माक को भारत के पहले AI विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त किया गया है

Q. हाल ही में सड़क सुरक्षा कार्य योजना बनाने वाला पहला राज्य कौनसा बना हैं ?

a. राजस्थान
b. महाराष्ट्र
c.बिहार
d. पश्चिम बंगाल

Ans. A

  • राजस्थान में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का शुभारंभ हुआ है
  • राजस्थान में ‘लौह अयस्क’ के विशाल भंडार पाए गये हैं
  • राजस्थान के मुख्य सचिव के रूप में सुधांश पंत को नियुक्त किया गया
  • ‘राजस्थान DGP’ का अतरिक्त कार्यभार उत्कल रंजन ने संभाला है
  • ईस्टर्न राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट’ पर राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच सहमति हुयी है
  • लोक कलाओं को समर्पित ।। दिवसीय लोकरंग महोत्सव जयपुर में आयोजित होगा
  • भारत का पहला वेटलैंड शहर उदयपुर बनेगा

Q. हाल ही में राम बुक्सानी का निधन हुआ है वे कौन थे ?

a. फुटबॉलर
b. उद्योगपति
c. लेखक
d. अभिनेता

Ans. B

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने EWS और OBC लड़कियों के लिए मुफ्त उच्च शिक्षा की घोषणा की है ?

a. पंजाब
b. हिमाचल प्रदेश
c. महाराष्ट्र
d. जम्मू कश्मीर

Ans. C

  • महाराष्ट्र सरकार ने ‘मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहिन’ योजना की घोषणा की है
  • ‘सुजाता सौनिक’ ने महाराष्ट्र की नई मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है
  • महाराष्ट्र के राज्यपाल ने ‘गेटवे टू द सीः हिस्टोरिक पोट्र्ट्स एंड डॉक्स ऑफ़ मुंबई रीजन’ नामक पुस्तक का अनावरण किया है
  • प्रवासियों के लिए भारत का सबसे महंगा शहर मुंबई बना है
  • AM महाराष्ट्र के किसान सिद्धेश साकोरे को UN एजेंसी ने भूमि नायक नामित किया है

Q. हाल ही में कौनसा IIT हिंदी और अंग्रेजी में B.Tech की पेशकस करेगा ?

a. IIT गुवाहाटी
b. IIT मुंबई
c. IIT जोधपुर
d. IIT कानपुर

Ans. C

Q. हाल ही में कौन BRICS संसदीय मंच में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे ?

a. राजनाथ सिंह
b. ओम बिरला
c. द्रौपदी मुर्मू
d. चिराग पासवान

Ans. B

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 13 July 2024 Daily Current Affairs in Hindi  Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.

Leave a Comment