Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

12 Agust Current Affairs in hindi: टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

5/5 - (1 vote)

12 Agust Current Affairs in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |

12 Agust Current Affairs in hindi
12 Agust Current Affairs in hindi

यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |

12 Agust Current Affairs in Hindi Quiz

0%
0

12 Agust Current Affairs in hindi

Q. हाल ही में 'नागासाकी दिवस' कब मनाया गया है ?

Q. हाल ही में SEBI ने किसे MCX के MD & CEO के रूप में मंजूरी दी है ?

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पांच लाख रोजगार अवसर पैदा करने के लिए लॉजिस्टिक नीति को मंजूरी दी है ?

Q. हाल ही में किस IIT ने वास्तविक समय में लोकेशन ट्रैकिंग के लिए ई-जूते बनाए हैं ?

Q. हाल ही में किस एयरपोर्ट पर 'पंजाब सहायता केंद्र' खोला गया है ?

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत के तीसरे सबसे बड़े बाघ अभ्यारण्य को मंजूरी दी है ?

Q. हाल ही में किसने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के महानिदेशक का पदभार संभाला है?

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने अपना विदेश कार्यालय परामर्श आयोजित किया है?

Q. हाल ही में IOA ने पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह के लिए भारतीय दल में किसे चुना है ?

Q. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस देश में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन को संबोधित किया है ?

Q. हाल ही में त्सुंग दाओ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'उपस्थिति' पोर्टल लांच किया है ?

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियों के लिए 'दो बच्चों' की नीति समाप्त कर दी है?

Q. हाल ही में कौन DBS ग्रुप की पहली महिला CEO नियुक्त हुयीं हैं ?

Q. हाल ही में किसने पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली है ?

Your score is

The average score is 0%

0%

12 Agust Current Affairs in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

Q. हाल ही में ‘नागासाकी दिवस’ कब मनाया गया है ?

a. 07 अगस्त

b. 09 अगस्त

c. 08 अगस्त

d. 10 अगस्त

Ans. B

विश्व भर में 9 अगस्त को नागासाकी दिवस (Nagasaki Day 2024) के रूप में मनाया जाता है। यह दिन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुए एक भयानक परमाणु हमले की याद दिलाता है, जिसने मानवता को सदैव के लिए बदल दिया। यह दिन परमाणु युद्ध की भयावहता और विश्व स्तर पर शांति और निरस्त्रीकरण को बढ़ावा देने के महत्व की याद दिलाता है।

August 2024 Important Days

01 Aug- राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस, World Lung Cancer Day

02 Aug- दादरा एवं नगर हवेली मुक्ति दिवस

03 Aug- भारतीय अंगदान दिवस 04 Aug- अमेरिकी तट रक्षक दिवस

05 Aug- अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट दिवस

06 Aug- हिरोशिमा दिवस

07 Aug- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस

Q. हाल ही में SEBI ने किसे MCX के MD & CEO के रूप में मंजूरी दी है ?

a. प्रवीणा राय
b.प्रीति सूदन
c. मनोज सोनी
d. साई अशोक

Ans. A

मुक्केबाजी में भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक रेफरी कबीलन साई अशोक बने हैं

संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद का अध्यक्ष बॉब राय को चुना गया

डॉ प्रिंसन जॉर्ज ICAR-CMFRI (Indian Council of Agricultural Research Central Marine fisheries Research institute) के निदेशक नियुक्त हुए हैं

जेनेट यांग दुबारा AMPAS (एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज) की अध्यक्ष बनीं हैं

शुभांशु शुक्ला ISS के लिए प्राइम एस्ट्रोनॉट चुने गये हैं

UPSC की नई चेयरमैन प्रीति सूदन बनीं हैं

चन्द्र लाल दास ने इस्पात मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव का पदभार संभाला है

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पांच लाख रोजगार अवसर पैदा करने के लिए लॉजिस्टिक नीति को मंजूरी दी है ?

a. गुजरात
b. पश्चिम बंगाल
c. महाराष्ट्र
d. उत्तर प्रदेश

Ans. C

छत्रपति शिवाजी महाराज का हथियार ‘बाघ नख’ लंदन से मुंबई लाया गया है

महाराष्ट्र सरकार ने ‘मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना’ शुरू की है

महारेरा के अध्यक्ष के रूप में मनोज सीनिक को नियुक्त किया गया है

महाराष्ट्र सरकार ने ‘लड़का भाऊ’ योजना शुरू की है इसमें 12वीं पास नौकरी चाहने वालों को 6,000 रुपये,

डिप्लोमा धारकों को 8,000 और स्नातक डिग्री वालों को 10,000 रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे।

महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों के पास उच्च कैफीन वाले ऊर्जा पेय की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है

महाराष्ट्र सरकार ने शहरी क्षेत्रों में नक्सलवाद पर अंकुश लगाने के लिए विधेयक पेश किया

Q. हाल ही में किस IIT ने वास्तविक समय में लोकेशन ट्रैकिंग के लिए ई-जूते बनाए हैं ?

a. IIM अहमदाबाद
b. IIT गुवाहाटी
c. IIT मुंबई
d. IIT इंदौर

Ans. D

IIT जोधपुर हिंदी और अंग्रेजी में B.Tech की पेशकस करेगा

IISc बेंगलुरु के वैज्ञानिकों ने तपेदिक अनुसन्धान के लिए 3D फेफड़े का मॉडल विकसित किया है

IIT दिल्ली के छात्र कलश गुप्ता ने विश्व की सबसे बड़ी कोडिंग प्रतियोगिता जीती है

उत्तर प्रदेश सरकार ने बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए ।।। रूडकी के साथ समझौता करने का फैसला किया

IIT गुवाहाटी ने उन्नत स्वास्थ्य देखभाल के लिए ‘SWASTHA’ परियोजना का उद्घाटन किया है

भारतीय नौसेना ने IIT कानपुर के साथ नवाचार और अनुसंधान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं

IIT रोपड़ के शोधकर्ताओं ने सतलज में एक दुर्लभ धातु टैटलम की खोज की

KVIC ने IIT दिल्ली में नए खादी इंडिया आउटलेट का उद्घाटन किया

Q. हाल ही में किस एयरपोर्ट पर ‘पंजाब सहायता केंद्र’ खोला गया है ?

a. लखनऊ एयरपोर्ट
b. कोलकाता एयरपोर्ट
c. दिल्ली एयरपोर्ट
d. गुवाहाटी एयरपोर्ट

Ans. C

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत के तीसरे सबसे बड़े बाघ अभ्यारण्य को मंजूरी दी है ?

a. छत्तीसगढ़
b. हिमाचल प्रदेश
c.मध्य प्रदेश
d. हिमाचल प्रदेश

Ans. A

छत्तीसगढ़ का गुरुघासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व देश का

तीसरा बड़ा टाइगर रिजर्व होगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुघासीदास – तमोर पिंगला को टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित कर लिया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में टाइगर रिजर्व की संख्या चार हो गई है।

Q. हाल ही में किसने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के महानिदेशक का पदभार संभाला है?

a. विकास लेखरा
b. उत्तम दुबे
c. अनुपम कपूर
d. सतीश झा

Ans. C

संजय शुक्ला ने राष्ट्रीय आवास बैंक के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला है

सतीश झा को ‘ईस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड’ का CMD नियुक्त किया गया है

विकास लखेरा ने ‘असम राइफल्स’ के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है

सेना की चिकित्सा सेवा की पहली महिला DG साधना सक्सेना बनीं हैं

मनोज मित्तल को SIDBI का CMD नियुक्त किया गया है

चोलामंडल इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस’ का MD रवींद्र कुमार को नियुक्त किया गया है

FIDE इंडिया जोन के अध्यक्ष संजय कपूर चुने गये हैं

शेखर कपूर को ‘IFFI’ महोत्सव निदेशक नियुक्त किया गया है

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने अपना विदेश कार्यालय परामर्श आयोजित किया है?

a. कनाडा
b. जाम्बिया
c. जापान
d. ऑस्ट्रेलिया

Ans. B

Q. हाल ही में IOA ने पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह के लिए भारतीय दल में किसे चुना है ?

a. पारुल चौधरी
b.विनेश फोगाट
c. पीआर श्रीजेश
d. हरमनप्रीत सिंह

Ans. C

Q. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस देश में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन को संबोधित किया है ?

a. ऑस्ट्रेलिया
b. न्यूजीलैंड
c. इटली
d. अमेरिका

Ans. B

Q. हाल ही में त्सुंग दाओ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

a. गायक
b. फुटबॉलर
c. वैज्ञानिक
d. समाज सेवी

Ans. C

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘उपस्थिति’ पोर्टल लांच किया है ?

a. छत्तीसगढ़
b.गोवा
c. पश्चिम बंगाल
d. जम्मू कश्मीर

Ans. A

हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के तहत उपस्थिति पोर्टल (Upasthiti Portal) लांच किया है. इस पहल का उद्देश्य डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों सहित सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की दैनिक उपस्थिति को सटीक रूप से ट्रैक करना है.

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियों के लिए ‘दो बच्चों’ की नीति समाप्त कर दी है?

a. राजस्थान
b. आंध्र प्रदेश
c. बिहार
d. गुजरात

Ans. B

आंध्र प्रदेश को सर्वाधिक अंगदान के कारण ‘जीवनदान पुरस्कार’ मिला है

आंध्र प्रदेश में ‘एनटीआर भरोसा पेंशन स्कीम’ लांच की गयी

अय्यना पत्रुड्डू चिंताकयाला आंध्र प्रदेश की विधानसभा के अध्यक्ष बने

आंध्र प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए edx के साथ साझेदारी की है

नौसेना अभ्यास मिलन का 12वां संस्करण विशाखापट्टनम में आयोजित किया गया

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढाकर 3000 रुपये किया है

कृषि विपणन सुधारों में आंध्र प्रदेश शीर्ष पर रहा है

Q. हाल ही में कौन DBS ग्रुप की पहली महिला CEO नियुक्त हुयीं हैं ?

a. दिनेश उत्कल
b. तंग सी जो
c. टैन सु शान
d. आर श्रीजेश

Ans. C

Q. हाल ही में किसने पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली है ?

a. मोहन नायडू

b. के. कैलाशनाथन

c. आचार्य संजीव विष्णु

d. मोहम्मद आमिर

Ans. B

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 12 Agust 2024 Daily Current Affairs in Hindi  Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.

Subham Kumar

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment